अगस्त में हैं घूमने का प्लान, तो फिर आपको इन बेहतरीन जगहों पर ज़रूर गौर करना चाहिए

Tripoto
8th Aug 2021
Photo of अगस्त में हैं घूमने का प्लान, तो फिर आपको इन बेहतरीन जगहों पर ज़रूर गौर करना चाहिए by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि आप अगस्त के महीने में किस जगह घूमना पसंद करेंगे, तो आपका जवाब क्या हो सकता है। शायद, आपका जवाब हो कि 'हम ऐसी जगह घूमना चाहते हैं जहाँ सुकून के साथ मानसून का मज़ा उठाते हुए प्राकृतिक सुन्दरता को भी करीब से देख सके'। क्योंकि दोस्तों, अगस्त का महीना साल का ऐसा महीना होता है जिसमे मानसून अपने शबाब पर होता है। इस दौरान भारत के हिल्स स्टेशन और अन्य कई रुखी रुखी जगहें तक हरियाली की चादरे ओढ़ लेती है जिन्हें देखना किसी कल्पना से कम नही है। इस महीने में प्राकृतिक सुन्दरता तो अपने चरम पर तो होती है साथ में वाटरफाल्स, झरने और नदियाँ भी उफान पर होती है जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक अगस्त के महीने में घूमने के लिए जाना पसंद करते है।

अगर आप भी कुछ ऐसा ही प्लान बना रहे हैं अगस्त के महीने में घूमने का, तो इस आर्टिकल में मैं आपको एक से एक बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रही हूं। जिन्हें देखकर आप झट से प्लानिंग करना शुरू कर देंगे। साथ ही इन जगहों पर घूमने के बाद यक़ीनन आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार घूमने जाना पसंद कर सकते हैं। इन जगहों पर फैमली, फ्रेंड्स और पार्टनर के साथ भी घूमने के लिए जा सकते हैं, तो आइए इन जगहों के बार में जानते हैं।

वैली ऑफ फ्लावर्स

Photo of अगस्त में हैं घूमने का प्लान, तो फिर आपको इन बेहतरीन जगहों पर ज़रूर गौर करना चाहिए by Smita Yadav

फूलों की घाटी या “वैली ऑफ फ्लावर्स” भारत के उत्तराखंड राज्य में चमोली जिले में स्थित ऐसी जगह है जिसे अगस्त के महीने में घूमने के लिए बेहद पसंद किया जाता है। अल्पाइन फूलों और घास के मैदानों से सुसज्जित यह प्राकृतिक स्थान प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफी के शौकीन व्यक्तियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नही हैं। वैली ऑफ फ्लावर्स पर्यटन स्थल में सैंकड़ों प्रजाति और रंगों के फूल पाएं जाते है। यही फूलो की घाटी की लोकप्रियता का रहस्य हैं जोकि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं। यदि आप रंग-रंग के फूलों के बारे में जानना चाहते हैं या कुछ सीखना चाहते हैं तो वैली ऑफ फ्लावर्स से शानदार डेस्टिनेशन आपके लिए कही ओर नही हो सकती हैं। फूलों की घाटी में अलग-अलग मौसम में भिन्न-भिन्न प्रकार के फूल इसकी सुंदरता को और अधिक खूबसूरत कर देते हैं, जिससे फूलो की घाटी की सुंदरता परिवर्तनशील प्रतीत होती हैं।

कौसानी

Photo of अगस्त में हैं घूमने का प्लान, तो फिर आपको इन बेहतरीन जगहों पर ज़रूर गौर करना चाहिए by Smita Yadav

कौसानी उत्तराखंड राज्य में स्थित एक छोटा सा गाँव है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। भले ही कौसानी एक छोटा सा गाँव हैं लेकिन यहाँ की हरियाली, देवदार के वृक्ष और हिमालय की आकर्षक चोटियाँ इसको अगस्त में घूमने के लिए भारत में एक आदर्श जगह बनाती है। बारिश में मौसम में यह जगह काफी खूबसूरत हो जाती है क्योंकि इस मौसम में यहाँ पर बादल घरों के ऊपर तक आ जाते हैं और यह गाँव एकदम स्वर्ग के सामान नजर आता है। जैसे ही बारिश का मौसम शुरू होता है तो यहाँ का वातावरण बेहद आकर्षक हो जाता है। अगर आप मानसून में मौसम में घूमने के लिए कोई अच्छी जगह तलाश रहें हैं तो एक बार कौसानी की यात्रा जरुर करें।

डलहौजी

Photo of अगस्त में हैं घूमने का प्लान, तो फिर आपको इन बेहतरीन जगहों पर ज़रूर गौर करना चाहिए by Smita Yadav

अगस्त में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहों में से एक के रूप में प्रसिद्ध डलहौजी हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा शहर है जो अपने प्राकृतिक परिदृश्यों, घाटियों, फूलों, घास के मैदान और तेज प्रवाह वाली नदियों की वजह से पर्यटकों के लिए स्वर्ग के सामान है। डलहौजी भारत के सबसे ठंडे स्थानों में से एक है जिसकी वजह से यह यह हिल स्टेशन गर्मियों के समय अंग्रेजों के पसंदीदा स्थानों में से एक था। लेकिन गर्मियों के साथ साथ मानसून के महीने में भी पर्यटकों अपनी और आकर्षित करने में कामयाब होता है जिसकी मुख्य वजह इसका सुखद माहौल, हरी भरी हरियाली, मनमोहक वादियाँ और फूलों से भरी घाटियाँ और मैदान है। यदि आप भी अगस्त में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें सर्च कर रहें तो डलहौजी आपके लिए परफेक्ट पिक है।

खजुराहो

Photo of अगस्त में हैं घूमने का प्लान, तो फिर आपको इन बेहतरीन जगहों पर ज़रूर गौर करना चाहिए by Smita Yadav

खजुराहो मध्य प्रदेश और भारत में अगस्त के महीने में घूमने के लिए एक और अच्छी जगह है। खजुराहो मध्यप्रदेश स्टेट का एक बहुत ही खास शहर और पर्यटक स्थल है जो अपने प्राचीन और मध्यकालीन मंदिरों के लिए देश भर में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्ध है। मध्यप्रदेश में कामसूत्र की रहस्यमई भूमि खजुराहो अनादिकाल से दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करती रही है। लेकिन यदि आप अगस्त महीने में यहाँ घूमने आते है तो हजारों साल पुराने मंदिरों के साथ साथ प्राकृतिक नजारों को भी देख सकते है जो खजुराहो के आकर्षण में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते है। यदि आप इतिहास और कला प्रेमी है तो खजुराहो आपके लिए परफेक्ट जगह है।

मथुरा वृंदावन

Photo of अगस्त में हैं घूमने का प्लान, तो फिर आपको इन बेहतरीन जगहों पर ज़रूर गौर करना चाहिए by Smita Yadav

मथुरा वृंदावनभारत के सबसे प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। हिंदू धर्म के अनुसार, भगवान कृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ था जबकि उन्होंने अपने बचपन के दिन वृंदावन में बिताए थे। यदि आप अपने परिवार के साथ घूमने के लिए किसी धार्मिक स्थल की तलाश में हैं तो मथुरा वृंदावन एक दम सही जगह हैं। क्योंकि आप जब भी अगस्त के महीने में मथुरा वृंदावन आयेगें तो यहाँ के पर्यटक स्थलों और मंदिरों के यात्रा के साथ साथ मथुरा वृंदावन में मनाये जाने वाले जन्मष्टमी त्यौहार में शामिल हो सकते है जिसे पुरे नगर में बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों श्रद्धालु यहाँ आते है।

लेह लद्दाख

Photo of अगस्त में हैं घूमने का प्लान, तो फिर आपको इन बेहतरीन जगहों पर ज़रूर गौर करना चाहिए by Smita Yadav

पहाड़ी रास्तों और खूबसूरत मठों का स्थान लद्दाख यकीनन जुलाई-अगस्त के दौरान भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। इसकी ऊँची ऊँची पर्वत चोटियाँ, आश्चर्यजनक झीलें, स्वास्थ्यप्रद मौसम और लुभावने दृश्य इसे अगस्त घूमने के लिए इंडिया के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस में से एक बनाते है। लेह लद्दाख अपने पर्यटकों स्थलों के साथ साथ कठिन रास्तों, खूबसूरत बर्फबारी और कई साहसिक गतिविधियों के लिए भी काफी फेमस है। जो भी पर्यटक अपने फ्रेंड्स के साथ अगस्त के महीने में घूमने जाना चाहते है वो बिना कुछ सोचे लेह लद्दाख की ट्रिप पर जा सकते है। क्योंकि लेह लद्दाख जम्मू कश्मीर की एक ऐसी जगह है जो आपको रोमांचित करने में विफल नही होगी।

आज़ादी के इस महीने मिलिए अनोखे भारत से। मेरा शानदार भारत, सफ़र अनोखे इंडिया का, जहाँ मिलेंगी ऐसी दिलचस्प जगहें, जो आपने आज तक नहीं देखी होंगी।

क्या आपने भी इन खूबसूरत जगहों में से किसी जगह की यात्रा की हैं। अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।