शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग में RDX यानी एक तरह का विस्फोटक मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा के इंतज़ामों को और बढ़ा दिया गया है। आज सुबह करीब 1 बजे दिल्ली पुलीस को एयपोर्ट पर मौजूद संदिग्ध बैग की जानकारी मिली, जिसके बाद इसे एयरपोर्ट के गेट से बरामद किया गया।
खबरों के मुताबिक, मौके पर पहुँचे बम स्कवॉड ने बैग पर कुछ टेस्ट करने के बाद बैग में RDX होने की पुष्टि हुई जिसके बाद करीब सुबह 3.30 बजे इसे अलग जगह पर ले जाया जा चुका है।

बम की खबर मिलने पर एयरपोर्ट पर कुछ देर तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा, साथ ही टर्मिनल 3 को जाने वाली सड़क को भी कुछ वक्त तक बंद कर दिया गया था।
बम की खबर मिलने के बाद सुरक्षा इंतज़ाम और कड़े हो गए हैं यानी सिक्योरिटी चेक में ज़्यादा वक्त लगने की आशंका है। अगर आप भी आज दिल्ली एयरपोर्ट से यात्रा कर रहे हैं तो कुछ वक्त पहले ही एयरपोर्ट पहुँच जाएँ और अपनी फ्लाइट के टाइम को एक बार फिर से सुनिश्चित कर लें।