महिलाओं के सोलो ट्रैवल को लेकर लोग अक्सर करते हैं इन झूठी बातों पर भरोसा

Tripoto
31st May 2021
Photo of महिलाओं के सोलो ट्रैवल को लेकर लोग अक्सर करते हैं इन झूठी बातों पर भरोसा by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

लड़कियां कार नहीं चला सकती, अकेले ट्रैवल नहीं कर सकती, कोई बिजनेस शुरू नहीं कर सकती, और किसी पुरुष की मदद के बिना घर नहीं चला सकती, ये कुछ ऐसी धारणाएं हैं जो महिलाओं के बारे में बनी हुई हैं और हमारी सोसायटी में प्रचलित हैं हालांकि ये सभी झूठ हैं और समय-समय पर महिलाओं ने इन्हें तोड़ती आई हैं।
जब भी किसी लड़की के अकेले ट्रैवल करने की बात आती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में जो बात आती है, वह है सेफ्टी। हमें लगता है कि लड़कियों को अकेले तो ट्रैवल करना ही नहीं चाहिए क्योंकि उनके लिए यह खतरे से खाली नहीं है। जो महिलाएं अकेले ट्रैवल करना पसंद करती हैं, उन्हें अक्सर इन सवालों का सामना करना पड़ता है कि क्या यह सेफ है?

Photo of महिलाओं के सोलो ट्रैवल को लेकर लोग अक्सर करते हैं इन झूठी बातों पर भरोसा by Pooja Tomar Kshatrani

लेकिन आपको बता दें कि अकेले ट्रैवल करने का मतलब परेशानी को बुलावा देना बिल्कुल नहीं है। लड़कियों के सोलो ट्रैवल करने से जुड़ी ऐसी बहुत सारी रूढ़िवादी धारणाएं हैं जिन्हें वास्तव में तोड़ने की जरूरत है। ये 2021 है और इस समय में भी लोग समझते हैं कि लड़कियों को कहीं भी जाने, कोई भी जरूरी काम करने के लिए किसी मर्द की कंपनी की जरूरत होती है।

हम यहां बता रहे हैं कुछ ऐसे ही मिथक यानी झूठी बातें जो लड़कियों के सोलो ट्रैवल को लेकर प्रचलित हैं-

मिथक- अकेले जाने में खतरा है

Photo of महिलाओं के सोलो ट्रैवल को लेकर लोग अक्सर करते हैं इन झूठी बातों पर भरोसा by Pooja Tomar Kshatrani

यह एक कॉमन सलाह है जो अक्सर लोग देते हैं कि अकेले लड़की का ट्रैवल करना उनके लिए खतरा हो सकता है। इसके साथ ही, दोस्त और परिवार के लोग आपको डेली न्यूजपेपर या चैनलों में आ रही क्राइम न्यूज भी आपको सुना देते हैं। हालांकि यह बिल्कुल सेफ है और अगर आप अपने कॉमन सेंस को फॉलो करती हैं तो आपको किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

मिथक- अजनबी लोगों से बातें करना

Photo of महिलाओं के सोलो ट्रैवल को लेकर लोग अक्सर करते हैं इन झूठी बातों पर भरोसा by Pooja Tomar Kshatrani

हम सभी जानते हैं कि नए लोगों से मिलते वक्त हमें थोड़ा सावधान रहना चाहिए और ये केवल ट्रैवल करने के लिए नहीं बल्कि आपकी डे-टू-डे लाइफ पर भी अप्लाई होता है। लेकिन कई ट्रिप पर आपको ऐसे लोग मिलते हैं जो पहले अजनबी होते हैं और फिर आपके अच्छे दोस्त बन जाते हैं या वो लोग जो आपको बेहतर बनने के लिए इंस्पायर करते हैं इसलिए आप नए लोगों से मिलने से ना डरें लेकिन सावधानी बरतें।

मिथक- सेक्सुअल हैरेसमेंट जरूर होगा

Photo of महिलाओं के सोलो ट्रैवल को लेकर लोग अक्सर करते हैं इन झूठी बातों पर भरोसा by Pooja Tomar Kshatrani

यह एक सबसे आम मिथक है और सबसे मुख्य कारण भी जिसकी वजह से महिलाएं सोलो ट्रैवल से डरती हैं। आप दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी महिला से पूछें, और मैं आपसे वादा कर सकती हूं कि उसने अपने शहर में भी यौन उत्पीड़न का अनुभव किया होगा। यह कहना दुखद है कि यह महिलाओं की रोजाना की जिंदगी का हिस्सा है। इसलिए बेहतर है कि आप यह एडवाइस करें कि इससे कैसे बचा जा सकता है या मैनेज किया जा सकता है।

मिथक- महिलाएं सोलो ट्रैवल नहीं कर सकतीं

Photo of महिलाओं के सोलो ट्रैवल को लेकर लोग अक्सर करते हैं इन झूठी बातों पर भरोसा by Pooja Tomar Kshatrani

ट्रैवल करते समय महिलाओं को कुछ अलग तरह की मुश्किलों और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, यह सच है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि महिलाएं सोलो ट्रैवल नहीं कर सकती। हालांकि अगर आप अपने इन्ट्यूशन को फॉलो करती हैं तो परेशानियों से बच सकती हैं। हम जानते हैं कि महिलाओं के लिए सोलो टैवल रिस्की हो सकता है लेकिन इतना नहीं, जितना कि कहा जाता है।

मिथक- आप अकेला महसूस करेंगी

Photo of महिलाओं के सोलो ट्रैवल को लेकर लोग अक्सर करते हैं इन झूठी बातों पर भरोसा by Pooja Tomar Kshatrani

सोलो ट्रैवल को लेकर सबसे ज्यादा डर लोगों को इस बात को होता है कि कहीं वो ट्रिप पर अकेला तो महसूस नहीं करेंगे। लेकिन सच्चाई यह है कि एक साल पहले की तुलना में अब आप सफर करते हुए अधिक दोस्त बना सकते हैं। आप बहुत से ऐसे लोगों से मिलेंगे जो आपकी ज़िंदगी बदल देंगे। इसलिए चिंता की जरूरत नहीं।

मिथक- सिंगल हैं तो ही सोलो ट्रैवल करें

Photo of महिलाओं के सोलो ट्रैवल को लेकर लोग अक्सर करते हैं इन झूठी बातों पर भरोसा by Pooja Tomar Kshatrani

ऐसा अक्सर कहा जाता है कि जब आप शादी कर लेते हैं या अगर आप किसी को डेट कर रहे हैं तो आप सोलो ट्रैवल नहीं कर सकते हैं। हालांकि ऐसा नहीं है। आज के समय में महिलाएं इन मिथकों को तोड़ रही हैं और फैमिली होने के बाद भी वो सोलो ट्रैवल कर रही हैं। आप किसी कमिटेड रिलेशन में होने के बावजूद सोलो ट्रैवल कर सकती हैं।

Further Reads