चेनाप घाटी: उत्तराखंड के पहाड़ों में ही गुमनाम है एक और फूलों की घाटी!

Tripoto
Photo of चेनाप घाटी: उत्तराखंड के पहाड़ों में ही गुमनाम है एक और फूलों की घाटी! by Musafir Rishabh

जब भी हम पहाड़ों पर खूबसूरती की बात करते हैं तो फूलों की घाटी का जिक्र ज़रूर आता है। बहुत लोग इस जगह को अपना ड्रीम डेस्टिनेशन भी कहते हैं, वजह है यहाँ की सुंदरता। पहाड़ों के बीच एक घाटी है जहाँ चारों तरफ कई प्रकार के फूल दिखाई देते हैं। ये वाकई बहुत सुंदर है। लेकिन इस घाटी के अलावा एक और घाटी है जहाँ फूलों की भरमार है। वो घाटी भी फूलों की घाटी की तरह ही फूलों से गुलज़ार रहती है लेकिन इस जगह के बारे में बहुत कम लोगों को पता है। मुझे भी इस जगह के बारे में नहीं पता था। मैं भी सबकी तरह फूलों की घाटी जा रहा था। जब इस जगह के बारे में पता चला तो पहुँच गया एक और फूलों की घाटी, चेनाप घाटी।

Photo of चेनाप घाटी: उत्तराखंड के पहाड़ों में ही गुमनाम है एक और फूलों की घाटी! 1/1 by Musafir Rishabh

घूमने के लिए वजह नहीं बस सोच होनी चाहिए और मैं तो हमेशा घूमने के बारे में ही सोचता रहता हूँ। एक दिन मुझे मेरे दोस्त का फोन आया और फूलों की घाटी चलने को कहा। मैं फूलों की घाटी के बारे में सोचकर ही बहुत खुश हो रहा था। लेकिन मुझे क्या पता था कि फूलों की घाटी अभी मेरी घुमक्कड़ लिस्ट से दूर ही रहेगी। मैं रात को हरिद्वार के लिए निकल गया। अचानक बने प्लान में एक ही कमी होती है, तैयारी। मेरा मोबाइल फुल चार्ज नहीं था और मुझे बहुत लंबा रास्ता तय करना था। मैंने मोबाइल जेब में रखा और सोने की कोशिश करने लगा, जो सफर में अक्सर कम ही करता हूँ। सुबह के अंधेरे में हरिद्वार पहुँच चुका था। बस से उतरा और बद्रीनाथ जाने वाली गाड़ी ढूँढने लगा। काफी इंतजार के बाद बद्रीनाथ जाने वाली बस मिल गई।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

सफर के बाद सफर

उत्तराखंड आते ही हवा बदल जाती है और ये ठंडी-ठंडी हवा मेरे मन को भी भा रही थी। जल्दी ही बस हरिद्वार और ऋषिकेश को पार करती हुई पहाड़ों के बीच घूमने लगी। पहाड़ों के बीच हर बार एक अलग ही एहसास होता है, मंजिल का एहसास। मंजिल तो अभी बहुत दूर थी, अभी तो सफर शुरू हुआ था। पहाड़ पर बस गोल-गोल घूम रही थी कभी पहाड़ हमारे बगल पर होता तो कभी घाटी। उसी को देखते हुए बस देवप्रयाग पहुँच गई थी। देवप्रयाग शहर सड़क से बहुत नीचे था लेकिन यहाँ से संगम दिखाई दे रहा था। दो अलग-अलग रंग की नदियाँ अलकनंदा और भागीरथी का संगम हो रहा था। इसी जगह पर दोनों नदियों के मिलने से एक नई नदी बनती है, गंगा।

मैं जब भी देवप्रयाग से गुज़रता हूँ तो एक अफसोस रहता है कि इस शहर को करीब से कब देख पाउँगा। इस बार भी वही अफसोस लेकर आगे बढ़ गया था। जल्दी ही श्रीनगर आ चुका था और उसके बाद रुद्रप्रयाग आता है। ये शहर भी एक पौराणिक स्थल है। यहाँ भी दो नदियों का संगम होता है, अलकनंदा और मंदाकिनी। इसके बाद का सफर तो खूबसूरती से भर जाता है। रास्ते में कई प्रयाग मिलते हैं, कर्ण प्रयाग, नंद प्रयाग और आखिर में पहुँचते हैं चमोली। चमोली उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। आगे का हमारा पूरा सफर चमोली जिले में ही होने वाला था। हम काफी लंबा सफर तय कर चुके थे और शाम भी हो चली थी। फिर भी दिन का आखिरी पड़ाव रह गया था, हमारी बस उसी पड़ाव की ओर बढ़ चुकी थी। करीब दो घंटे के बाद मैं जोशीमठ उतर गया। यहाँ मुझे रात भी गुज़ाहरनी थी और मेरा दोस्त भी यहीं मिलने वाला था।

फूलों की घाटी या फूल घाटी

जोशीमठ उतरते ही मैंने अपने दोस्त को फोन लगाया। लेकिन उसका फोन लग ही नहीं रहा था। कई बार लगाने के बाद जब फोन नहीं लगा तो मैंने रात गुजारने के लिए एक कमरा ले लिया। मैं पूरी रात बस यही सोचता रहा कि कहाँ जाउँ। सुबह-सुबह जब मैं नाश्ता कर रहा था तब मेरी मुलाकात एक घुमक्कड़ से हुई। उसने बताया कि वो चेनाप घाटी जा रहा है, जहाँ पहुँचने में तीन दिन लगते हैं। वो बताकर चला गया और मेरे मन में चेनाप घाटी ही चलने लगी। मैं अपने दोस्त और फूलों की घाटी को भूल चुका था और अब मेरे पास एक नई जगह थी, चेनाप घाटी।

जोशीमठ से चेनाप घाटी की दूरी लगभग 28 कि.मी. है और वहाँ तक जाने के लिए लगभग तीन दिन तक चलना था। मैं अपने आपको चेनाप के लिए तैयार कर चुका था और उसके लिए आगे भी बढ़ गया। सबसे पहले मुझे थैंग गाँव तक जाना था और उसके लिए मारवाड़ी पहुँचना था। मारवाड़ी, जोशीमठ से 10 कि.मी. की दूरी पर है, जहाँ तक मैं जीप से आराम से पहुँच गया। अब आगे का रास्ता मुझे पैदल ही तय करना था। थैंग गाँव तक पहुँचने का रास्ता बेहद खूबसूरत है और उसी रास्ते पर मैं धीरे-धीरे चला जा रहा था। रास्ते में मुझ जैसे घुमक्कड़ कम ही लोग थे और यहीं रहने वाले लोग ज्यादा मिल रहे थे। मैं उनसे बार-बार पूछ लेता था कि मैं सही रास्ते पर हूँ या नहीं।

मैं जब थैंग गाँव पहुँचा तब तक शाम हो चुकी थी। मेरे पास खुद का टैंट था, मैंने उसको लगाया और आराम करने का इंतज़ाम कर लिया। गाँव में ही एक छोटी-सी दुकान मिली, जहाँ से कुछ सामान लिया और खाना खाया। थैंग गाँव बेहद खूबसूरत गाँव है, पहाड़ों के बीच ये हरा-भरा गाँव देखकर आप ताज़गी से भर जाते हैं। यहाँ की महिलाओं को देखकर यहाँ की संस्कृति का एहसास किया जा सकता है। अगर आप होमस्टे में रूकना चाहते हैं तो वो व्यवस्था भी यहाँ है। मैं थका हुआ था इसलिए लेटते ही नींद आ गई। सुबह उठा तो सामने का नज़ारा देखकर मन खुश हो गया। सामने पहाड़ों पर बादल तैर रहे थे और हरे-भरे पहाड़ सुंदरता का परिचय दे रहे थे।

अगला पड़ाव-खर्क

सुबह जल्दी ही मैं खर्क गाँव की ओर निकल गया। इस सफर के लिए मैंने काफी पानी साथ में ले लिया क्योंकि मुझे गाँव वालों ने बताया था कि रास्ते में पानी नहीं मिलेगा। थैंग गांव से खर्क की दूरी लगभग 6 कि.मी. है। वहाँ तक का रास्ता जंगल से होकर गुजरता है और जंगल में ऐसे कई पेड़ हैं जिनको शायद ही मैंने कभी देखा था। खर्क गाँव तक का रास्ता जंगल से होकर ज़रूर गुजरता है लेकिन इतना कठिन नहीं है। मैं शाम होने से कुछ घंटे पहले ही यहाँ पहुँच गया था। अब मेरे पास दो रास्ते थे या तो रात यहीं गुजारूँ या शाम होने से पहले चेनाप घाटी पहुँच जाउँ। मैंने दूसरा रास्ता चुना और बढ़ गया चेनाप घाटी की ओर।

खर्क गाँव से चेनाप घाटी की दूरी लगभग 4 कि.मी. है। दो किमी. की चढ़ाई तो बहुत थका देती है लेकिन उसके बाद सब कुछ आसान हो जाता है। क्योंकि उसके बाद खूबसूरती मेरी थकान को दूर कर रही थी। दो किलोमीटर के बाद ही कई प्रकार के फूल आपको दिखने शुरू हो जाते हैं। मैं उसी घाटी में रात गुज़ारने वाला था, जहाँ लगभग 350 प्रजाति के हिमालयी फूल पाये जाते हैं। इसके बावजूद इस घाटी के बारे में उत्तराखंड के टूरिस्ट मैप में जिक्र तक नहीं है। साल 1987 में औली में पहले नेशनल खेल के शुभारंभ पर इस जगह को टूरिस्ट मैप में जोड़ने की माँग की गई थी। उसके बाद कई बार इसको विकसित और टूरिस्ट मैप में जोड़ने की बात तो की गई लेकिन जोड़ा नहीं गया।

फूलों की क्यारियाँ

चेनाप घाटी का सबसे बड़ा आकर्षण है, यहाँ प्राकृतिक रूप से बनी डेढ़ मील लंबी मेड़ और क्यारियाँ। देव पुष्प ब्रम्हकमल को अगर देखना है तो आपको चेनाप आना चाहिए। ये क्यारियाँ ब्रम्हकमल से भरी हुई हैं। इन क्यारियों को देखकर ऐसा लगता है कि किसी ने इसे करीने से लगाया हो। इन क्यारियों को यहाँ फुलाना कहते हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि यहाँ परी आती हैं और फूलों की खेती करती हैं। फूलों के अलावा यहाँ दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीव और जड़ी-बूटियों का भंडार है। मैं इन फूलों को देखते-देखते आगे बढ़ा जा रहा था और बेहद खुश हो रहा था। यहाँ तो मन करता है कि एक जगह बैठा जाये और घंटो इन फूलों और पहाड़ों को निहारा जाए।

श्रेय: सोलारिस गर्ल

Photo of चेनाप घाटी: उत्तराखंड के पहाड़ों में ही गुमनाम है एक और फूलों की घाटी! by Musafir Rishabh

चेनाप घाटी के बारे में पुराणों में भी उल्लेख है। कहा जाता है कि जितनी खूशबू चेनाप के बुग्याल के फूलों में है उतनी खूशबू तो गंधमादन पर्वत और बदरीवन के फूलों में भी नहीं पाई जाती। कहा जाता है कि राजा विशाला ने हनुमान चट्टी में विशाल यज्ञ किया था। जिस वजह से बदरीवन और गंधमादन पर्वत के फूलों की खूशबू खत्म हो गई। दो साल पहले चेनाप घाटी को ट्रेक ऑफ द ईयर के लिए पर्यटन विभाग से शासन को फाइल भेजी गई थी लेकिन वो काम आज भी फाइल में ही दबा हुआ है। इसके बावजूद भी यहाँ काफी लोग आते हैं। चेनाप घाटी को देश-दुनिया भले ही ना जानती हो लेकिन पश्चिम बंगाल के लोगों का पसंदीदा टैक है। आसपास के शिखरों और बुग्यालों को देखने के बाद मैं एक बार फिर से सफर पर निकल पड़ा, खूबसूरत यादों को सहेजकर।

कब और कैसे जाएँ?

वैसे तो चेनाप घाटी की सुंदरता बारह महीनों रहती है। लेकिन जुलाई से सितंबर के बीच आना सबसे बेस्ट रहता है क्योंकि उस समय ये घाटी फूलों से गुलज़ार रहती है। चेनाप घाटी आने के लिए दो रास्ते हैं। इनमें सबसे सही यही रहता है कि एक रास्ते से आएँ और दूसरे से जाएँ। पहला रास्ता थैंग गांव के घिवाणी तोक और दूसरा रास्ता मेलारी टाॅप से होकर जाता है। मेलाॅरी टाॅप से हिमालय की दर्जनों पर्वत श्रंखलाओं को नज़ारा देखते ही बनता है। इसके अलावा बद्रीनाथ हाइवे पर बेनाकुली से खीरों और माकपाटा होते हुए चेनाप घाटी पहुँचा जा सकता है। ये 40 कि.मी. लंबा ट्रेक है। साल 2013 में जब फूलों की घाटी जाने वाला रास्ता ध्वस्त हो गया था तो लोग यहाँ आने लगे। तब से ही लोग इस घाटी के बारे में थोड़ा-बहुत जानते हैं।

आप कभी चेनाप घाटी गए हैं? यहाँ क्लिक करें और अपना अनुभव बाँटें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।