कोरोना की वजह से वेलनेस टूरिज्‍म में आई तेजी,ये हैं वेलनेस टूरिज्म के बेस्ट डेस्टिनेशन्स

Tripoto
14th May 2021
Photo of कोरोना की वजह से वेलनेस टूरिज्‍म में आई तेजी,ये हैं वेलनेस टूरिज्म के बेस्ट डेस्टिनेशन्स by Yadav Vishal
Day 1

हम अक्सर घूमने-फिरने के लिए जाते हैं,ताकि हम अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी से थोड़ा ब्रेक ले सके और कुछ दिन रिलैक्स हो कर खुशी के दो पल अपनो के संग बिताए।शायद यही एक वजह हैं जिस कारण हम एक ट्रिप प्लान करते हैं। जहां एक तरफ कोविड 19 के बाद हर कुछ बदल सा गया हैं वही पर्यटन को लेकर लोगों की सोच में भी बदलाव देखने लगे हैं। जहां एक ओर लोग इको टूरिज्म की तरफ आकर्षित हो रहे है वहीं वेलनेस टूरिज्म का क्रेज भी बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। वैसे घूमने का असली मजा तो तब है, जब यात्रा करने के बाद आप मानसिक और शारीरिक रूप से तनाव मुक्त एवं रिलैक्स महसूस करे और ऐसा संभव है केवल 'वेलनेस ट्रैवल' के दौरान।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

Photo of कोरोना की वजह से वेलनेस टूरिज्‍म में आई तेजी,ये हैं वेलनेस टूरिज्म के बेस्ट डेस्टिनेशन्स by Yadav Vishal

वेलनेस टूरिज्म क्या हैं?

वेलनेस ट्रैवल यानी खुद को रिजूवनेट करना।वेलनेस टूरिज्म शारीरिक, मनोवैज्ञानिक या आध्यात्मिक गतिविधियों के माध्यम से स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य की गई एक यात्रा है।इसमें टूरिज्म में हेल्दी खानपान, मेडिटेशन, योग, साइकलिंग, रनिंग, विशेषज्ञों द्वारा क्लासेज और लेक्चर्स आदि शामिल होते हैं।

Photo of कोरोना की वजह से वेलनेस टूरिज्‍म में आई तेजी,ये हैं वेलनेस टूरिज्म के बेस्ट डेस्टिनेशन्स by Yadav Vishal
Photo of कोरोना की वजह से वेलनेस टूरिज्‍म में आई तेजी,ये हैं वेलनेस टूरिज्म के बेस्ट डेस्टिनेशन्स by Yadav Vishal

भारत में वेलनेस टूरिज्म के लिए मशहूर जगहें

आज कल भारत वेलनेस टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में भी तेजी से उभर रहा है। लोगों के लिए फिट रहना आज कल बहुत जरूरी हो गया हैं इसलिए वेलनेस ट्रैवल आज कल ट्रैवलर्स की टॉप प्रायॉरिटी बनता जा रहा है।ऐसे में हम आपको बता रहे हैं उन जगहों के बारे में जो वेलनेस टूरिज्म के हिसाब से इंडिया की बेस्ट डेस्टिनेशन्स हैं।

Photo of कोरोना की वजह से वेलनेस टूरिज्‍म में आई तेजी,ये हैं वेलनेस टूरिज्म के बेस्ट डेस्टिनेशन्स by Yadav Vishal

1.आनंद- इन द हिमालय, ऋषिकेश, उत्तराखंड

उत्तराखंड स्थित ऋषिकेश एक योग नगरी के रूप में जाना जाता हैं। हर उम्र के लोगों के लिए आज ट्रैवलिंग के लिए फेवरेट डेस्टीनेशन ऋषिकेष ही हैं। ऋषिकेश में आपको कई मेडिटेशन सेंटर मिल जाएंगे।वैसे ऋषिकेश में आपको आनंद- इन द हिमालय होटल हैं। जोकि भारत और दुनिया में सबसे अच्छे लग्जरी वेलनेस रिट्रीट में से एक है, जो पारंपरिक आयुर्वेद, योग और वेदांत को अंतरराष्ट्रीय वेलनेस अनुभवों, फिटनेस और स्वस्थ जैविक व्यंजनों के साथ एकीकृत करता है।आनंद में आयुर्वेदिक डॉक्टर, स्किल्ड थेरपिस्ट, न्यूट्रिशनिस्ट, योगा एक्सपर्ट्स मौजूद हैं लेकिन आनंद की खासियत है यहां का स्पा। यहां 80 तरह का स्पा किया जाता है जिसमें पारंपरिक आयुर्वेद और मॉर्डन स्पा का मिश्रण देखने को मिलता है।इसके साथ साथ आपको यहां खूबसूरत नज़ारे भी देखने को मिल जायेंगे।

Photo of ऋषिकेश by Yadav Vishal
Photo of ऋषिकेश by Yadav Vishal
Photo of ऋषिकेश by Yadav Vishal

द लीला कोवलम,केरल

केरल में स्थित लीला कोवलम एक चट्टान के ऊपर बनाया एक बहुत ही खूबसूरत होटल है। हरे-भरे क्षेत्र में फैले होने एक साथ यह प्रसिद्ध कोवलम तट पर स्थित हैं,जिससे होटल का दृश्य और भी मनोरम देखता है।लीला कोवलम ने वेलनेस टूरिज्म के क्षेत्र में अपना एक अलग मुकाम बना लिया है।ये इंडिया की बेस्ट होटल में से एक हैं वेलनेस टूरिज्म के लिए। यहां आपको आर्युवेदिक थेरेपी मिलेगी। जो आपके शरीर और दिमाग के साथ ही आत्मा को भी फिर से तरोताजा कर देगा।

Photo of कोवलम by Yadav Vishal
Photo of कोवलम by Yadav Vishal
Photo of कोवलम by Yadav Vishal

देवाया, आयुर्वेद ऐंड नेचर क्योर सेंटर,गोवा

अक्सर हम गोवा फ्रेशनेस और मन को तरोताजा करने के लिए जाते हैं और गोवा का देवाया, आयुर्वेद ऐंड नेचर क्योर सेंटर हमें ये करने के लिए हेल्प करता हैं। क्योंकि यहां एक्सपर्ट्स की देखरेख में मुश्किल ट्रीटमेंट के साथ ही कई तरह की थेरपीज भी करवायी जाती हैं।जो हमारे शरीर और दिमाग के साथ ही आत्मा को भी फिर से तरोताजा कर देते हैं।हेल्दी और स्ट्रेस फ्री लाइफस्टाइल जीने के लिए यहां अडवांस्ड योग कोर्सेज भी करवाए जाते हैं।

Photo of गोवा by Yadav Vishal
Photo of गोवा by Yadav Vishal
Photo of गोवा by Yadav Vishal

आयुर्वेदग्राम हेरिटेज वेलनेस सेंटर, बेंगलुरु

बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित आयुर्वेदग्राम जोकि भारत के बेस्ट वेलनेस सेंटर्स में से एक हैं। जहां लोगों का इलाज करने के लिए आयुर्वेद और योग का सहारा लिया जाता है।आयुर्वेदग्राम सबसे सम्मानित वेलनेस रिट्रीट में से एक है।यह एक शांतिपूर्ण और गहन आध्यात्मिक स्वास्थ्य रिसॉर्ट है जो आयुर्वेद उपचार, योग, ध्यान और प्राणायाम के माध्यम से अपने कोमल जादू को बुनता है।9 एकड़ में फैले इस वेलनेस सेंटर में आयुर्वेदिक हेल्थ केयर, स्पा, योग, प्राणायाम और शाकाहारी खाने के जरिए लोगों को आराम मिलता है। यहां आने वाले गेस्ट अपनी जरूरत के हिसाब से अपना पैकेज चुन सकते हैं।

Photo of बेंगलुरु by Yadav Vishal
Photo of बेंगलुरु by Yadav Vishal
Photo of बेंगलुरु by Yadav Vishal

पढ़ने के लिए धन्यवाद। अपने सुंदर विचारों और रचनात्मक प्रतिक्रिया को साझा करें अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

Further Reads