नाम हमारे ज़िन्दगी का वो हिस्सा हैं जो हमारी पहचान को हमारे वजूद को दर्शाता हैं। बल्कि हम ये बोल सकते हैं कि नाम से ही हमारा अस्तित्व है।नाम जैसे भी हो लोग हमें उसी से जानते हैं लेकिन नाम में कुछ अलग सा हो तो वो लोगों का ध्यान अपने ओर जल्दी खींचता है।भारत विविधताओं का देश है।ऐसे में तरह-तरह के नाम यहां बड़ी आसानी से दिख जाते हैं।आपने अपनी ज़िंदगी में ट्रेन का सफ़र तो जरूर किया होगा और कभी ना कभी तो ट्रेन की खिड़की से बाहर का नज़ारा देखने का आनंद भी जरूर लिया होगा और नज़ारा देखते देखते कभी कभी आपको कुछ स्टेशनों के कुछ अटपटे और अजीब से नाम देखें होंगे जिसे आप पढ़ के थोड़ा अचंभित हुए होंगे। तो खबराए नहीं वो अजीब नाम वाले स्टेशन बस वही नहीं हैं जिसे आपने देखा भारत में ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं, जिनके नाम बहुत ही अजीब हैं और इन नामों को जानना अपने आप में काफी दिलचस्प है।इस लेख में हम भारत के कुछ ऐसे ही रेलवे स्टेशनों की जानकारी दे रहें है जिनके नाम काफी अजीब हैं ।
1.सुअर (Suar)
आपने कभी ना कभी गुस्से में आ कर किसी ना किसी को सूअर जरूर बोला होगा।अगर आज मैं आपको ये बताऊं की सूअर केवल किसी जानवर का नाम नहीं हैं तो क्या आप अचंभित हो जाओगे?मगर क्या आपको पता है कि उत्तर प्रदेश में एक जगह है जिस जगह का नाम सूअर हैं।ये स्टेशन उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में आता है। रामपुर रमपुरिया चाकू के साथ-साथ सुअर रेलवे स्टेशन के लिए भी मशहूर है।
2.बीबीनगर (Bibinagar)
ट्रेन की खड़की से अगर आपको बीबीनगर नाम का स्टेशन देख जाएं तो आप अचंभित मत होइए गा। बीबीनगर भुवनगिरी जिला, तेलंगाना में स्थित हैं।यह स्टेशन गुंटूर और सिकंदराबाद के बीच स्थित हैं।
3.भैंसा (Bhainsa)
अगर आप ताजमहल देखने आगरा जा रहे हो और ट्रेन की खड़की से आपको एक भैसा नाम का स्टेशन देखे तो आप अचंभित मत होइए गा।आगरा ताजमहल, आगरा किला और पेड़े के साथ साथ ही इस अजीब स्टेशन के लिए जिसका नाम हैं भैंसा हैं फेमस है।
4.पनौती (Panauti)
पनौती एक ऐसा शब्द जिसे आप किसी के लिए भी इस्तेमाल नहीं करना चाहेंगे और ना ही कोई चाहेगा की कोई ये शब्द उनके लिए इस्तेमाल करें पर क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के एक गांव के लोग चाहकर भी पनौती शब्द से छुटकारा नहीं पा सकते हैं।ऐसा इसलिए क्योंकि इस गांव का नाम ही 'पनौती' है।
5.बाप (Baap)
बिग बॉस में डॉली बिंद्रा ने कहां था कि बाप पे मत जाना, पर अगर किसी ने आप से ये बोला की बाप पर आ जाना तो आश्चर्य मत हो जाना आप।जी हां आप ने सही सुना आज हम आपको एक जगह का नाम बता रहे हैं जिसका नाम बाप हैं।राजस्थान में उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर डिवीजन में एक स्टेशन आता है, जिसका नाम है बाप।
6.ओढ़निया चाचा(odhniya chacha)
यह स्टेशन उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर डिवीजन में पड़ता है।तो अगर आप राजस्थान में सफ़र कर रहे हैं और ये स्टेशन आए तो अपनी आंखों पर विश्वास करिएगा की आपने इस स्टेशन का नाम सही पढ़ा है।
7.साली (Sali)
वैसे साली तो आधी घरवाली होती हैं पर अगर मैं ये बोलुं साली आधी नहीं एक पूरा गांव होती हैं तो क्या आप ये बात मानोगे?जी हां आपने सही सुना राजस्थान में एक गांव ऐसा हैं जिसका नाम साली हैं।उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर डिवीजन में स्थित इस स्टेशन का नाम साली है। यह काफी छोटा सा स्टेशन है, जहां महज दो प्लेटफॉर्म ही हैं।
8.काला बकरा (Kala Bakra)
अगर आप ट्रेन की खड़की से झाकते हुए आप किसी को ये बताते हैं की अभी आप काला बकरा पर हैं तो यकीन मनिए कोई आप पर विश्वास नहीं करेगा। पर आज हम आपको कह रहे हैं आप विश्वास कर लेना क्योंकि काला बकरा नाम की एक जगह हैं पंजाब में।ये रेलवे स्टेशन पंजाब के जालंधर में स्थित हैं।
9.बिल्ली (Billi)
बिल्ली सोनभद्र जिला, उत्तरप्रदेश में स्थित हैं।बिल्ली जंक्शन को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश से लिंक किया गया है। इसी जंक्शन से ही सीमावर्ती राज्यों के रास्ते निकलते हैं।सुनने में ये नाम थोड़ा अजीब हैं पर सच में बिल्ली नाम का एक गांव हैं।
10.नाना (Nana)
राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित एक गांव ऐसा हैं जिसका नाम नाना हैं।सुनने में थोड़ा अजीब लगा ना पर ये बात सच हैं।यह गाव उदयपुर के पास स्थित हैं तो अगर आप उदयपुर जा रहे हैं तो ट्रेन की खड़की से इस स्टेशन को देखना ना भूले।
तो अगली बार जब भी आप ट्रेन में सफर करे तो ट्रेन की खड़की से इन स्टेशन को देखना ना भूले।
पढ़ने के लिए धन्यवाद। अपने सुंदर विचारों और रचनात्मक प्रतिक्रिया को साझा करें अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो।