Day 1
दिन 4 हल्द्वानी
नैनीताल की ठंड को अलविदा कहने के हम हल्द्वानी आ गए। यह एक दोस्त का घर था । मनीष के साथ पिछले 10 सालों से दोस्ती आखिरकार 2020 में नैनीताल ले आई । मनीष के भाई की शादी थी और हम उत्तराखंड में शादी में भी शामिल हों थे। 3 इडियट्स की तरह, हम 3 अपरिचित विवाह में परिचित हो गए। हम मुंबई से आने वाले अतिथि थे। और हमारी बहुत अच्छे से मेहमान नवाजी हुई । हमने शादी का खाना खाने बहुत ही मजे किए । और फोटोशूट करते हुए दिन खत्म हो गया।



