शामों की शाम हिडिम्बा मन्दिर की शाम

Tripoto
27th Mar 2022
Photo of शामों की शाम हिडिम्बा मन्दिर की शाम by Sachin walia
Day 1

शामों की शाम हिडिम्बा मन्दिर की शाम देखने लायक ही बनती है।

शुरू से ही एक घुमक्कड़ के लिए हिडिम्बा मन्दिर देखना बहुत ही रोचक और रोमांचित भरा रहता आया है। क्यूंकि हिडिम्बा मन्दिर एक बहुत ही प्राचीन धरोहरों में से एक है। अगली ही शाम हम अंबिका होटल मनाली से निकल पड़े हिडिम्बा मन्दिर के लिए। हालांकि हिडिम्बा मन्दिर मनाली के माल रोड से मात्र 2.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Photo of शामों की शाम हिडिम्बा मन्दिर की शाम by Sachin walia
Photo of शामों की शाम हिडिम्बा मन्दिर की शाम by Sachin walia

हरे हरे देवधार के पेड़ों के बीचों-बीच बने इस मन्दिर को देख कर हर कोई मंत्र मुग्ध हो जाता है। यहाँ हर दिन हजारों की संख्या में यहाँ की सुंदरता को देखने के लिए लोगों का ताँता लगा रहता है।

Photo of शामों की शाम हिडिम्बा मन्दिर की शाम by Sachin walia
Photo of शामों की शाम हिडिम्बा मन्दिर की शाम by Sachin walia

मन्दिर के बाहर रोजगार की आस में बैठे लोग आपको पैसों से याक की सवारी और खरगोश के साथ फोटो खींचने के लिए आसानी से मिल जाएंगे और साथ ही मनाली के लोकल कल्चर की एक खूबसूरत झलक भी देखने को मिलती है। एशिया में मनाली के लोकल सूखे मेवे बहुत मशहूर हैं।

आपको भी एक बार यहाँ घुमने के लिए और जन्नत जैसी जगह देखने के लिए जरूर आना चाहिए।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads