गाँव की फीलिंग और एडवेंचर एक साथ मिलेगा यहां

Tripoto
11th May 2022
Photo of गाँव की फीलिंग और एडवेंचर एक साथ मिलेगा यहां by Roaming Mayank
Day 1

दिल्ली सरकार के पर्यटन विभाग ने इस बुधवार से प्रकृति और साहसिक गतिविधियों के शौकीनों के लिए एक नए माहौल का अनुभव देने की तैयारी कर ली है। राजधानी और उसके आसपास के लोगों के लिए रात्रि पर्यटन को बढ़ावा देने और ग्रामीण इलाकों का बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए हरितिमा एडवेंचर इको-टूरिज्म पार्क को पुनर्जीवित किया गया है।

यह पार्क दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, नजफगढ़ में कंगनेरी गाँव के बाहरी इलाके में स्थित है। गूगल मैप पर इसे हरितिमा टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स के नाम से ढूंढ़ सकते हैं।

क्याकिंग

Photo of Delhi by Roaming Mayank

पार्क को पहली बार 2015-16 में शुरू किया गया था। लेकिन अच्छे आवास की अनुपलब्धता और स्विमिंग पूल के खराब रखरखाव जैसी विभिन्न समस्याओं के कारण लोगों का उतना अधिक ध्यान आकर्षित नहीं कर सका। लेकिन अब पर्यटन विभाग ने इसमे बहुत अच्छे सुधार और पर्यटक केंद्रित सुविधाओं को लाकर इसे एक काफ़ी अच्छा अनुभव देने के लिए तैयार कर लिया है।

पार्क में उपलब्ध गतिविधियाँ और सुविधाएं

16 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में फैला यह पार्क जिप-लाइनिंग, वॉल-क्लाइम्बिंग, कयाकिंग, कैनोइंग, बोटिंग, मैजिक शो और रेन डांस जैसी कई साहसिक और मनोरंजक गतिविधियां उपलब्ध करा रहा है।

Photo of Haritima Tourist Complex by Roaming Mayank

आपको ग्रामीण परिवेश का अनुभव देने के लिये हरितिमा एडवेंचर इको-टूरिज्म पार्क के अंदर एक मॉडल गांव भी विकसित किया गया है। इसमें एक मिनी फार्मलैंड हैं, जहां आगंतुकों को खेती के विभिन्न तरीकों से परिचित कराया जाएगा। यहां एक क्लब हाउस है, जिसमें इनडोर गेम्स, गर्म पूल, फिटनेस सेंटर, हॉट टब, मुफ्त वाईफाई और एक व्यापार केंद्र जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं।

रात्रि विश्राम और शुल्क

पार्क अपने नवनिर्मित वातानुकूलित कॉटेज में आपको रात्रि विश्राम करने और ठहरने की सुविधा भी प्रदान करेगा।

जहां दिन के समय पार्क में जाने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना है। वहीं दो लोगों के लिए प्रति रात 5,000 रुपये में एक कॉटेज बुक किया जा सकता है। इसमे ठहरने की सुविधा के साथ भोजन और स्विमिंग पूल शुल्क भी शामिल है। आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन भी कर सकते हैं।

क्या आपने ऐसी किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads