हिमाचल अपनी हरी भरी वादियों व खूबसूरती के कारण पूरे विश्व में प्रसिद्ध है वही यहाँ विश्व के कुछ सबसे बेहतरीन ट्रैक्स भी शामिल है जिसमे जाने हेतु हर साल लाखो देशी-विदेशी पर्यटक हिमाचल आते है व इन मनोरंजक ट्रैक्स में जाने के भागीदार बनते है इन्ही ट्रैक्स में से एक बेहद खूबसूरत व हरी भरी वादियों से घिरा हुआ ट्रैक है इन्द्राहर पास ट्रैक जो धौलाधार पहाड़ियों में स्थित है तथा हिमाचल के जिला काँगड़ा में स्थित है इंद्रहार ट्रैक
जिला चम्बा और जिला काँगड़ा के बिलकुल बीच में स्थित है तथा समुद्र तल से 4,342 मीटर अर्थात 14,245 फ़ीट की उचाई पर स्थित है
आपके पहले दिन का ट्रैक की शुरुवात मैक्लोडगंज से शुरू होती है तथा त्रिउंड पीक पर जाकर खत्म होती है इस दिन का ट्रैक कुल 10 किमी का होता है यह ट्रैक कुल 5 से 6 घंटे का होता है।इस दिन आपको देवदार, ओक के पेड़ो व घने जंगलो के बीच से होकर जाना होता है त्रिउंड पीक पर पहुंचकर आपको एक बड़ा सा घास का मैदान दिखाई देगा जहाँ आपको लोकल के चरवाले अपनी बकरियों व अन्य जानवरो के साथ तथा कई सारे टेंट लगे दिखाई पड़ जायेंगे
अगर आपको पहाड़ों पर ट्रेकिंग करना और ऊंचे-नीचे रास्ते से होकर गुजरना अच्छा लगता है तो आप इंद्रहार पास के खूबसूरत नजारों को खूब एंजॉय करेंगे इसकी ट्रैक की शुरुआत मैक्लोडगंज से होती है और यह लहेश और त्रियुंड की गुफाओं से होते हुए 14 किलोमीटर तक जाता है इस ट्रैक पर आपको पीर पंजाल और दूसरी छोटी पहाड़ियां भी नजर आती हैं यहां पर आप अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक आसानी से घूम सकती हैं कांगड़ा में घूमने के लिए यह सबसे सुंदर जगहों में से एक मानी जाती है