एक दिन में घूमिये गोपगढ़ ईकोपार्क 

Tripoto
25th Feb 2021
Photo of एक दिन में घूमिये गोपगढ़ ईकोपार्क by Nomadic Subinay

गोपगढ़ एक पार्क पश्चिम मेदिनीपुर के मेदिनीपुर टाउन में पड़ता है। यह इलाका हरीभरी और हाइलैंड इलाका है। यात्रा के दिन मई सुबह सुबह गढ़बेता रेलवे स्टेशन से अपने मामा और बाकि फॅमिली के साथ निकला यहां से मेदिनीपुर स्टेशन सिर्फ ४ स्टेशन की दुरी पर है। यात्रा के बख्त आपको नदिया और सालबनी जंगल देखने को मिलेगा इस पार्क के बगल से भी कांग्साबती रिवर गुजरा है। गोपगढ़ पार्क पसिद्ध है महाभारत के विराट राजा के महल के लिए यह आपको उनके कुछ प्राचीन अबसेस देखने को मिलेगा। पर अभी के टाइम में कपल्स के लिये यह पार्क और भी फेमस है। आप यहां विंटर टाइम में पिकनिक भी कर सकते है मगर आपको पहले पार्क अथॉरिटी से परमिशन लेना पढ़ेग। में यहां ट्रैन से जब पोहचा तो तब ९:०० बज चूका था तो हमने कुछ खाना पीना करके एक इ-रिक्सा बुक करलिया। चार्ज ३० रूपया पैर पर्सन के हिसाब से लेता है और यह सेशन पर डिपेंड करता ह। पार्क में एंट्री करने का २० रूपया पैर पर्सन के हिसाब से पढ़ा। घुसते ही मैने रस्ते के दो तरफ लांबी पेड़ का कतार देखा जो इस जगह को काफी सुन्दर बनता है। इस्सके बाद थोड़ी ही दुरी में एक बगीचा है जिसमे आपको तरह तरह के फूल और पेड़ नज़र आएंगे इन में से काफी कुछ बिदेसी भी है। पार्क के एक कॉर्नर में विराट राजा का प्राचीन अबसेस देखने को मिला और यहां एक वॉच टावर भी है जिसमे चढ़कर आप प्रकृति का लुफ्त उठा सकते है।

यहां जाने का सही समय है नवंबर से फ़ेरबरी के बिच में। आपको यहाँ रिसोर्ट भी मिलेगा। कोलकाता से वाया खरगपुर ट्रैन है और बस रुट से भी वेल कनेक्टेड है

Photo of एक दिन में घूमिये गोपगढ़ ईकोपार्क  1/8 by Nomadic Subinay
Photo of एक दिन में घूमिये गोपगढ़ ईकोपार्क  2/8 by Nomadic Subinay
Photo of एक दिन में घूमिये गोपगढ़ ईकोपार्क  3/8 by Nomadic Subinay
Photo of एक दिन में घूमिये गोपगढ़ ईकोपार्क  4/8 by Nomadic Subinay
Photo of एक दिन में घूमिये गोपगढ़ ईकोपार्क  5/8 by Nomadic Subinay
Photo of एक दिन में घूमिये गोपगढ़ ईकोपार्क  6/8 by Nomadic Subinay
Photo of एक दिन में घूमिये गोपगढ़ ईकोपार्क  7/8 by Nomadic Subinay
Photo of एक दिन में घूमिये गोपगढ़ ईकोपार्क  8/8 by Nomadic Subinay

Further Reads