माता कामाक्षी देवी मंदिर - जिला होशियारपुर पंजाब

Tripoto
23rd Jul 2022
Day 1

पंजाब_की_पोस्ट
#माता_कामाक्षी_देवी
#कमाही_देवी_जिला_होशियारपुर

माता_ कमाक्षी_ देवी_मंदिर
नमस्कार दोस्तों  पंजाब की पोस्ट मैं आपका सवागत हैं । दोस्तों आज फिर आपको पंजाब के होशियारपुर जिले के कंडी क्षेत्र के प्राचीन मंदिर कामाक्षी देवी के । इस मंदिर को लोकल भाषा में कमाही देवी भी कहते है । पहले भी एक पोस्ट में लिखा था , होशियारपुर के कंडी क्षेत्र में पांडवों से संबंधित बहुत सारी जगहें हैं । कमाही देवी नाम का गांव भी पांडवों से ही संबंधित हैं । पांडवों ने अज्ञातवास का कुछ समय होशियारपुर और कांगड़ा जिले के पहाड़ी क्षेत्र में बतीत किया ।
ऐसा कहा जाता हैं पांडव जब इस क्षेत्र में रह रहे थे , तब इस क्षेत्र में कोई भी कुदरती जल का सोमा नहीं था । तब पांडवों ने भगवान शिव का तप किया । शिवजी ने उन्होंने माता कामाक्षी की तपस्या करने को कहा । पांडवों के बड़े भाई युधिष्ठिर ने यहां माता कामाक्षी की आराधना की । कामाक्षी माता ने उन्हें दर्शन दिए और कुदरती जल के सोमे को प्रकट किया कयोंकि माता कामाक्षी के पैरों में जल हैं। फिर पांडवों ने माता कामाक्षी की पिंडी रुप में सथापना की जहां आज माता कामाक्षी देवी कमाही देवी का भव्य मंदिर बना हुआ है। यह मंदिर 108 शक्तिपीठों में आता हैं , ऐसा भी कहा जाता हैं यहां पर माता सती की chin ( ठोड़ी) गिरी थी । मंदिर में माता के पैरों के पास एक जलधारा निकलती हैं जो पास में ही बने एक पवित्र सरोवर में गिरती हैं । यह सरोवर पंजाब सरकार के वाटर डिपार्टमेंट के पास है जो आसपास के गावों को पानी सपलाई करता है। इस गांव का नाम कमाही देवी हैं जो कामाक्षी देवी का ही पंजाबी नाम हैं । वैसे माता कामाक्षी देवी आसाम की कामाख्या देवी का ही दूसरा रूप है । कमाही देवी के आसपास पहाड़ी और जंगल हैं । जब आप होशियारपुर से कमाही देवी जाते है तो काफी रास्ता पहाड़ी हैं जिससे आपको हिमाचल प्रदेश के माता चिंतपूर्णी माता के रास्ते का भुलेखा पड़ेगा । कमाही देवी मंदिर में लंगर पानी और रहने का उचित प्रबंध हैं । कमाही देवी के आसपास आप ढोलबाहा, माता हडिमबा मंदिर, तलवाड़ा, दसूहा, गगन जी का टीला आदि की यात्रा भी कर सकते हो जो कि टूरिस्ट मैप पर अभी तक आए नहीं है| पंजाब के होशियारपुर जिले में आपके लिए बहुत सारी जगहें है जिन्हें आप देख सकते हो| तो देर किस बात की आईए कभी होशियारपुर घूमने के लिए|

कैसे पहुंचे -
कमाही देवी होशियारपुर से 50 किमी दूर और दसुआ से 25 किमी , मुकेरियां से 31 किमी दूर है इन सारी जगहों से आपको बस मिल जाऐगी कमाही देवी के लिए । आप अपनी गाड़ी से भी होशियारपुर से ढोलबाहा डैम को देखते हुए यहाँ पहुँच सकते हो| कमाही देवी क्षेत्र में आपको पूरा पहाड़ी ईलाका मिलेगा जो पंजाब के होशियारपुर जिले में शामिल हैं|
यहां नवरात्रि में बहुत बड़ा मेला लगता है।

माता कामाक्षी देवी मंदिर

Photo of Kamahi Devi Mandir by Dr. Yadwinder Singh

मंदिर का प्रवेश द्वार

Photo of Kamahi Devi Mandir by Dr. Yadwinder Singh

माता का दरबार

Photo of Kamahi Devi Mandir by Dr. Yadwinder Singh

मंदिर में शेर की मूर्ति

Photo of Kamahi Devi Mandir by Dr. Yadwinder Singh

Further Reads