यात्रा करने वाले सभी लोग एक जैसे नहीं होते हैं। यात्रियों की अलग-अलग श्रेणी होती है। कई लोग सिर्फ घूमने-फिरने के लिए यात्रा करते हैं जबकि कई लोग यात्रा को जीते हैं। वह छोटी- छोटी चीजें से कुछ नया सीखते हैं, आनंद खोजने का प्रयास करते हैं। यदि आप बहुत अधिक सुविधाओं के दायरे में यात्रा करेंगे तो वह यात्रा आपके लिए बहुत आरामदायक तो होगी लेकिन संभव है कि आप कई सारी छोटी-छोटी चीजों का आनंद न उठा पाएं। आप जब यादों की पोटली लेकर घर को लौट रहे हों तब आपकी पोटली कुछ हल्की रह जाए। जानिए किन मजेदार तरीकों को अपनाकर आप अपनी यात्रा को शानदार बना सकते हैं।
लोकल बाजार में जाएं
आप जिस भी जगह जा रहे हैं, वहां से यदि शॉपिंग करके कुछ लेकर आने का मन है तो किसी ब्रांडेड स्टोर को खोजने की बजाय वहां के लोकल मार्केट में जाएं। यदि वह विशेष चीज उसी शहर में बनती है तो ये लोग आपको उसकी पूरी जानकारी खुशी-खुशी देंगे। मार्केट में जब आप अलग-्अलग तरह के लोगों से मिलेंगे तो तय बात है कि आपके पास खिलखिलाने के लिए अनुभवों की झड़ी लग जाएगी।
सामाजिक परिवहन का सफर
जिस जगह आप गए हैं, मान लीजिए वहां आपको एक दिन में चार स्थान देखना है तो प्राइवेट टैक्सी करने की बजाय सामाजिक परिवहन का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आप उस जगह के लोगों को, वहां की संस्कृति को बेहतर ढंग से जान पाएंगे। प्राइवेट टैक्सी कर लेने से आप खुद को वहां के स्थायी लोगों से, संस्कृति से काट लेंगे। सामाजिक परिवहनों में जब पुरानी कैसेट सुनेंगे तो आपको सफर वाला फील भी आता रहेगा।
स्ट्रीट फूड जरूर चखें
किसी भी नई जगह जाकर खुद को खुल्ला छोड़ दें। बार-बार ये न सोचें कि बाहर का खाने- पीने से आप बीमार हो जाएंगे। यदि आपको रोटी-सब्जी ही खाना थी तो वह तो आप घर पर बैठकर भी खा सकते थे। उसके लिए इतनी दूर आने की कोई आवश्यकता ही नहीं थी इसलिए थोड़ा ही सही पर स्ट्रीट फूड को चखें। उसके इतिहास, रेसिपी आदि को जानने का प्रयास करें।
रात में शहर घूमें
भले ही दिन में आप कितना भी घूम लिए हों लेकिन खाना खाने के बाद थोड़ा टहलने के बहाने ही रात में पैदल-पैदल आसपास के इलाके में घूमें। यकीन मानिए आप उस जगह को दिन से बिल्कुल अलग पाएंगे। किसी भी नई जगह, जहां आप पहले कभी नहीं आएं हैं, ऐसी जगह रात में आपको और भी खूबसूरत लगेगी औैर रात में घूमी इन गलियों को आप लंबे समय तक अपनी स्मृति से अलग नहीं कर पाएंगे।