Amazing Trip

Tripoto
3rd Sep 2022
Photo of Amazing Trip by SHIVAM SHARMA
Day 2

नमस्कार दोस्तो

क्या आपको पता है हमारी पृथ्वी पर एक ऐसी सिटी है, जहां का सर्दी में अधिकतम तापमान -72 डिग्री तक चला जाता है। जी हा आपने सही सुना -72 डिग्री और तो और वहा हमारे इसे लोग भी रहते हैं।

Photo of Amazing Trip by SHIVAM SHARMA


मैं बात कर रहा हूं रूस के याकुत्स्क शहर के बारे में जोकी रूस के पूर्वी साइबेरियाई की लेना नदी से साथ जुड़ा हुआ एक शेर है। यहाँ की कुल जनसंख्या तक्रीबन 3.36 लाख है। और यहाँ का समय हमारे भारत के तुलना से 3.30 घंटे आगे है

Photo of Amazing Trip by SHIVAM SHARMA
Day 1
Day 2


याहा के लोगो का जीवन एक आम इंसान के जीवन से कफी अलग होता है, इसे दुनिया का सबसे ठंडा शहर भी कहा जाता है। याहा के लोगो के घर भी हमारे घरो के कम्पेयर्स मी कफी अलग होते हैं ये अपने घर को जमीन से करीब 6-7 फीट ऊपर बनार रहते हैं इसका कारण ये है कि घर जमीन के कॉन्टैक्ट मी ना हो। इतना ज्यादा टेम्परेचर होने के करन घर का आधार बुरा हो सकता है।

Photo of Amazing Trip by SHIVAM SHARMA
Photo of Amazing Trip by SHIVAM SHARMA


आपको इस बात पर विश्वास नहीं होगा कि उबला हुआ पानी जिस्का टेम्प 100° हो वो सेकंड्स में फ्रीज हो जाता है, आप यहां एक नॉर्मल केले को कुछ टाइम के लिए बालकनी में रख, वो इतना फ्रीज हो जाएगा कि आप उसे एक किल ठोक सच्ते हो याहा के लोग अपने खाने को ताजा रखने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल नहीं करते साधारण बालकनी में रख देते हैं जोकी पूरा दिन ताजा रहता है।

Photo of Amazing Trip by SHIVAM SHARMA
Photo of Amazing Trip by SHIVAM SHARMA
Photo of Amazing Trip by SHIVAM SHARMA
Photo of Amazing Trip by SHIVAM SHARMA

Further Reads