लखनऊ मेट्रो की नई पहल: फ्री में मेट्रो कोच को सजा कर बर्थडे सेलिब्रेशन और पार्टी करने का मौका

Tripoto
15th May 2022
Photo of लखनऊ मेट्रो की नई पहल: फ्री में मेट्रो कोच को सजा कर बर्थडे सेलिब्रेशन और पार्टी करने का मौका by Sachin walia
Day 1

अभी तक आपने अपना बर्थडे व शादी की सालगिरह को किसी होटल, रेस्‍टोरेंट, क्‍लब या रिजार्ट में ही सेलिब्रेट किया होगा। लेकिन अब आप मेेट्रो में भी पार्टी कर सकेंंगे। हालांकि इसके लिए अभी आपको कोई एक्‍सट्रा चार्ज नहीं देना होगा बस टिकट ही लेने की जरूरत होगी। 

Photo of लखनऊ मेट्रो की नई पहल: फ्री में मेट्रो कोच को सजा कर बर्थडे सेलिब्रेशन और पार्टी करने का मौका by Sachin walia
Photo of लखनऊ मेट्रो की नई पहल: फ्री में मेट्रो कोच को सजा कर बर्थडे सेलिब्रेशन और पार्टी करने का मौका by Sachin walia

इसके लिए आपको यूपीएमआरसी को सूचना देनी होगी। यूपीएमआरसी आपके पार्टी को खास बनाने के लिए एक कोच बुक कर देगा। साथ ही इसकी सजावट भी खुद ही करेगा। आप कोच में केक काट सकेंगे। जबकि खाने-पीने का आपको मेट्रो स्‍टेेशन के फूड कोर्ट में करना होगा। 

Photo of लखनऊ मेट्रो की नई पहल: फ्री में मेट्रो कोच को सजा कर बर्थडे सेलिब्रेशन और पार्टी करने का मौका by Sachin walia

अब चलती हुई मेट्रो में भी कोई अपना बर्थ डे, शादी की सालगिरह या अन्य किसी अवसर पर केक काट सकेगा। इसके लिए अभी लखनऊ मेट्रो कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लेगा। सिर्फ यात्रियों को अपना टिकट लेना होगा। यही नहीं मेट्रो कोच की सजावट के साथ ही उस स्टेशन पर यात्रियों को फूड आउटलेट्स पर डिस्काउंट कराने में मदद करेगा, जो मेट्रो स्टेशनों पर संचालित हो रहे हैं।

Photo of लखनऊ मेट्रो की नई पहल: फ्री में मेट्रो कोच को सजा कर बर्थडे सेलिब्रेशन और पार्टी करने का मौका by Sachin walia

UPMRC का उद्देश्य है कि लखनऊ मेट्रो राजधानी के लोगों के लिए न सिर्फ परिवहन का संसाधन बने बल्कि यात्रियों के यादगार पल का हिस्सा भी बन सके। सफर के दौरान यात्री को एक बात ध्यान रखनी होगी कि मेट्रो में यात्री केक काट तो सकेंगे, लेकिन खाने पीने का काम आयोजनकर्ता को रेस्टोरेंट व स्टेशन पर स्थित फूड कोर्ट पर करना होगा। अमूमन लोग विशेष मौकों पर कुछ नया करने के लिए नया स्थान खोजते हैं, इसके लिए लखनऊ मेट्रो ऐसी सोच वालों को एक नया आयाम देने जा रहा है।

UPMRC के मेट्रो अफसरों का तर्क है कि कोई भी छोटा मोटा कार्यक्रम इस दौरान किया जा सकता है। अगर यात्री पहले से सूचित करता है और संबंधित अफसरों से मिलकर पूरा ब्योरा उपलब्ध कराता है तो उसकी मदद करने के साथ ही उसके लिए कोच का एक हिस्सा दे दिया जाएगा।