मावसिनराम: भरी बारिश में दुनिया की सबसे ज्यादा बरसात वाली जगह का रोमांचक सफर

Tripoto

मुझे बारिश इतनी पसंद है, कि मैं इस बार भरे सावन में मैं मावसिनराम पहुँच गया। मावसिनराम भारत में उत्तर पूर्व के राज्यों में मेघालय का एक गाँव है, जहाँ रिकॉर्ड तोड़ बारिश होती है। भारत में अगर सबसे ज़्यादा औसत बारिश कहीं होती है तो वो पूर्वी खासी हिल्स के इस छोटे से गाँव मावसिनराम में होती है। यहाँ इतना पानी बरसता है, कि इस गाँव का नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है।

यहाँ हर साल औसत 11000 मिलीमीटर यानी सवा मीटर तक बारिश होती है। जिन्हें मीटर का माप नहीं पता उन्हें बता दूँ कि सवा मीटर में लगभग 3 फुट से ज़्यादा होते हैं।

आईये मावसिनराम की ओर चलें

श्रेय: कंज सौरव

Photo of मौसिनराम, Meghalaya, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

शिलॉन्ग से मावसिनराम जाने के लिए मैनें टैक्सी बुक कर ली थी। मौसम सूखा था मगर आसमान में बहुत बादल थे। आधे रास्ते पहुँचने पर मैंने देखा कि जो बादल मुझे पहले आसमान में दिख रहे थे, अब उन्हें मैं टैक्सी से हाथ बाहर निकाल कर छु सकता हूँ। थोड़ी देर के लिए टैक्सी को रुकवाया और जी भर कर चारों तरफ का नज़ारा देखा। फिर ड्राइवर के बुलाने पर टैक्सी में तो बैठ गया, मगर खिड़की खुली रखी , और जब-तब मुँह बाहर निकाल कर होठों को छूते बादल और पलकों पर जमती ठंडी बूंदों को महसूस करने लगा।

रास्ते में कई गाँव आये जैसे नांगलवाई , तीरसाद , युमलांगमार , और वैलोई; जिन्हें जानना तो दूर, लोग इनका नाम भी मुश्किल से ले पाते हैं। पहले जिन जगहों के नाम एटलस में पढ़े थे, उन्हें अपने सामने देख रहा था। इन जगहों पर रहने वाले लोगों की संख्या काफी काम थी, मगर ऊँचे-नीचे पहाड़ों पर बसे इन गाँवों को मानों कुदरत खुद अपनी छाती लगा कर पालती हो। चारों और हरियाली ही हरियाली थी।

और हम पहुँच गए

श्रेय: कंज सौरव

Photo of मावसिनराम: भरी बारिश में दुनिया की सबसे ज्यादा बरसात वाली जगह का रोमांचक सफर by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

जब मावसिनराम पहुँचा तो दोपहर के 12 बज रहे थे। मगर बारिश को दिन के पहरों से कोई मतलब नहीं था। टैक्सी से निकलते ही बादल गरजने लगे और हल्की -हल्की फुहारें बरसने लगी। देखते ही देखते फुहारें मूसलाधार बारिश में बदल गयी और मैं बच्चों की तरह बारिश में नहाने लगा। सामान में कपड़े और जूतों की साफ़-सूखी जोड़ियाँ रखी हुई थी, तो भीगने में कोई संकोच भी नहीं हुआ। थोड़ा बरसने के बाद मौसम साफ़ हो गया। ठन्डे मौसम में गीले बालों के साथ मुझे बस एक कप गरमा-गरम चाय चाहिए थी। मेरी ये मुराद भी जल्दी ही पूरी हो गई, क्योंकि बाज़ार में चाय-नाश्ते की काफी दुकानें खुली थी।

क्रेडिट्स : कंज सौरव

Photo of मावसिनराम: भरी बारिश में दुनिया की सबसे ज्यादा बरसात वाली जगह का रोमांचक सफर by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

खरेंग खरेंग फॉल्स

चाय-नाश्ते के बाद मैं फिर से टैक्सी में बैठकर अपने अगले पड़ाव खरेंग खरेंग फॉल्स के लिए निकल पड़ा । झरने पर जाकर ऐसा लगा मानों यहाँ बैठा ही रहूँ। इतनी ऊँचाई से जिरते पानी की आवाज़ में टैक्सी वाले की आवाज़ दब गयी थी, जो मुझे चलने के लिए वापिस बुला रहा था। कुछ ही देर में बारिश भी शुरू हो गयी, मगर मेरा जाने का मन नहीं हुआ। मन किया कि बस बारिश में बैठे-बैठे इस झरने को ही देखता रहूँ।

क्रेम पुरी गुफाएँ

एक घंटे तक झरने को निहारने के बाद हम क्रेम पुरी गुफाओं की और निकल गए जहाँ गुफा घुमाने के लिए गाइड मेरा इंतज़ार कर रहा था। क्रेम पुरी की ये गुफाएँ बालू पत्थर से बनी हैं और 24.5 कि.मी. तक फैली हैं। अपने जैसी सबसे बड़ी गुफा तंत्रों में से एक है। गाइड ने बताया कि बारिश की वजह से कई गुफाओं में पानी भर गया है और छतों से भी पानी टपक रहा है, मगर फिर भी उसने मुझे बड़ी आसानी से गुफाओं की सैर करवा दी। इन गुफाओं में कई तरह के अवशेषों के अलावा अलग-अलग तरह की वनस्पति भी देखने को मिलती है।

श्रेय: कंज सौरव

Photo of मावसिनराम: भरी बारिश में दुनिया की सबसे ज्यादा बरसात वाली जगह का रोमांचक सफर by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

गुफाओं में सैर करने के बाद मैं फिर शिलॉन्ग के लिए निकल पड़ा। मगर आते वक़्त दिल में कई यादें और कैमरे में तस्वीरें थी। मावसिनराम जैसी बारिश शायद दुनिया के किसी और कोने में देखने को नहीं मिलेगी। न ही शायद दिल्ली में वैसी चाय मिलेगी। लेकिन एक बार भारत के पूर्वोत्तर में घूमने के बाद अनुभव हो गया है, तो हो सकता है कि अगले साल भी सावन में फिर से मावसिनराम घूमने का प्लान बन जाए।

मैं तो कहूँगा कि एक बार आप भी मावसिनराम की बारिश का मज़ा लेकर आओ, वो भी भरे सावन के महीनों में।

क्या अपने कभी ऐसी रोमांचक यात्राएँ की हैं ? अगर हाँ, तो अपनी यादें यहाँ लिख दीजिये, ताकि हम जैसे आपके साथी मुसाफिर उन्हें पढ़ कर प्रेरणा ले सकें।

Tripotoअब हिंदी में | यात्राओं की रोचक कहानियाँ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल यहाँ पढ़ें |

Further Reads