Day 1
कोटेश्वर महादेव
रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड)
उत्तराखंड यात्रा के दौरान एक रात रुद्रप्रयाग में रुकना हुआ। अगली सुबह जल्दी उठकर मैं और मेरे दोस्त ने सोचा कि क्यूँ ना कोटेश्वर महादेव के दर्शन कर लिया जाये और फिर हम पहुँच गये महादेव के दरबार में...
रुद्रप्रयाग शहर से लगभग 04 किमी दूर चोपता जाने वाले रास्ते पर नीचे की ओर बसा है, कोटेश्वर महादेव का खूबसूरत मंदिर...
मंदिर के पास अलकनंदा नदी के किनारे गुफा के अंदर स्थित महादेव का निवास काफी सुंदर और रमणीय है। आसपास की खूबसूरती लाजवाब है।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि महादेव केदारनाथ जाने के दौरान यहाँ रूक कर तपस्या किया था।
विशेष बात -
मंदिर के पास आने के लिए अपनी गाड़ी का प्रयोग करें, अन्यथा सार्वजनिक वाहनों की सुविधा काफी सीमित है।