दिल्ली के नजदीक स्थित इन वाटर पार्क से करें गर्मियों की तरोताज़ा शुरुआत

Tripoto
28th Mar 2022
Photo of दिल्ली के नजदीक स्थित इन वाटर पार्क से करें गर्मियों की तरोताज़ा शुरुआत by Roaming Mayank
Photo of दिल्ली के नजदीक स्थित इन वाटर पार्क से करें गर्मियों की तरोताज़ा शुरुआत by Roaming Mayank

अप्रैल से गर्मियों का मौसम शुरू हो रहा है। लगभग हम सभी को खासकर बच्चों और नौजवानों इस मौसम में मस्ती करने, आनंद लेने के लिए घर से बाहर पानी में उतरने का मन करने ही लगता है। अगर आप दिल्ली या उसके आसपास रहते हैं तो बस वाटर पार्को की ये लिस्ट आपकी इस चाहत को बड़े अच्छे से पूरा कर देगी। तो आइये जाने इनके बारे में---

दिल्ली NCR के बेस्ट वाटर पार्कस्

1. द ओएस्टर बीच पार्क

Photo of Appu Ghar Water Park Gurgaon, Sector 30 M Wide Main Road, Sector 29, Gurugram, Haryana, India by Roaming Mayank
Day 2

3. वर्डस् ऑफ वंडर पार्क

नॉर्थ इंडिया का ये सबसे बड़ा थीम पार्क नोएडा में ग्रेट इंडियन प्लेस माल के नजदीक स्थित है। यहां 25 वर्ड क्लास स्लाइड, गो कार्टिंग ट्रैक, रेन डांस, सबसे बड़ी क्रत्रिम झील, करीब 350 मीटर लंबी क्रत्रिम नदी और वेव पूल जैसी गतिविधियां उपलब्ध हैं। वयस्कों के लिए अलग जोन है - द रोड शो, जिसमें एक्शन और थ्रिल जैसी गतिविधियां करायी जाती है। वहीं बच्चों और परिवारों के लिए ला फिएस्टा नामक अलग जोन है।

खुलने का समय

सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक

प्रवेश शुल्क

सोमवार - शुक्रवार

अडल्ट 1150/- बच्चे 50/-

शनिवार-रविवार

अडल्ट 1300/- बच्चे 999/-

Photo of Worlds of Wonder by Roaming Mayank

1. एडवेंचर आईलैंड

Photo of Adventure Island, opposite Rithala Metro Station, Swarn Jayanti Park, Sector 10, Rohini, Delhi, India by Roaming Mayank
Photo of Adventure Island, opposite Rithala Metro Station, Swarn Jayanti Park, Sector 10, Rohini, Delhi, India by Roaming Mayank

6. स्पलैश वाटर पार्क

दिल्ली का फेमस वाटर एंड एम्यूजमेंट पार्क करनाल रोड पर अलीपुर के पास स्थित है। साइक्लोन फैमिली स्लाइड, मशरूम फाल, हाराकीरी और मल्टीलेन स्लाइड आपका शानदार मनोरंजन करते हैं।

खुलने का समय

सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक

प्रवेश शुल्क

कपल 1300/- अडल्ट 900/- किड्स 500/-

Photo of Alipur, New Delhi, Delhi, India by Roaming Mayank

दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में स्थित यह वाटर पार्क करीब 60 एकड़ जमीन पर बना है। इसको दो भागों में बांटा गया है। फ्रीफाल, डीमोलिशन डर्बी और ट्विस्टर जैसी गतिविधियां यहां का मुख्य आकर्षण है। यहाँ दो अलग अलग जोन हैं जिनके नाम मेट्रो वाक और एडवेंचर आईलैंड।

खुलने का समय

सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक

प्रवेश शुल्क

अडल्ट 650/- बच्चे 550/- सीनियर सिटिजन 350/-

7. ड्रिजलिंग लैंड वाटर पार्क

ये पार्क दिल्ली मेरठ हाईवे पर 8 किमी, मील पत्थर के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से ठीक पहले दुहाई में स्थित है। यहां करीब 30 अलग अलग तरह की गतिविधियां मनोरंजन के लिए उपलब्ध हैं। रिवोल्विंग टावर, वेव पूल, डिस्क कोस्टर के अलावा बच्चों के लिए अलग से विशेष जोन बनाया गया है।

खुलने का समय

सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक

प्रवेश शुल्क

अडल्ट 550/- किड्स 450/- स्टैग एंट्री 750/-

शनिवार और रविवार को प्रत्येक टिकट 100/- बढ़ा हुआ होता है।

Photo of Drizzling Land Water and Amusement Park, Morta, Ghaziabad, Uttar Pradesh, India by Roaming Mayank
Photo of Drizzling Land Water and Amusement Park, Morta, Ghaziabad, Uttar Pradesh, India by Roaming Mayank

8. फन मैक्स वाटर एंड एम्यूजमेंट पार्क

ये दिल्ली से लगे हरियाणा के फरीदाबाद और आसपास के क्षेत्रों में सबसे अधिक पॉपुलर वाटर पार्कों में से एक है। काफ़ी बड़े एरिया में फैले इस पार्क में मल्टी रेसर राइड, वेव पूल, साइक्लोन राइड, ट्विस्टर स्लाइड और रेनबो शावर जैसी कई गतिविधियां है जो आपको आनंदित रखती हैं। बच्चों के लिए अलग पूल है जिसमें मेंढक के आकार की स्लाइड है।

खुलने का समय

सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक

प्रवेश शुल्क

वीक डेज

अडल्ट 600/- किड्स 500/- स्टैग एंट्री सिंगल 500/-

वीक एंड

अडल्ट 650/- किड्स 550/- स्टैग एंट्री सिंगल 550/-

Photo of FFUNMAX, Faridabad, Haryana, India by Roaming Mayank

सेक्टर 29 में हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन के पीछे स्थिति ये पार्क अप्पूघर में बना है। 10 लाख स्क्वेयर फीट में फैला हुआ बीच थीम पर आधारित है और कई मज़ेदार गतिविधियों से लैस है। वाटर राइडस् जैसे स्काई फाल, पाईरेट स्टेशन, टायकून टनल, वेव पूल और रेन डांस यहाँ के मुख्य आकर्षण हैं।

खुलने का समय

सुबह 11 से शाम 6 बजे तक

प्रवेश शुल्क

अडल्ट 900/- बच्चे 600/- सीनियर सिटिजन 600/-

9. अटलांटिक वाटर वर्ल्ड

वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर वाला ये पार्क साउथ दिल्ली में जीडी बिरला मार्ग पर कालिंदीकुंज मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। इसके चारों ओर नहर है और यमुना रिवर फ्रंट पर बना हुआ। यहां कुल 30 स्लाइड हैं जिनमें से 13 वर्ल्ड क्लास स्लाइडस् हैं। इनमे से एक्वा फनल और टोरनैडो को नॉर्थ इंडिया में केवल यहां किया जा सकता है। बेबी कूल, यिप्पी लैंड, फैमिली पूल, ग्रैविटी, लूटी और वेव अटैक जैसी अन्य गतिविधियों के अलावा कैफेटेरिया और रेस्तरां आपके आनंदित करते हैं।

खुलने का समय

सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक

प्रवेश शुल्क

अडल्ट 1200/- कपल 2300/- किड्स 700/-

सीनियर सिटिजन 1100/- स्टूडेंट 800/-

Delhi Eye like in London Eye

Photo of Atlantic Water World, Block H, New Delhi, Delhi, India by Roaming Mayank

10. आपनो घर वाटर एंड एम्यूजमेंट पार्क

बेहद खूबसूरती से बना हुआ ये दिल्ली के सबसे पुराने वाटर पार्कों में से एक है। ये दिल्ली जयपुर एक्सप्रेस वे NH8 पर स्थित है। यहां कुल 21 थ्रिलिंग राइड हैं जिनमें कैटरपिलर, बेबी ट्रेन, वेस्टर्न ट्रेन, राउन्ड अबाउट, फ्लाइंग बॉब के अलावा मिस्ट रेन, डांस पूल और रेन शॉवर पिलर जैसी वाटर राइड आपको आनंदित कर देंगी। रेस्तरां और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

खुलने का समय

एम्यूजमेंट पार्क - सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक

वाटर पार्क - सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक

प्रवेश शुल्क

एम्यूजमेंट पार्क 400/- वाटर पार्क 750/-

दोनों टिकट साथ 950/-

Photo of Aapno Ghar, Delhi - Jaipur Expressway, Sector 77, Gurugram, Haryana, India by Roaming Mayank
Photo of Aapno Ghar, Delhi - Jaipur Expressway, Sector 77, Gurugram, Haryana, India by Roaming Mayank

4. जस्ट चिल वाटर पार्क

जीटी करनाल रोड पर बना ये पार्क नए वाटर पार्कस् में से एक है। मल्टीपल पूल, स्लाइड, रेन डांस रैम्प और डीजे के साथ एक बढ़िया अनुभव देता है। यहां की प्रचलित गतिविधियों में कटरीना ट्विस्ट, ब्लैक थ्रिल, रोमियो जूलियट और वेव पूल हैं। इसके अलावा यहां कैटर पिलर, ब्रेक डांस, स्विंग चेयर और वोर्टक्स जैसी गतिविधियां आपका भरपूर मनोरंजन करती हैं।

खुलने का समय

वीक डेज

एम्यूजमेंट पार्क - शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक

वाटर पार्क - सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक

वीकएंड

एम्यूजमेंट पार्क - शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक

वाटर पार्क - सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक

प्रवेश शुल्क

सोमवार से शुक्रवार

किड्स 400/- अडल्ट 500/- स्टैग 800/- कपल 1000 /-

शनिवार-रविवार

किड्स 500/- अडल्ट 600/- स्टैग 900/- कपल 1200 /-

किड्स (3 फीट से कम) शून्य

Photo of Just Chill Water Park, GT Karnal Road, near GTB Memorial, Singhu, Delhi, India by Roaming Mayank

11. जुरासिक पार्क इन

जीटी करनाल रोड NH1 पर स्थित इस पार्क के मुख्य गेट पर इसके नाम को सार्थक करता एक विशाल टी- रेक्स डायनासोर आपका स्वागत करता है। यहां 21 राइड, 6 वाटर स्लाइड और किसी भी इवेंट के लिए एक स्पेशल जोन बना हुआ है। वेव पूल, किड्स पूल, लेजी रिवर, रेन डांस, 70 फीट ऊंचा झरना और जायंट व्हील आपको बिजी रखते हैं। इसके अलावा गो कार्टिंग और एडवेंचर जोन भी हैं।

खुलने का समय

सुबह 10:30 से शाम 6:30 बजे तक

प्रवेश शुल्क

वीक डेज 750/- वीक एंड 1000/-

Photo of Jurasik Park Inn, National Highway 44, near Murthal, Sonipat, Haryana, India by Roaming Mayank

5. फन एन फूड विलेज

दिल्ली के कापसहेड़ा में स्थित ये पार्क दिल्ली में सबसे ज्यादा फुटफाल वाला वाटर पार्क है। इसकी दुबई और ताशकंत में दो अन्तर्राष्ट्रीय ब्रांच भी हैं। इनडोर स्नो पार्क, लेजी रिवर, बेहतरीन वाटर और एडवेंचर राइडस् , फूड कोर्ट और बार यहां की प्रमुख विशेषताएं हैं।

खुलने का समय

सोमवार से शुक्रवार 3:30 बजे से 6:30 बजे तक

शनिवार से रविवार 3:30 बजे से 7:30 बजे तक

प्रवेश शुल्क

कपल 1200/- अडल्ट 700/- बच्चे 400/-

Fun N Food Village

Photo of Fun N Food Village, Old Delhi Gurgaon Road, Kapas Hera, New Delhi, Delhi, India by Roaming Mayank

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।