गुड़गांव के 10 बेस्ट रेस्तरां, खाना इतना स्वादिष्ट कि दिल्लीवाले भी लुटा चुके हैं इनपर अपना प्यार

Tripoto
Photo of गुड़गांव के 10 बेस्ट रेस्तरां, खाना इतना स्वादिष्ट कि दिल्लीवाले भी लुटा चुके हैं इनपर अपना प्यार by Deeksha

दिल्ली का फूड कल्चर यहाँ के चटपटे स्ट्रीट फूड और अंतर्राष्ट्रीय क्विजीन के लिए जाना जाता है। लेकिन जहाँ दिल्ली अपने खाने की लाजवाब वैरायटी के लिए प्रसिद्ध है, वहीं इसका पड़ोसी शहर गुड़गांव भी ऐसे रेस्तरां पेश करने में पीछे नहीं है जो हर फूड लवर को उंगलियाँ चाटने के लिए मजबूर कर देंगे।

गुड़गांव के रेस्तरां में आपको एक ऐसा माहौल मिलेगा जो बाकी सभी से एकदम अलग होगा। गुड़गांव के हर रेस्तरां में आपको खाने-पीने की बढ़िया वैरायटी मिलेगी। यहाँ भारतीय से लेकर अंतर्राष्ट्रीय व्यंजन बड़ी आसानी से मिल जाते हैं। आज हम आपको गुड़गांव के शीर्ष 10 रेस्तरां के सफर पर ले चलते हैं जिनका खाना और सजावट आपको बार बार यहाँ आने के लिए मजबूर कर देगी।

1. स्पेक्ट्रा

स्थान: लीला एंबियंस, गुड़गांव

श्रेय: लीला।

Photo of गुड़गांव, Haryana, India by Deeksha

स्पेक्ट्रा गुड़गांव के शाही रेस्तरां में से एक है, जो दुनियाभर के सबसे खास व्यंजन पेश करता है। इस रेस्त्रां में एकबार में 225 लोगों के बैठने की क्षमता है। ये रेस्तरां लगभग 16000 वर्ग फुट के क्षेत्र में बना हुआ है। रेस्तरां में काम करने वाला स्टाफ और शेफ सभी बेहद प्रतिभाशाली हैं जो रेस्तरां में आए मेहमानों को टॉप क्वालिटी खाना और ड्रिंक्स पेश करते हैं। पूरे रेस्तरां में बैठने के लिए एन्क्लेव और डाइनिंग रूम बनाए गए हैं और साथ ही लाइव किचन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इस रेस्तरां की सबसे अच्छी बात इसकी स्थापत्य सुंदरता है जो संगमरमर, लकड़ी और काँच से बने होने के कारण चमकती रहती है। इसके साथ रेस्तरां ने लगे झूमर और जगमगाती रोशनी जगह के सौंदर्य को और बढ़ा देती है। रेस्तरां में आपको दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लाई गई वाइन का बढ़िया कलेक्शन भी मिलेगा।

समय: सभी दिन सुबह 9 बजे से रात 1 बजे तक।

खर्च: 2,537 रुपए (दो लोगों के लिए)

2. द बाइकर्स कैफे

स्थान: गोल्फ कोर्स रोड, गुड़गांव

श्रेय: ईज़ी डिनर।

Photo of गुड़गांव के 10 बेस्ट रेस्तरां, खाना इतना स्वादिष्ट कि दिल्लीवाले भी लुटा चुके हैं इनपर अपना प्यार by Deeksha

आदि आप गुड़गांव में रहते हैं और लाइव म्यूज़िक के साथ अपने पसंदीदा व्यंजन का स्वाद एन्जॉय करना चाहते हैं तो आपको तुरंत बाइकर्स कैफे में आ जाना चाहिए। इस कैफे में आपका स्वागत बैठने की बढ़िया व्यवस्था और यूनिक सजावट से होगा। कैफे की सिग्नेचर डिश 'बाइकर्स चिकन' है। इस डिश में 'मैक्सिकन फ्लेवर्ड राइस' के साथ प्लेटेड ग्रिल्ड चिकन ब्रेस्ट परोसा जाता है। 'मीट लवर्स फैंटेसी' इनकी दूसरी सबसे अधिक पसंद की जाने वाली डिश है। यदि आप सुबह का नाश्ता करना चाहते हैं तो इस कैफे में आपके के लिए बहुत सारे विकल्प हैं, जिन्हें आपको मिस नहीं करना चाहिए। इस कैफे में आप इटालियन, कॉन्टिनेंटल और चाइनीज व्यंजनों का भी स्वाद ले सकते हैं।

समय: सभी दिन दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक।

खर्च: 1,500 रुपए (दो लोगों के लिए)

3. व्हिस्की सांबा

स्थान: शॉप नंबर 103,104 टू होराइजन सेंटर, डीएलएफ फेज 5, सेक्टर 43, गुड़गांव, हरियाणा

श्रेय: डाइन आउट।

Photo of गुड़गांव के 10 बेस्ट रेस्तरां, खाना इतना स्वादिष्ट कि दिल्लीवाले भी लुटा चुके हैं इनपर अपना प्यार by Deeksha

इस रेस्तरां में अंदर और बाहर दोनों जगहों पर बैठने की व्यवस्था की गई है जो काफी अच्छी सोच है। रात के समय जगमगाती रोशनी, इस जगह की सुंदरता और भव्यता को और भी बढ़ा देती है। इस रेस्त्रां में आप चाइनीज़, भारतीय, जापानी, थाई और अन्य पैन एशियाई व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं। सी फूड और सुशी इनके सबसे अधिक डिमांड में रहने वाली डिश हैं। व्हिस्की सांबा का नाम इस जगह पर मिलने वाली व्हिस्की के शानदार कलेक्शन पर एकदम सटीक बैठता है। इस रेस्तरां में ऐसे कई मीठे पकवान मिलते हैं जिनको खास व्हिस्की के इस्तेमाल से बनाया गया है। आप व्हिस्की आइसक्रीम, व्हिस्की कैरेमल टिरामिसु, व्हिस्की सांबा चॉकलेट सूफ़ल, कोकोनट पिना कोलाडा आइसक्रीम, काफिर लाइम चीज़केक जैसी शानदार डिशेज चख सकते हैं।

समय: सभी दिन दोपहर 12 बजे से दोपहर 1 बजे तक।

खर्च: 2,500 रुपए (दो लोगों के लिए)

4. फील अलाइव

स्थान: एससीओ-53, लेवल-2, लीजर वैली, गुड़गांव

श्रेय: डाइन आउट।

Photo of गुड़गांव के 10 बेस्ट रेस्तरां, खाना इतना स्वादिष्ट कि दिल्लीवाले भी लुटा चुके हैं इनपर अपना प्यार by Deeksha

ये रेस्तरां अपने सुखद माहौल और मनभावन व्यंजनों के लिए जाना जाता है। फील अलाइव में अमेरिकन, जापानी और भारतीय व्यंजनों की बेहतरीन वैरायटी मिलती है। इस रेस्तरां की सजावट में पारंपरिक तरीकों का इस्तेमाल किया गया है जो इसको राजसी माहौल और भव्यता प्रदान करते हैं। रेस्तरां में बैठने की के लिए काफी आरामदायक व्यवथा की गई है। रेस्तरां के ऐपेटाइज़र में आप चिमिचुर्री मसालेदार प्रॉन, पेरी पेरी स्कीवर, ब्रूसचेट्टा, तंदूरी चिकन और कूपर के खास फ्लेमिंग चिकन विंग्स जैसे अन्य लाज़वाब व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं। रेस्तरां का मेन कोर्स मेनू भी शानदार है। इनके गुलाब जामुन और चीज़केक काफी प्रसिद्ध हैं।

समय: सभी दिन दोपहर 12 बजे से दोपहर 1 बजे तक।

खर्च: 1,500 रुपए (दो लोगों के लिए)

5. सूत्र गैस्ट्रोपब

स्थान: साइबर हब, डीएलएफ साइबर सिटी, फेज 2, गुड़गांव

श्रेय: डाइन आउट।

Photo of गुड़गांव के 10 बेस्ट रेस्तरां, खाना इतना स्वादिष्ट कि दिल्लीवाले भी लुटा चुके हैं इनपर अपना प्यार by Deeksha

यदि गुड़गांव के उन सबसे प्रसिद्ध मल्टी क्विजीन रेस्तरां की बात की जाए जिनमें आउटडोर बैठने की व्यवस्था शहर में सर्वश्रेष्ठ है, तो सूत्र गैस्ट्रोपब का नाम ज़रूर शामिल होगा। रेस्तरां को सौन्दर्यपूर्ण रूप देने के लिए इसको लकड़ी के फर्नीचर से सजाया गया है। अच्छी बात ये भी है ​​​​कि रेस्तरां में इस्तेमाल होने वाली कटलरी भी ज्यादातर लकड़ी की है। रेस्तरां की सबसे लोकप्रिय डिश चीजी चिकन नाचोस हैं। रेस्तरां में आप अन्य घरेलू ब्रांडों के साथ इनकी प्रीमियम ब्रांड शराब ग्लेनलाइव को भी आज़मा सकते हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि इस रेस्तरां में ड्रेस कोड के लिए कुछ नियम हैं, जिनका पालन करना जरूरी है। रेस्तरां में ज्यादातर फॉर्मल पहनावे को प्राथमिकता दी जाती है। सूत्र गैस्ट्रोपब में आप खाना एन्जॉय करते हुए लाइव म्यूज़िक सुनने का मजा भी उठा सकते हैं।

समय: सभी दिन दोपहर 12 बजे से रात 8:30 बजे तक।

खर्च: 2,500 रुपए (दो लोगों के लिए)

6. ब्रेयूओक्रेट

स्थान: एलिमेंट वन, ब्लॉक ए लोअर टेरेस, सेक्टर 47, साउथ सिटी 2, गुड़गांव

श्रेय: ईज़ी डिनर।

Photo of गुड़गांव के 10 बेस्ट रेस्तरां, खाना इतना स्वादिष्ट कि दिल्लीवाले भी लुटा चुके हैं इनपर अपना प्यार by Deeksha

इस विशाल रेस्तरां में इनडोर और आउटडोर दोनों जगह बैठने की व्यवस्था है। चमचमाते झूमर और लकड़ी की सजावट इस रेस्तरां को खास बनाते हैं। इस रेस्तरां में आकर आपको किसी शाही माहौल वाले महल जैसा लगेगा। ब्रेयूओक्रेट में आपको इसका खास चिकन शिष्टौक प्लैटर जरूर ट्राई करना चाहिए। इस प्लैटर में लेबनीज मैरीनेटेड ग्रिल्ड चिकन को डिप्स, लवाश और सॉफ्ट पिटा के साथ परोसा जाता है। ब्रेयूओक्रेट का खास ड्रिंक 'ब्रेयूओक्रेट जी एंड बी कॉकटेल' और ताजी बियर है। आप इटालियन, ओरिएंटल, नॉर्थ इंडियन और मेडिटरेनियन व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं। मीठा पसंद करने वालों के लिए भी ब्रेयूओक्रेट में काफी वैरायटी है जिसमें इनकी वेनिला आइसक्रीम के साथ हॉट वॉलनट चॉकलेट ब्राउनी सबसे अच्छी है।

समय: सभी दिन दोपहर 12 बजे से दोपहर 1 बजे तक।

खर्च: 2,000 रुपए (दो लोगों के लिए)

7. एब्सोल्यूट बारबेक्यू

स्थान: एमजीएफ मेट्रोपोलिस मॉल, एमजी रोड, गुड़गांव

श्रेय: डाइन आउट।

Photo of गुड़गांव के 10 बेस्ट रेस्तरां, खाना इतना स्वादिष्ट कि दिल्लीवाले भी लुटा चुके हैं इनपर अपना प्यार by Deeksha

इस जगह का नाम इसकी खासियत बताने के लिए काफी है। एब्सोल्यूट बारबेक्यू में आपको गुड़गांव का सबसे बेहतरीन बारबेक्यू खाना खाने को मिलेगा। एब्सोल्यूट बारबेक्यू में आप इटालियन और भारतीय से लेकर चाइनीज तक, सभी विदेशी व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि ग्रिल को टेबल पर स्कीवर के जरिए परोसा जाता है। आप सब्जियों, मांस और सीफूड में से अपने मनमुताबिक चुनाव कर सकते हैं। एब्सोल्यूट बारबेक्यू की सबसे अधिक लोकप्रिय डिश की बात की जाए तो बारबेक्यू ग्रिल वेज, अजवाइन पनीर, बीटरूट कोकोनट कबाब, कंट्री क्लब चिकन, इटैलियन प्रॉन या तिल सीक कबाब शामिल हैं। रेस्तरां में एक लाइव काउंटर है जहाँ आप अपने पसंदीदा लाल और सफेद सॉस के साथ अपनी पसंद के पास्ता तैयार होते देख सकते हैं। एब्सोल्यूट बारबेक्यू में विदेशी कॉकटेल और मॉकटेल पीने का भी ऑप्शन है जिसमें स्ट्रॉबेरी लेमन फ़िज़, मैक्सिकन रेसिपी, रेड सॉर, या एबी रॉकर, बारबेक्यूड फ्रूट कॉकटेल जैसे चिली वाटरमेलन, स्वीट बेसिल डिलाइट या एबी संगरिया सबसे फेमस हैं

समय: सभी दिनों में सुबह 11:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक और शाम 6 बजे से 1 बजे तक।

खर्च: 1,600 रुपए (दो लोगों के लिए)

8. थ्री सिक्सटी वन डिग्रीज

स्थान: द ओबेरॉय, उद्योग विहार 5, गुड़गांव 122016

श्रेय: डाइन आउट।

Photo of गुड़गांव के 10 बेस्ट रेस्तरां, खाना इतना स्वादिष्ट कि दिल्लीवाले भी लुटा चुके हैं इनपर अपना प्यार by Deeksha

श्रेय: ओबेरॉय ग्रैंड।

Photo of गुड़गांव के 10 बेस्ट रेस्तरां, खाना इतना स्वादिष्ट कि दिल्लीवाले भी लुटा चुके हैं इनपर अपना प्यार by Deeksha

ओबेरॉय ग्रांड होटल के अंदर बने इस रेस्तरां में आप दिनभर खाना खाने का मजा उठा सकते हैं। रेस्तरां में एक शानदार स्विमिंग पूल व्यू और गार्डन है जो रेस्तरां के अंदर होने के बावजूद प्रकृति के नजदीक होने का एहसास दिलाता है। रेस्तरां में इनडोर और आउटडोर दोनों जगहों पर बैठने की अच्छी व्यवस्था की गई है। पानी पर एक लकड़ी का डेक रखा गया है जहाँ आप बैठ सकते हैं और ओबेरॉय शेफ द्वारा तैयार किए गए विशेष व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं। इस रेस्तरां को जापानी, चाइनीज, इटालियन और भारतीय व्यंजनों में महारथ हासिल है। इनका संडे ब्रंच खासतौर से लोगों को पसंद आता है जिसमें सलाद, सूप, कबाब, सुशी, डिम सम और कई प्रकार की ड्रिंक्स की बढ़िया पेशकश होती है।

समय: सभी दिनों में सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक।

खर्च: 5,500 रुपए (दो लोगों के लिए)

9. सीजनल टेस्ट्स

स्थान: द वेस्टिन, एमजी रोड, सेक्टर 29, गुड़गांव

श्रेय: ईज़ी डिनर।

Photo of गुड़गांव के 10 बेस्ट रेस्तरां, खाना इतना स्वादिष्ट कि दिल्लीवाले भी लुटा चुके हैं इनपर अपना प्यार by Deeksha

द वेस्टिन होटल का सीजनल टेस्ट्स रेस्तरां गुड़गांव के लोगों के बीच काफी फेमस है। यदि आप सुबह नाश्ता या दोपहर के लंच के लिए किसी बढ़िया बफे की तलाश कर रहे हैं तो सीजनल टेस्ट्स आपके लिए बेस्ट है। रेस्तरां का माहौल और साज-सज्जा आँखों को सुकून देती है।

आप यह भी पढ़ना पसंद कर सकते हैं: मुंबई में शाकाहारी रेस्तरां

ये रेस्तरां खासतौर से कॉन्टिनेंटल खाने के लिए जाना जाता है लेकिन यहाँ एशियाई, इटालियन और नॉर्थ इंडियन क्विजीन की भी बढ़िया वैरायटी है। सीजनल टेस्ट्स में आपको ब्रूसचेट्टा, मेज़्ज़ प्लैटर, वार्म स्मोक्ड सैल्मन, हनी जिंजर प्रॉन, तंदूरी झींगा, मुर्ग टिक्का, हरा भरा कबाब, माही टिक्का और स्प्रिंग रोल जैसे ऐपेटाइज़र जरूर ट्राई करने चाहिए। इनका चाट काउंटर सबसे अच्छा है जहाँ आपने हिसाब से चीजें बनवा सकते हैं। रेस्तरां में मीठे की भी अच्छी पेशकश है: गुलाब जामुन, विनीज़ सेब स्ट्रूडल, सोर्बे, ताजे फल, चीज़ प्लैटर, मंजरी मूस केक और चॉकलेट वॉलनट ब्राउनी सबसे स्वादिष्ट हैं।

समय: सभी दिनों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक।

खर्च: 4,500 रुपए (दो लोगों के लिए)

10. कैलिफोर्निया बुलेवार्ड

स्थान: एससीओ 383-384, सेक्टर 29, गुड़गांव

श्रेय: ईज़ी डिनर।

Photo of गुड़गांव के 10 बेस्ट रेस्तरां, खाना इतना स्वादिष्ट कि दिल्लीवाले भी लुटा चुके हैं इनपर अपना प्यार by Deeksha

कैलिफ़ोर्निया बुलेवार्ड में मेहमानों का स्वागत हार्ले डेविडसन के साथ किया जाता है। ये दो मंजिला रेस्तरां है जिसमें बैठने और लाजवाब खाना खाने के लिए गुड़गांव की सबसे अच्छी जगहों में से है। रेस्तरां के प्रवेश द्वार के ठीक बाद आपको सैन फ्रांसिस्को ट्राम की प्रतिकृति दिखाई देगी। इस रेस्तरां को हॉलीवुड थीम के मुताबिक सजाया गया है जो वाकई काबिले तारीफ है। रेस्तरां की दीवारों पर आपको कई मशहूर हस्तियों की तस्वीरें भी दिखाई देंगी। खाने के मामले में इस रेस्तरां में आपको अमेरिकन, एशियाई और यूरोपीय व्यंजनों की ढेर वैरायटी मिलेगी। यदि रेस्तरां की सबसे लोकप्रिय डिशेज की बात की जाए तो पिज्जा, बर्गर, सैंडविच, मिक्सड शेजवान वेजिटेबल, लैंब रौलाडे, चिकन पॉट पाई, चार्मौला मछली और लॉबस्टर करी शामिल हैं।

समय: सभी दिन दोपहर 12 बजे से 3:30 बजे तक और शाम 6:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक।

खर्च: 850 रुपए (दो लोगों के लिए)

क्या आपने गुड़गांव के किसी रेस्तरां में खाना खाया है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Also read: sheetla mata mandir gurgaon, noor mahal palace hotel