काश मैं भी कभी पहाड़ों के बीच जंगलों में कुछ दिन पक्षियों की चहचहाहट, गिरते हुए झरने के संगीत, चोटी से दिखाई देते लालिमा से परिपूर्ण सूर्यास्त और जंगल के पेड़ों से टकराती हवाओं की सुगबुगाहट के बीच भीड़ से दूर एकांत की खूबसूरती से सराबोर एक रिजॉर्ट में बिताता ! अगर ऐसी या इससे मिलती जुलती ख्वाहिश आप भी रखते हैं तो आइये मेरे साथ चलिए कुमाऊँ के इस मनमोहक रिजॉर्ट में!
हिसालू रिजॉर्ट के बारे में
नैनीताल के मुक्तेश्वर में स्थित इस रिजॉर्ट में वैली व्यू वाले कमरे, अनछुए पहाड़ी गांव, आधुनिक सुख सुविधाएं, कला प्रदर्शित करती रचनाएं, बोनफायर और एक बेहतरीन होस्ट रजत से मुखातिब होते हैं। बेहद खूबसूरती से वादियों में बना ये रिजॉर्ट आरामदायक तो है साथ ही पहली झलक में आपका दिल जीत लेगा। रोडोडेंड्रोन, देवदार और ओक के जंगल आपको सच मे एक अलग ही एहसास देंगे जब एकांत और आरामदायक स्टे की जोड़ी आपका साथ पहाड़ों में देगी। आखिर हिसालू, कफल और एप्रिकाॅट के फलों को अपने हाथों से तोड़कर खाने का मज़ा कौन मिस करना चाहेगा।
कमरों के बारे में
इस रिजॉर्ट के कमरों में बड़ी खिड़कियों से दिखाई देता वादियों का खूबसूरत नज़ारा, आरामदायक और आधुनिक सुविधाएँ, साफ़ सुथरे टॉयलेट और एक बहुत अच्छे और अनुभवी स्थानीय होस्ट का अनुभव यकीनन आपके लिए यादगार होगा।
इसी के साथ लजीज खाना और बढ़िया चाय-कॉफी आपको खुश और तरोताजा बनाए रखती है।
रिजॉर्ट में मिलेंगे ये अनुभव
आपको यहां पहाड़ी गांव के सरल जीवन और समृद्ध संस्कृति का अनुभव एक स्थानीय व्यक्ति के साथ नजदीक से देखने को मिलता है।
मौसम साफ़ हुआ तो तारों से भरे आसमान के नीचे और बादल हुए तो धुंधली चादर वाले आसमान के नीचे बोनफायर के साथ कुछ संगीत और डांस से समा बनाइये।
सुबह को हल्की हल्की गर्माहट के साथ उगते सूरज को बढ़िया चाय के साथ महसूस कीजिए। उसके बाद निकल पड़िये ठाकुर पॉइंट के जाती पतली पगडण्डियों पर और मुक्तेश्वर के सबसे ऊंचे व्यू पॉइंट पर। यहां से पूरी वैली की अनोखी छटा देखते ही बनती ही है।
ओपन एयर थिएटर वो भी पहाड़ों में, सुनने में ही मज़ा आ जाता है, शाम का वक़्त चाहें तो मूवी देखकर बिता सकते हैं।
कुमाऊँ या यूं कहा जाय कि पूरे उत्तराखंड के कुछ गिने चुने भीड़ से बचे हुए झरनों में से एक इस लुभावने झरने तक ट्रेक कीजिए और इस बेहद खूबसूरत नजारे में डुबकी लगाइए और हो जाइए मंत्रमुग्ध जाइए।
कैसे बुक करें?
ये रिजॉर्ट का पैकेज आपको ट्रिपोटो की एप और वेबसाइट पर मिलेगा। दो रातों और तीन दिन का पैकेज लगभग 8400/- रुपये का है जिसमें सभी तीन दिनों का ब्रेकफास्ट और डिनर भी शामिल है। फ्री वाई फाई और गाइड भी आपको दिया जाता है।
कैसे पहुंचें?
सड़क मार्ग से ये रिजॉर्ट दिल्ली से लगभग 360 किमी की दूरी पर है लगभग 10 घंटों का सफ़र।
नजदीकी एयरपोर्ट पंतनगर है जोकि लगभग 90 किमी दूर है इस रिजॉर्ट से।
नजदीकी रेल्वे स्टेशन काठगोदाम है जोकि लगभग 55 किमी दूर है इस रिजॉर्ट से।
प्राइवेट और शेयर टैक्सी आपको रिजॉर्ट तक पहुंचा देंगी।
इस प्रॉपर्टी में बुकिंग करने के लिए यहां क्लिक करें।
क्या आपने उत्तराखंड के मुक्तेश्वर की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।