बेवजह निकल किसी सफ़र में
रास्ता नापते घर वापस आजाना
नमस्कार दोस्तों,जय माँ गंगे
वैसे अपन के पास लिखने को रोज़ कुछ ना कुछ रहता है पर पहली प्राथमिकता यूट्यूब रखी हुई है तो वीडियो रिकॉर्ड ओर एडिटिंग में ही टाईम निकल जाता है आप कुछ साथियों के साथ आशीर्वाद से बहुत जल्द चैनल मोनोटाइज़ हो जायेगा !
हां तो ये जो फ़ोटो आप देख रहे है यह है हरिद्वार नमामि गंगे घाट चंडीघाट की है घाट की पार्किंग शौचालय फ्री है यह जानकारी पहले भी लिख चुके है !!
करोड़ो रूपये से बने इस घाट की खासियत यह है कि यहां भीड़ ज्यादा नही होती समय के साथ यहां का रंग बदलता रहता है !!!
यह जो फ़ोटो आप देख रहे है शाम 07:30 मिनट की है मतबल पूरे मर अंधेरा ओर बादलों की काली घटा छाई हुई है जो शाम के लाल भी रहती है जहां फोटोग्राफी बोले तो एक दम मस्त जबरदस्त होती है !!!!
गंगा की मुख्य धारा पर बने इस घाट पर पहुँचना थोड़ा कठिन है इसी लिये यहाँ ज्यादातर लोग नही आ पाते इसी ओर हम ऐसे लोकल को वही जगह ज्यादा पसंद आती है जो हो शानदार और लोगो की नज़रों से दूर हो !!!!
पहली फ़ोटो घाट से पुल की तरफ की है
दूसरी फ़ोटो घाट पर लाईट के कम्भे के पास की है
तीसरी फ़ोटो सिद्धपीठ श्री दक्षिण काली माता मन्दिर घाट की है !!!!!
सिद्धपीठ श्री दक्षिण काली माता मन्दिर के बारे में भी पहले लिख चुके आज फिर लिखते है बहुत शक्ति है यहां हमकों लगता है हरिद्वार दर्शन करने आने वाले यात्रियों को यहां भी दर्शन करने चाहिए वैसे यहां 80% लोकल लोगो की ही भीड़ रहती है 20% वह है जो स्पेशल आते है या जो पैदल चंडीदेवी मंदिर जाते है !!!!!
यूट्यूब पर भी आपका अपना Social Traveller Vlogs