विदेश यात्रा / वीज़ा दिलाने वाला पंजाब का चमत्कारी गुरुद्वारा।

Tripoto
28th Jul 2022
Photo of विदेश यात्रा / वीज़ा दिलाने वाला पंजाब का चमत्कारी गुरुद्वारा। by KAPIL PANDIT
Day 1

हमारा देश विविधताओं और विषमताओं से भरा देश है ।  देश में लगभग सभी धर्म को मानने वाले लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं। सभी धर्मों में एक खास बात है वो है श्रद्धा तथा विश्वास। अगर व्यक्ति के मन में श्रद्धा तथा विश्वास है। तो किसी भी बड़ी चुनौती से पार पाया जा सकता है। किसी भी सपने को सच किया जा सकता है ।
सपने से याद आया कि बचपन से ही हम सभी में एक सपना पलता है । कि विदेश जाना है पढ़ाई करने के लिए। काम करने के लिए । अपना भविष्य बनाने के लिए इत्यादि। इस सपने को लेकर ही हम बड़े होते हैं । लेकिन कुछ लोग के सपने पूरे होते हैं तथा कुछ कि नहीं।

Photo of Jalandhar Cantt by KAPIL PANDIT
Photo of Jalandhar Cantt by KAPIL PANDIT

पंजाब के लोग भी विदेश जाकर अपना भविष्य सवारने के सपने बचपन से ही देखते हैं।
पंजाब की जालंधर नामक जिले में टलहन नामक गांव में बाबा निहाल सिंह नाम से एक गुरुद्वारा है। जिस की मान्यता यह है अगर कोई सच्ची श्रद्धा से यहां एक खिलौना स्वरूप हवाई जहाज चढ़ाता है । तो उस व्यक्ति का विदेश जाने का सपना सच हो जाता है। जिन व्यक्तियों का वीजा बाहर जाने का दस्तावेज किसी कारणवश नहीं मिल पा रहा है। वह व्यक्ति बड़ी श्रद्धा से गुरुद्वारे में मत्था टेकने आते हैं।तथा भेंट स्वरूप एक खिलौना स्वरूप हवाई जहाज चढ़ाते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने पर उनका बाहर जाने का वीजा लग जाता है। 

Photo of विदेश यात्रा / वीज़ा दिलाने वाला पंजाब का चमत्कारी गुरुद्वारा। by KAPIL PANDIT
Photo of विदेश यात्रा / वीज़ा दिलाने वाला पंजाब का चमत्कारी गुरुद्वारा। by KAPIL PANDIT

गुरुद्वारे की ख्याति दूर दूर तक होने लगी है विदेश जाने का सपना रखने वाले लोग बड़ी श्रद्धा से गुरुद्वारे में मत्था टेकने आने लगे हैं यहां आने के बाद ज्यादातर लोगों के सपने पूरे हुए हैं वैसे भी श्रद्धा और विश्वास में बड़ी शक्ति होती है आप बड़े से बड़ी लड़ाई जीत सकते हो सिर्फ श्रद्धा और विश्वास रखकर ही ठीक ठीक तो नहीं बताया जा सकता की कहानी कितनी पुरानी है । किसने इसकी शुरुआत की लेकिन अब देश के कोने-कोने से लोग अपनी विदेश जाने की चाहत की खातिर इस गुरुद्वारे में अपना मत्था टेकने आने लगे ।

Photo of विदेश यात्रा / वीज़ा दिलाने वाला पंजाब का चमत्कारी गुरुद्वारा। by KAPIL PANDIT
Photo of विदेश यात्रा / वीज़ा दिलाने वाला पंजाब का चमत्कारी गुरुद्वारा। by KAPIL PANDIT

गुरुद्वारे के नजदीक की दुकानों से आप खिलौना नुमा हवाई जहाज खरीद सकते हैं। तथा गुरुद्वारे में चढ़ा सकते हैं।
अब आपके मन में ख्याल आएगा की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इतने सारे खिलौनों का करती क्या होगी । यहां आने वाले बच्चों को भेंट स्वरूप यह सारे खिलौने बांट दिए जाते हैं । गुरुद्वारा कमेटी द्वारा। इसीलिए बच्चों को यहां आना भी पसंद है क्योंकि उन्हें एक खिलौना मिल जाता है।

तो अगर आप के विदेश जाने के सपने के बीच कुछ अड़चन आ रही है तो आप भी गुरुद्वारे का रुख कर सकते हैं।
बस आपको सच्ची श्रद्धा के साथ यहां आना होगा । यकीन मानिए आप का सपना भी पूरा होगा ।

पता -- जालंधर केंट  गाव तलहन । बाबा निहाल सिंह गुरुद्वारा  ( हवाई जहाज वाला गुरुद्वारा  )

Further Reads