हमारी तरह आपका भी मन अपनी बोरिंग लाइफ से निकलकर कहीं घूमने का कर रहा है, लेकिन ऐसी डेस्टिनेशन मिल पाना आपके लिए मुश्किल हो रहा है, जहां सस्ते में भी निपट जाएं और एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगह भी एक्सप्लोर करने को मिल जाए, तो निराश होने की जरूरत नहीं है. इस लेख में हम आपके लिए ऐसी बेहतरीन जगह लेकर आएं हैं, जो भारत की सबसे सस्ती जगहों में घूमने के लिए जानी जाती हैं
ऋषिकेश
दुनिया की योग राजधानी, एक आध्यात्मिक केंद्र और पानी के खेल के प्रति उत्साही लोगों के लिए पसंदीदा जगह है ऋषिकेश ने 1960 के दशक में तब सबसे ज्यादा प्रसिद्धि हासिल की थी, जब यहां दुनिया का मशहूर बीटल्स बैंड यहां आया था ये जगह न सिर्फ योग बल्कि, रिवर राफ्टिंग, बंजी जम्पिंग जैसी एक्टिविटीज की वजह से भी सैलानियों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है यहां आपको रहने और खाने का खर्चा 800 से 1200 रुपए के आसपास पड़ेगा दिल्ली के कश्मीरी गेट से ऋषिकेश के लिए डीलक्स और निजी बसों की व्यवस्था है राज्य परिवहन निगम की बसें नियमित रूप से दिल्ली और उत्तराखण्ड के अनेक शहरों से ऋषिकेश के लिए चलती हैं


