भारत में शादियां बहुत ही खास होती है और यहीं वजह है कि भारतीय लोग अपनी शादियों में खूब खर्चे करते हैं ताकि उनकी शादी को सभी याद रख सके। अकसर ही यहां शादियों का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जाता है। इसकी वजह होती दूल्हे दुल्हन का खास अंदाज या फिर शादियों में आए मेहमानों में कुछ अलग एक्टिविटीज।ऐसा ही एक विडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे एक शख्स ने अपनी शादी में अपने रिश्तेदारों के लिए पूरी फ्लाइट ही बुक कर दी है।
जी हां भुवन नाम के एक शख्स ने अपनी शादी के लिए पूरी की पूरी फ्लाइट बुक कर ली। ताकि उनके रिश्तेदार बारात में आराम से जा सके।भुवन ने फ्लाइट में यात्रा कर रहे अपने परिजनों की एक क्लिप भी साझा की और यह स्पष्ट रूप से ऑनलाइन वायरल हो गई है।जिसे अब तक एक मिलियन बार देखा जा चुका है।
इस विडियो को इंस्टाग्राम पर द शुभ वेडिंग नाम के पेज पर शेयर किया गया था। इस छोटी सी क्लिप में भुवन के परिवार और रिश्तेदारों को कैमरे की तरफ हाथ हिलाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "शगुन को घर लाने के लिए राइड।"इस वीडियो में भुवन को भी हाथ में मेंहदी लगाए देखा जा सकता है।
इस विडियो को इंटरनेट पर मिलियन बार देखा गया साथ ही वीडियो वायरल होने पर इस पर लोगो की बहुत सी प्रतिक्रिया भी आयी।
एक यूजर ने लिखा, 'बिना बताए ही बता दें कि आप अमीर हैं।'
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "लाइफ में इतना पैसा कामना है बस।"
क्या आप भी अपनी शादी में कुछ ऐसा ही अलग करना चाहते हैं।कृपया अपने विचार हमारे साथ साझा करें।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।