ताज महल [ उत्तर प्रदेश ]

Tripoto
12th Sep 2020
Photo of ताज महल [ उत्तर प्रदेश ] by नवल किशौर चौला
Day 1

             ताजमहल : उत्तर प्रदेश

                   [ 25 -11 -2017 ]

ताजमहल दुसरी बार देखने का मौका मुझे मेरे मित्र सुनील कि वजह से मिला। क्योंकि उनकी शादी उत्तर प्रदेश के शहर आगरा में थी।और ताजमहल भी आगरा में ही है। 24-11-2017 को सुनील जी कि शादी थी।और उसके अगले दिन हम ताजमहल देखने गए।हम तकरीबन सुबह  7-30 बजे ताजमहल पहुंचे। ओटो से उतरते ही हम चल दिए।  ताजमहल की तरफ
टिकट खिड़की से चार टिकट ली। मेरे भाई कुलदीप मेरा भतीजा रवि कुमार और हमारे मित्र दीपक जी की। हम चल दिए ताजमहल के दीदार  के लिए।

Photo of ताज महल by नवल किशौर चौला
Photo of ताज महल by नवल किशौर चौला
Photo of ताज महल by नवल किशौर चौला

ताज महल

दुनिया के सात महान आश्चर्यों में शामिल आगरा का ताजमहल देखने की हसरत लिए लाखों आगरा आते है। दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल  आगरा की पहचान है।ताजमहल को 1 9 83 में यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल के रूप में नामित किया गया था, “ ताजमहल के
को सालाना 7-8 मिलियन पर्यटक देखने आते हैं। 2007 में, इसे विश्व के नए 7 आश्चर्य (2000-2007) पहला  विजेता घोषित किया गया था।

Photo of ताज महल [ उत्तर प्रदेश ] by नवल किशौर चौला
Photo of ताज महल [ उत्तर प्रदेश ] by नवल किशौर चौला
Photo of ताज महल [ उत्तर प्रदेश ] by नवल किशौर चौला
Photo of ताज महल [ उत्तर प्रदेश ] by नवल किशौर चौला
Photo of ताज महल [ उत्तर प्रदेश ] by नवल किशौर चौला
Photo of ताज महल [ उत्तर प्रदेश ] by नवल किशौर चौला
Photo of ताज महल [ उत्तर प्रदेश ] by नवल किशौर चौला
Photo of ताज महल [ उत्तर प्रदेश ] by नवल किशौर चौला
Photo of ताज महल [ उत्तर प्रदेश ] by नवल किशौर चौला
Photo of ताज महल [ उत्तर प्रदेश ] by नवल किशौर चौला
Photo of ताज महल [ उत्तर प्रदेश ] by नवल किशौर चौला
Photo of ताज महल [ उत्तर प्रदेश ] by नवल किशौर चौला

ताजमहल का दीदार करते हुए हमें 10.00 बज गये।

आगरा को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली ट्रेनों का एक अच्छा नेटवर्क है।आगरा से कई महत्वपूर्ण शहरों में नियमित बस सेवाएं हैं। इदगाह और आईएसबीटी बस स्टैंड से दिल्ली, जयपुर, मथुरा, फतेहपुर-सीकरी आदि के लिए कई बसें चल रही हैं, यदि आप दिल्ली से आगरा आ रहे हैं।आप टैक्सी किराये पर कर सकते हैं|
आगरा हवाई मार्ग से भी जुड़ा है नजदीक ही हवाई अड्डे है।