अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा, तीर्थ यात्रियों को वापिस लौटने को कहा गया

Tripoto

अमरनाथ यात्रा पर आंतकी हमले का साया छाता नज़र आ रहा है और इसे ध्यान में रखकर फिलहाल यात्रा पर रोक लगा दी गई है। इंटेलिजेंस एजेंसी को मिली खबर के मुताबिक अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की आशंका है। इसे देखते हुए जम्मू कश्मीर प्रशासन ने तीर्थ यात्रियों को जल्द से जल्द कश्मीर छोड़ कर वापिस लौटने के लिए एडवाइज़री जारी कर दी है।

Photo of अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा, तीर्थ यात्रियों को वापिस लौटने को कहा गया 1/1 by Bhawna Sati

जुलाई 1 से शुरू हुई सालाना अमरनाथ यात्रा अगस्त 15 को खत्म होनी थी, लेकिन हमले की आशंकाओं के बीच इसे स्थगित कर दिया गया है। यूँ तो स्वतंत्रता दिवस के आस-पास और कश्मीर घाटी में घुसपैठ की खबरें तो कई बार आती रही हैं लेकिन ऐसा पहली बार है कि यात्रियों को वापसी की हिदायत दी जा रही है। खबरों के चलते कुछ दिनों पहले ही कश्मीर में अतिरिक्त 10,000 पैरामिलिट्री जवानों की तैनाती भी की गई है। सरकार का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा और पिछले कुछ दिनों में मिली खबरों और सबूतों को मद्देनज़र रखकर ये कदम उठाया जा रहा है।

यात्रा से जुड़ी सभी खबरों के लिए हमारे साथ फेसबुक पर जुड़ें।