क्या आपने खाई हैं हिमाचल प्रदेश की यह पुरे भारत में प्रसिद्द बेसन बर्फी ?

Tripoto
Photo of क्या आपने खाई हैं हिमाचल प्रदेश की यह पुरे भारत में प्रसिद्द बेसन बर्फी ? by Rishabh Bharawa

इस अगस्त में मेरा सपरिवार श्रीखंड कैलाश ,किन्नौर कैलाश और पंजाब की यात्रा का प्लान बना था। उस समय जब हम शिमला से चंडीगढ़ की तरफ आ रहे थे ,तब इसी मैन रोड पर पड़ती एक बहु चर्चित बेसन की बर्फी के बारे में जानकारी मिली थी। हम तो ठहरे राजस्थानी ,जैसे ही कोई प्रसिद्द मिठाई का नाम सुनेंगे ,पहुंच जाएंगे।शिमला से चंडीगढ़ के मार्ग पर सोलन से आगे एक गाँव पड़ता हैं -कंडाघाट। यूँ मानों इस गाँव को तो बाहरी लोग केवल बेसन की बर्फी के लिए ही जानते हैं।

Photo of क्या आपने खाई हैं हिमाचल प्रदेश की यह पुरे भारत में प्रसिद्द बेसन बर्फी ? by Rishabh Bharawa

यहाँ सबसे रोचक बात यह लगी कि इस फेमस बेसन बर्फी की भी यहाँ केवल एक ही दूकान हैं ,जो करीब 150 से 200 किलो बर्फी रोज बेचते हैं। हमारी गाडी सीधी मैन रोड पर ही पड़ती इस छोटी सी दूकान पर आ रुकी। व्यस्त बाजार में इतनी छोटी दूकान जिस पर लिखा था 'लक्ष्मण जी बेसन बर्फी ' ,इस छोटी सी दूकान को देखकर लगा नहीं कि इसकी बर्फी पुरे भारत में प्रसिद्ध हैं। आप दूकान पर जाओगे तो पाओगे पूरी दूकान पहले से ही पैक आधा आधा किलों के डब्बों से भरी पड़ी हैं। यहाँ दो तरह की बर्फी मिलती हैं -एक देसी घी की और एक लोकल घी की। देसी घी वाली 500 रूपये किलों और लोकल वाली 200 रूपये किलों की थी।

Photo of क्या आपने खाई हैं हिमाचल प्रदेश की यह पुरे भारत में प्रसिद्द बेसन बर्फी ? by Rishabh Bharawa

हालाँकि जब मैं इनके पास मिठाई लेने गया तो फ़ोन अपना गाडी में ही भूल गया था तो फोटो केवल दूर से दूकान का ही ले पाया। लेकिन जब वापस घर आकर मैंने इनकी वेबसाइट देखी तो पता चला कि इनकी दूकान की मिठाई का जिक्र NCERT की किताब में भी आया हुआ हैं।किताब में लिखा था -'हमारे देश में मथुरा के पेड़े ,बंगाल के रसगुल्ले ,काँड़ाघाट की बर्फी और राजस्थान के घेवर प्रसिद्ध हैं। ' इसके अलावा इनकी बेसन बर्फी पर कई समाचार पत्रों के आर्टिकल भी मैंने देखे।

मैं भी यहाँ से अपने लिए और अपने परिचितों के लिए मिठाई ले आया। हमारे राजस्थान में बेसन बर्फी थोड़ी दानेदार बनती हैं ,खाने के बाद थोड़ी चबानी भी पड़ती हैं। लेकिन कंडाघाट की बेसन बर्फी जमी हुई क्रीम की तरह थी ,मतलब सीधा मुँह में बिना चबाये ही घुल रही थी। हमारे लिए यह कुछ अजीब सा अनुभव था क्योंकि हम तो दानेदार बर्फी ही खाने के आदी हैं। तो मुझे यह मिठाई ठीक ठीक ही लगी। लेकिन मेरे कुछ परिचितों को यह काफी पसंद आयी।

Photo of क्या आपने खाई हैं हिमाचल प्रदेश की यह पुरे भारत में प्रसिद्द बेसन बर्फी ? by Rishabh Bharawa

आप इसे ऑनलाइन भी आर्डर कर सकते हैं Laxmanjee's Sweet Shop वेबसाइट से। जब कभी आप कालका -शिमला हाईवे से गुजरे तो यहाँ एक बार इसे टेस्ट जरूर करे।

-ऋषभ भरावा

Further Reads