Day 1
कहानी विश्व की सबसे ऊचाई पर स्थित चिड़ियाघर की। ।
मुझे अपने पूर्वोत्तर क्षेत्र की यात्रा के दौरान एक दिन का समय दार्जिलिंग में देना था। ।
दार्जिलिंग अपने आप मे अनेक संस्कृति को सहेजे हुए प्रकृतिक धरोहर के साथ खूबसूरती बिखरने को तैयार रहता हैं
मैंने इस एक दिन को चिड़ियाघर में बिताने का फैसला किया जो बहुत सही साबित हुआ।
आप 60 rs के एंट्री फीस से अंदर जा सकते हैं और रेड पांडा और बंगाल टाइगर को अपने साथ टहलते हुए देख सकते हैं साथ में हिमालयन इंस्टीट्यूट में ट्रेकिंग के तरीके भी देख सकते हैं साथ में कुछ एडवेंचर भी कर सकते हैं कुल मिला कर एक सुखद अनुभव आपको प्राप्त होगा तो कभी मौका मिले तो जरूर हो आइए ❣


