असम का प्यार ❣

Tripoto
28th Apr 2022
Day 1

नमस्कार 🙏

सिलीगुड़ी से कामाख्या स्टेशन पर आने मे समय लगता हैं 9 से 10 घन्टा तो आज सुबह न्यू जलपाईगुड़ी से ट्रेन पकड़ी हमने 4 बजे और 2 बजे कामाख्या स्टेशन पर आगमन हुआ।।

ब्रह्मपुत्र नदी और नीलांचल पहाड़ी का अनोखा दृश्य आपको पल पल रोमांच देता रहेगा साथ में आपको बांस से बने घर भी अनोखे लगेंगे।।।

माँ कामाख्या जी के मंदिर पहुंचने के लिए मैंने चुना पहाड़ों का रास्ता पैदल क्यूँ कि प्रकृति के करीब रहने का कोई मौका मैं जाने नहीं देना चाहता तो आज की शाम नीलांचल पहाड़ियों मे और रात का विश्राम इंद्रजीत सिंह भैया के यहां।

रुकने के लिए बहुत विशेष इंतजाम हैं कामाख्या में तो कभी जरूरी लगे तो बताइयेगा

शाम को स्ट्रीट मार्केट भी घूम लिया है जो मेरी बकेट लिस्ट में होता ही होता है क्यूँ कि मेरा मानना है किसी भी नगर को करीब से जानना हो तो उसका स्ट्रीट मार्केट सबसे आसान उपाय होता है ।।

दिनाँक 9-4-2022

राज्य असम के कामाख्या में। ।

असम पूर्वी भारत का प्रमुख राज्य है जिसकी एक सीमा भूटान और एक सीमा बांग्लादेश से लगती है ।।

असम का प्रमुख त्योहार बिहू है और वैसाखी बिहू इसी महीने की 14 तारीख को मनाया जाएगा। ।

सुझाव और आलोचनाओं का स्वागत हैं 😊🙏

Photo of असम का प्यार ❣ by keshri nandan pandey
Photo of असम का प्यार ❣ by keshri nandan pandey
Photo of असम का प्यार ❣ by keshri nandan pandey
Photo of असम का प्यार ❣ by keshri nandan pandey

Further Reads