कज़ाकिस्तान-उज़्बेकिस्तान -दुबई यात्रा : 6

Tripoto
Photo of कज़ाकिस्तान-उज़्बेकिस्तान -दुबई यात्रा : 6 by Rishabh Bharawa

KOK-TOBE HILL अल्माटी में एक प्रसिद्द पहाड़ी स्थल हैं जहाँ पर आप पैदल या केबल कार राइड से पहुंच सकते हैं।यहाँ 5000 टेंगे का टिकट केबल कार राइड से आने जाने और 3000 टेंगे का टिकट केवल जाने का लगता हैं। बच्चो से लेकर बड़ों तक के लिए यहाँ शानदार समय व्यतीत करने के लिए बहुत कुछ हैं।करीब छह मिनट की केबल कार राइड में हम लोग शाम को करीब 4 बजे ऊपर पहुंच गए। ऊपर जाकर पता लगा कि यह एक तरह से एडवेंचर पार्क हैं। वहां केबल कार से उतरते ही विशाल SKY WHEEL राइड आपका स्वागत करती हैं ,उसके साथ यहाँ की यादगिरी खरीदने के लिए कुछ दुकाने भी।हम भूखे थे। खाने के लिए ऊपर केवल गाय ,घोड़े और चिकन से बनी चीजें थी ,पर हमारी किस्मत अच्छी थी कि हमको वहां मिल्क आइसक्रीम कई फ्लेवर्स में मिल गई जिनमें अंडा वगैरह भी नहीं था।

Photo of कज़ाकिस्तान-उज़्बेकिस्तान -दुबई यात्रा : 6 by Rishabh Bharawa
Photo of कज़ाकिस्तान-उज़्बेकिस्तान -दुबई यात्रा : 6 by Rishabh Bharawa

आगे घूमने पर पता लगा कि यहाँ रोलर कोस्टर ,भूत बंगला , 7 डी शोज और अन्य करीब 10 तरह की एक्टिविटीज थी।हमने ये सब चीजें भारत में ही की हुई थी तो हमको इनमें कोई ख़ास दिलचस्पी नहीं थी।सभी के टिकट वही से खरीदने होते हैं।इन्ही के साथ यहाँ चिड़ियाघर था ,जिसमें कई जीव थे ,प्रसिद्द अट्रेक्शन कई नस्लों के मुर्गे ,शुतुरमुर्ग और लामा था। मैंने लामा पहली बार देखा था यह एक दक्षिण अमेरिका का जीव है। चिड़ियाघर का कोई टिकट नहीं था।आगे SKYWHEEL ,उल्टा पुल्टा,कुछ झूले चकरिया और सेल्फी पॉइंट्स थे। यहाँ एक सबसे यूनिक राइड हमने की वह थी FASTER COASTER राइड। यह महँगी भी थी ,इसके लिए करीब तीन घंटे तक लाइन में भी हम खड़े रहे ,लेकिन जब इसका अनुभव लिया तब का वह काफी डरावना और रोमांचक था।इसमें एक खुद अकेले को अपनी गाडी पहाड़ी पर फैली पटरी पर चलानी होती हैं ,गाडी का नियंत्रण हमारे हाथ में ही होता हैं। यहां जाने वालों लोगों को राइड जरूर करनी चाहिए। इसी पहाड़ी पर से SUNSET का दृश्य काफी शानदार लगता हैं। KOK TOBE से हम वापस पैदल ही निचे उतरे। यहाँ लोग देर रात भर तक आते रहते हैं।कज़ाकिस्तान महिलाओं के लिए भी काफी सुरक्षित देश हैं। अधिकतर जगह अच्छी नौकरी पर यहाँ औरतें ही दिखती हैं।

Photo of कज़ाकिस्तान-उज़्बेकिस्तान -दुबई यात्रा : 6 by Rishabh Bharawa
Photo of कज़ाकिस्तान-उज़्बेकिस्तान -दुबई यात्रा : 6 by Rishabh Bharawa

अधिकतर लोगों को यहाँ शायद दाँतों की समस्या रहती हैं। क्योंकि यहाँ कई लोगों के दांतों में ब्रेसेज लगे दिखाई देते हैं और यहाँ दाँतों के अस्पताल भी काफी हैं। आज के वीडियो में (rishabh bharawa vlogs) आप KOK TOBE के अलावा यहाँ का प्रसिद्ध ग्रीन बाजार भी देखेंगे। और यह भी देखेंगे कि किस तरह यहाँ के कई लोग हिन्दू देवी देवताओं को भी मानते है।