*धारखोरा का वाटरफॉल*
मै ब्रिजेश तिवारी गत 30 वर्ष से पत्रकारिता कर रहा हु.जंगल,पहाड,झरने मुझे आकर्षित करते है.महाराष्ट्र के अमरावती जिले मे अमरावती से 50 कि.मी दूर स्थीत परतवाडा मे 15 कि.मी दुर परतवाडा धारनी मार्ग पर अत्यंत आकर्षक तथा मनोहारी धारखोरा वाटरफॉल है.यह वाटरफॉल मध्यप्रदेश के बैतुल जिले की भैसदही तहसील के बराहनपुर इस छोटे दुर्गम आदिवासी गांव के समिप है.यहा से वाटर देखने जंगल मे ट्रेकिंग करते पैदल जाना पडता जाना पडता है.लगभग 100 मिटर ऊंचे पहाड से यह वाटर फॉल निचे गिरता है यह वॉटर फॉल का दुष्य देखने मे अत्यंत आकर्षक तो है पर ईस वाटरफॉल की सबसे बडी खासीयत यह है की यह वाटर फॉल निचे एक बडी चट्टान पर गिरता है.इरने के निचे पानी जादा गहरा नही है आसानी से वाटरफॉल के निचे पहुंचा जासकता है तथा वाटरफॉल के निचे नहाने का आनंद लिया जासकता है.यह स्थान अत्यंत रमनिय है.धारखेरा वाटर फॉल देखने के बाद परतवाडा धारनीमार्ग से लगभग 45 कि.मी दूर सेमाडोह पहुंच कर विदर्भ के प्रसिध्द मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट मे जंगल सफारी का आनंद ले सकते है.वन विभाग के सेमाडोह निर्सग संकुल मे रखने की भी बढीया व्यवस्था है पर रहने के लिये अॉन लाईन अरक्षण या अमरावती तथा परतवाडा के वन विभाग के कार्यालय से अॉफ लाईन आरक्षण करना जरुरी है क्योकि बिना अग्रिम अरक्षण के सेमाडोह मे कॉटेज नही मिलता सेमाडोह मे जंगल सफारी के बाद यहा से लगभग 25 कि.मी दुर विदर्भ के प्रसिध्द हिलस्टेशन चिखलदरा का आनंद लिया जा सकता है जहा देखने के लिये कई रमनिय स्थान है तथा रूकने के लिये कई छोटी बडी होटल ,लॉज आदी उपलब्ध है..


