
हमारा देश विविधताओं और विषमताओं से भरा देश है । देश में लगभग सभी धर्म को मानने वाले लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं। सभी धर्मों में एक खास बात है वो है श्रद्धा तथा विश्वास। अगर व्यक्ति के मन में श्रद्धा तथा विश्वास है। तो किसी भी बड़ी चुनौती से पार पाया जा सकता है। किसी भी सपने को सच किया जा सकता है ।
सपने से याद आया कि बचपन से ही हम सभी में एक सपना पलता है । कि विदेश जाना है पढ़ाई करने के लिए। काम करने के लिए । अपना भविष्य बनाने के लिए इत्यादि। इस सपने को लेकर ही हम बड़े होते हैं । लेकिन कुछ लोग के सपने पूरे होते हैं तथा कुछ कि नहीं।


पंजाब के लोग भी विदेश जाकर अपना भविष्य सवारने के सपने बचपन से ही देखते हैं।
पंजाब की जालंधर नामक जिले में टलहन नामक गांव में बाबा निहाल सिंह नाम से एक गुरुद्वारा है। जिस की मान्यता यह है अगर कोई सच्ची श्रद्धा से यहां एक खिलौना स्वरूप हवाई जहाज चढ़ाता है । तो उस व्यक्ति का विदेश जाने का सपना सच हो जाता है। जिन व्यक्तियों का वीजा बाहर जाने का दस्तावेज किसी कारणवश नहीं मिल पा रहा है। वह व्यक्ति बड़ी श्रद्धा से गुरुद्वारे में मत्था टेकने आते हैं।तथा भेंट स्वरूप एक खिलौना स्वरूप हवाई जहाज चढ़ाते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने पर उनका बाहर जाने का वीजा लग जाता है।


गुरुद्वारे की ख्याति दूर दूर तक होने लगी है विदेश जाने का सपना रखने वाले लोग बड़ी श्रद्धा से गुरुद्वारे में मत्था टेकने आने लगे हैं यहां आने के बाद ज्यादातर लोगों के सपने पूरे हुए हैं वैसे भी श्रद्धा और विश्वास में बड़ी शक्ति होती है आप बड़े से बड़ी लड़ाई जीत सकते हो सिर्फ श्रद्धा और विश्वास रखकर ही ठीक ठीक तो नहीं बताया जा सकता की कहानी कितनी पुरानी है । किसने इसकी शुरुआत की लेकिन अब देश के कोने-कोने से लोग अपनी विदेश जाने की चाहत की खातिर इस गुरुद्वारे में अपना मत्था टेकने आने लगे ।


गुरुद्वारे के नजदीक की दुकानों से आप खिलौना नुमा हवाई जहाज खरीद सकते हैं। तथा गुरुद्वारे में चढ़ा सकते हैं।
अब आपके मन में ख्याल आएगा की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इतने सारे खिलौनों का करती क्या होगी । यहां आने वाले बच्चों को भेंट स्वरूप यह सारे खिलौने बांट दिए जाते हैं । गुरुद्वारा कमेटी द्वारा। इसीलिए बच्चों को यहां आना भी पसंद है क्योंकि उन्हें एक खिलौना मिल जाता है।
तो अगर आप के विदेश जाने के सपने के बीच कुछ अड़चन आ रही है तो आप भी गुरुद्वारे का रुख कर सकते हैं।
बस आपको सच्ची श्रद्धा के साथ यहां आना होगा । यकीन मानिए आप का सपना भी पूरा होगा ।
पता -- जालंधर केंट गाव तलहन । बाबा निहाल सिंह गुरुद्वारा ( हवाई जहाज वाला गुरुद्वारा )