गुरेज़
ये वादी है अरमानों की I

पढ़े लिखे नौजवानों को खुदाई का काम ना करने के अरमान I
गुरेज़ से द्रास तक की सड़क बनने के अरमान I
मोदी जी से मिलकर उनसे अच्छे दिनों की मांग के अरमान I
लोगों को रोज़गार के साधन मिलने के अरमान I
अपना खुद का होमस्टे खोलकर, उसमे मैग्गी, अंडे, और टूरिस्ट्स के पसंदीदा खाने का सामान रखने के अरमान I
दिल्ली दर्शन के अरमान I
सर्दियों में, ज़िन्दगी थोड़ी काम कठिन होने के अरमान I
पर किशनगंगा नदी के साथ - साथ, ऐसे कई अरमान यहां से बहकर निकल जाते हैं I
गुरेज़
ये वादी है अरमानों की I

Want to know more interesting stories from Gurez Valley & other parts of Kashmir? Check them out on my instagram -