कश्मीर बना राजस्थान का नागौर, बर्फ से ढकीं सड़कें!

Tripoto

जहाँ गर्मियों में राजस्थान पिघल रहा था तो अब सर्दियों में यहाँ बर्फ पढ़ने लगी है। कल रात राजस्थान के नागौर और कुछ ज़िलों में भारी बारीश के बाद ओलों की बरसात होने लगी। ये बरसात इस तेज़ थी कि यहाँ कि सड़कें ओलों की सफेद चादर के नीचे ढक गई और ये नज़ारा ऐसा था मानों कि यहाँ बर्फ पड़ी हो।

नागौर ज़िले में सुबह से ही कई इलाकों में तेज़ और कई धीमी-बारीश हो रही थी लेकिन शाम होते होते ये हल्की बारीश ने अलग ही रूप ले लिया और सड़कों से लेकर लोगों के घरों की छत बर्फ से ढक गईं।

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में राजस्थान में हल्की बारिश ज़रूर हो सकती है लेकिन ओलावृष्टि अब नहीं होगी। राजस्थान जैसे इलाके में इस तरह का मौसम होना आम नहीं है और ये मौसम में आ रहे बदलाव का एक बड़ा नमूना है। इससे राजस्थान के लोगों को भले ही घर बैठे कश्मीर का आनंद मिल गया हो लेकिन किसानों की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है।

राजस्थान के अलावा कल दिल्ली और मध्य प्रदेश में भी तेज़ बारिश और ओलावृष्टि हुई। मौसम को देखते हुए उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तर काशी में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। अगर आप यहाँ या इन जगहों के आस-पास की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो एक बार मौसम का अनुमान और फ्लाइट का स्केड्यूल ज़रूर देख लें।

यात्रा से जुड़ी जानकारी और खबरों के लिए हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।