ट्रेन का रोमांचकारी सफर और प्रकृति का अनुपम खूबसूरत दृश्य का कंबो पैक

Tripoto
6th Sep 2021
Photo of ट्रेन का रोमांचकारी सफर और प्रकृति का अनुपम खूबसूरत दृश्य का कंबो पैक by Mukesh Kumar

हम सभी ने, कालका शिमला हिमाचल प्रदेश ट्रेन में सफर के साथ प्राकृतिक का लुफ्त उठाया होगा। हम आपको ले चलते हैं मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में, और आपका परिचय कराते हैं ऐसी  हेरिटेज ट्रेन से जो मालवा के पहाड़ियों की,महू-पातालपानी से कालाकुंड हिल  स्टेशनों के बीच 16 किलोमीटर की रोमांचकारी यात्रा कराती है। इस रेलवे लाइन का निर्माण 1874 में हुआ था।
#पातालपानी कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन#-यह  ट्रेन रोमांचकारी सफर के साथ प्राकृतिक के खूबसूरत नजरों के दर्शन कराती है। यह हेरिटेज, मीटर गेज, ट्रेन भारतीय पश्चिम रेलवे द्वारा स्पेशली पर्यटन हेतु महू-पातालपानी - कालाकुंड स्टेशनों के बीच चलाई गई है। यह एक हेरिटेज ट्रेन है। यह ट्रेन रोमांच व प्राकृतिक की खूबसूरत नजरों का दीदार कराती  है। यह ट्रेन पहाड़ों के टेढ़े - मेढ़े उतार चढ़ाव रास्तों, गहरी खाइयों पर बने पुलो, सागवान के जंगलों व लंबी गुफाओं से होकर गुजरती है। जो कि इस ट्रेन में, हिमाचल प्रदेश में स्थित कालका शिमला रेलवे का दूसरा रूप देखने को मिलता है।
पातालपानी कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन ,इंदौर से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित महू रेलवे स्टेशन से ट्रेन सुबह के 11:05 पर चलती है। यहीं पर ही इस ट्रेन का टिकट मिलता है। इस ट्रेन की टिकट की एक खास बात है ,की टिकट इस पूरी यात्रा का आने जाने का ही मिलता है। यह ट्रेन यात्रियों को ले जाकर वापस लाती है। महू रेलवे स्टेशन से कालाकुंड रेलवे स्टेशन 16 किलोमीटर की दूरी की इस यात्रा में एक अद्भुत रोमांच का एहसास होता है। पहाड़ों से गिरता झरना, हरी-भरी पहाड़ियां व खूबसूरत जंगल का दृश्य और उसके साथ ट्रेन की आनंदमई यात्रा।इस उपरांत जब ट्रेन पहाड़ों के अंदर टनल में प्रवेश करती है,तो उसका रोमांच अनंत हो जाता है। जब अपने ही ट्रैक पर चलती ट्रेन कुछ देर के लिए गहरी खाइयों पर बने विशाल ब्रिज पर रूकती है,तो लोग सेल्फी के लिए दौड़ पड़ते हैं । लोग अपने फैमिली व परिवार के साथ प्राकृतिक की हसीन वादियों के साथ सेल्फी लेना शुरू कर देते हैं। मानसून के समय में यहां का मौसम जादुई व मनमोहक रहता है। गर्मियों में यहां का जलप्रपात सूख जाता है ।अगर आपको भरपूर रोमांचकारी आनंद लेना है,तो बरसात व ठंडी के समय में यहां पहुंचे। यह हेरिटेज ट्रेन कंप्लीट पर्यटन ट्रेन है। इस हेरिटेज ट्रेन का टिकट मऊ स्टेशन से ही मिलता है  । यह  ट्रेन इंदौर के महू स्टेशन से सुबह के 11:05 पर निकलती है । तथा 11:15 पर पातालपानी पहुंचती है यहां पर एक विख्यात वाटरफॉल है।जो पातालपानी नाम से जाना जाता है। पाताल पानी वाटरफॉल इंदौर शहर में मोहो तहसील में स्थित है। इस वाटरफॉल की ऊंचाई ३०० फ़ीट है। यहां पर पातालपानी नाम का स्टेशन भी है। इस स्टेशन पर ट्रेन रुकने के उपरांत लोग पातालपानी वॉटरफॉल का आनंद लेते हैं। 10 मिनट यहां पर ट्रेन रोकने के उपरांत 1125 पर कालाकुंड के लिए प्रस्थान करती है। और दोपहर दोपहर 1:25 पर कालाकुंड पहुंचती है। कालाकुंड रेलवे स्टेशन इस ट्रेन  का आखिरी पड़ाव है। कालाकुंड रेलवे स्टेशन को पश्चिमी रेलवे मंडल ने अत्यधिक खूबसूरत बनाया है। यहां पर जगह जगह बैठने के इंतजाम हैं ।बच्चों के लिए झूला की व्यवस्था पर्यटकों के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं ।यहां पर विश्राम घर बने हुए हैं। नाश्ते के लिए रेस्टोरेंट भी हैं आदि की व्यवस्था पश्चिमी रेलवे द्वारा किया गया है कालाकुंड स्टेशन के समीप ही एक नदी बहती है। नदी पार ,एक मंदिर है। वहां पर दर्शन के लिए पर्यटक नदी पार कर पहाड़ों की ऊंचाई पर जाकर मंदिर के दर्शन कर व प्राकृतिक के मनोरम दृश्य का आनंद उठाते हैं। कालाकुंड स्टेशन पर ट्रेन 2 घंटे रूकती है2:55 पर ट्रेन कालाकुंज से वापसी करती है ।और दोपहर 3:25  पर पताल पानी रेलवे स्टेशन पहुंची है। 5 मिनट स्टाफ के बाद ट्रेन 3:30 पर महू रेलवे स्टेशन के लिए निकलती है 3:40 पर यह हेरिटेज ट्रेन मऊ रेलवे स्टेशन वापस पहुंचती है। इस ट्रेन की पूरी यात्रा 3 घंटा 40 मिनट की होती है।इस 3 घंटे 40 मिनट में अभूतपूर्व रोमांचकारी आनंदमई यात्रा होती है।

कालाकुंड रेलवे स्टेशन

Photo of ट्रेन का रोमांचकारी सफर और प्रकृति का अनुपम खूबसूरत दृश्य का कंबो पैक by Mukesh Kumar

पाताल पानी वाटरफॉल

Photo of ट्रेन का रोमांचकारी सफर और प्रकृति का अनुपम खूबसूरत दृश्य का कंबो पैक by Mukesh Kumar

महू--पातालपानी-कालाकुंड 16 किलोमीटर लंबे ट्रैक के इस ट्रेन रूट पर  24 तेज़ ढलान दार मोड़ो,41 ब्रिजो, व 4 टनल से होकर गुजरती हैं। इसकी सबसे लम्बी टनल 4 किलोमीटर लंबी है।
पाताल पानी एक बेहतरीन व खूबसूरत पिकनिक स्पॉट व टेकिंग व पर्यटन स्थल है।
कैसे पहुंचे-मध्यप्रदेश का  इंदौर शहर भारतीय रेलवे के  ब्रांड गेज रेलवे लाइन से जुड़ा हुआ है। इंदौर से महू रेलवे स्टेशन मीटर गेज , बड़ी रेलवे लाइन से जुड़ा हुआ है। इंदौर से महू जाने के लिए ट्रेनें उपलब्ध हैं।

कालाकुंड रेलवे स्टेशन

Photo of ट्रेन का रोमांचकारी सफर और प्रकृति का अनुपम खूबसूरत दृश्य का कंबो पैक by Mukesh Kumar
Photo of ट्रेन का रोमांचकारी सफर और प्रकृति का अनुपम खूबसूरत दृश्य का कंबो पैक by Mukesh Kumar
Photo of ट्रेन का रोमांचकारी सफर और प्रकृति का अनुपम खूबसूरत दृश्य का कंबो पैक by Mukesh Kumar
Photo of ट्रेन का रोमांचकारी सफर और प्रकृति का अनुपम खूबसूरत दृश्य का कंबो पैक by Mukesh Kumar

वे आन पातालपानी टो कालाकुंड

Photo of ट्रेन का रोमांचकारी सफर और प्रकृति का अनुपम खूबसूरत दृश्य का कंबो पैक by Mukesh Kumar
Photo of ट्रेन का रोमांचकारी सफर और प्रकृति का अनुपम खूबसूरत दृश्य का कंबो पैक by Mukesh Kumar
Photo of ट्रेन का रोमांचकारी सफर और प्रकृति का अनुपम खूबसूरत दृश्य का कंबो पैक by Mukesh Kumar
Photo of ट्रेन का रोमांचकारी सफर और प्रकृति का अनुपम खूबसूरत दृश्य का कंबो पैक by Mukesh Kumar
Photo of ट्रेन का रोमांचकारी सफर और प्रकृति का अनुपम खूबसूरत दृश्य का कंबो पैक by Mukesh Kumar

पातालपानी वॉटरफॉल

Photo of ट्रेन का रोमांचकारी सफर और प्रकृति का अनुपम खूबसूरत दृश्य का कंबो पैक by Mukesh Kumar

ऑल फोटो बाय लाखन दरबार

Photo of ट्रेन का रोमांचकारी सफर और प्रकृति का अनुपम खूबसूरत दृश्य का कंबो पैक by Mukesh Kumar