![Photo of 200 रुपए में घूमा चंडीगढ़ शहर by Anuradha jain](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2259123/Image/1665063314_1665062697206.jpg.webp)
03 तारीख को हम चंडीगढ़ पहुंचे. चंडीगढ़ एक बहुत व्यवस्थित शहर हैं और यहाँ आप कम पैसों में भी पूरा शहर घूम सकते हैं. चंडीगढ़ के लिए कम से कम एक दिन पूरा लगाए क्योकि यहाँ बहुत खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट हैं, जिन्हें घूमने में समय लगता हैं. ISBT बस स्टैंड से हमने एक दिन का पास बनवाया, जिसके लिए 75 रुपए खर्च करने पड़ेंगे, इस पास से आप AC, Non-AC और electric AC बस में बैठ सकते हैं. फिर क्या हम निकल पड़े चंडीगढ़ घूमने. ISBT से हम सीधे रॉक गार्डन के गए . रॉक गार्डन से आप पैदल-पैदल सुखना झील जा सकते है, लेकिन हमने समय बचाने के लिए 40 रुपए में ई-रिक्शा किया. शिवालिक की पहाड़ियों की तलहटी में मौजूद रॉक गार्डन और सुखना झील बहुत खूबसरत हैं. उस दिन सुखना झील पर सेना एयर ट्रायल चल रहा था. वहां झील के ऊपर से गुज़रते हुए फाइटर जेट विमानों को देखा लौटे हुए आप रोज गार्डन, जूलॉजिकल पार्क, डॉल म्यूजियम घूम सकते हैं. शौपिंग के लिए आप सेक्टर-22 मार्केट जा सकते हैं.
हमें अपना समय बचाना था इसलिए हमने एक जगह ई-रिक्शा और ओला ऑटो लेना पडा, जिसमे 140 रुपए और खर्च किए.