भारत की 10 जगहें जहाँ आप हिप्पी ज़िंदगी का आनंद ले सकते हैं

Tripoto
Photo of भारत की 10 जगहें जहाँ आप हिप्पी ज़िंदगी का आनंद ले सकते हैं 1/1 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

ज़ाहिर है कि आप समझ ही गए होंगे कि हम क्या कहना चाहते हैं | है ना? 10 ऐसी ख़ास जगहें जहाँ खुली सोच रखने पर शर्मिंदा नहीं किया जाता और इन जगहों पर जाने वाले मुसाफिर भी कोई ऐसे वैसे साधारण सैलानी नहीं होते हैं | साफ शब्दों में कहें तो ये जगहें ऐसी हैं जहाँ आप को फूँकने के लिए मालआसानी से मिल जाएगा और आप आराम से सार्वजनिक रूप से फूँक भी सकते हैं | स्थानीय लोग आप को बिल्कुल परेशान नहीं करेंगे |

मानवता की भलाई के लिए 10 हिप्पी जगहों की सूची तैयार की है ताकि आप खुल कर मज़े कर सकें |

1. मैक्लोडगंज

यहाँ से शुरुआत करें

अगर आप अपने आप को खुली विचारधारा वाला बताते है तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि आप मैक्डलोगंज घूम कर नहीं आए हों | मैक्लोडगंज उन लोगों के लिए पहला पड़ाव है जो अपनी ज़िंदगी में पहली बार माल फूँकने का अनुभव खोज रहे हैं | हिमाचल प्रदेश हिप्पी लोगों में बेहद मशहूर हैं और इस राज्य में स्थित मैक्लोडगंज फूँकने के अनुभव को दोगुना कर देता है |

Photo of मैक्लोडगंज, Dharamshala, Himachal Pradesh, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

2. कोडैकनाल

मशरूम का उदगम स्थल

 इसी जगह हमारे प्यारे "मशरूम " की उत्पत्ति हुई है | इस दुनिया से दूसरी दुनिया में खो जाने के लिए खाए जाने वाले मशरूम तमिल नाडु की इसी जगह पर उपजते हैं और पूरे भारत के शौकीन लोगों में लोकप्रिय  हैं | अगर आप हरी भरी वादियों के बीच सुकून से आध्यात्मिकता में खो जाना चाहते है तो ट्रेन में बैठिए और बिना समय व्यर्थ किए निकल आइए कोडैकनाल की मदहोश कर देने वाली दुनिया में | वादा करते हैं कि आप निराश नहीं होंगे |

Photo of कोडैकानल, Tamil Nadu, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

3. मलाना

मलाना क्रीम के लिए मशहूर

 क्या आप सिकंदर के वंश से हैं ? मलाना एक रहस्यमय गाँव है जहाँ के स्थानीय लोग अपने आप को सिकंदर के वंशज होने के नाते उच्च दर्जे का मानते हैं | इसलिए आप इन्हें छू तो नहीं सकते पर फूँकने के लिए आप इनसे विश्वप्रसिद्ध मलाना क्रीम ज़रूर खरीद सकते हैं | एक बार आप इस गाँव के इलाक़े में प्रवेश कर गए तो यहाँ की आबो हवा में ऐसा खोएंगे कि साधारण दुनिया में वापिस जाना मुश्किल प्रतीत होगा |

Photo of भारत की 10 जगहें जहाँ आप हिप्पी ज़िंदगी का आनंद ले सकते हैं by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

4. हम्पी

खंडहरों के बीच आज़ादी

एक बार फिर से आप को दक्षिण भारत की ओर ले चलते हैं मगर इस बार बात करेंगे हम्पी के बारे में।  भगवान हनुमान की जन्मभूमि कहलाई जाने वाली हम्पी में ज़मीन के ज़्यादातर हिस्सों पर चट्टानों से बनी वास्तुकला देखने को मिलती है | इतिहास उठा के देखें तो पाएँगे कि हम्पी अपने ज़माने में दुनिया के सबसे अमीर शहरों में से एक माना जाता था | अब इस शहर में दुनिया भर से लोग ध्यान और सुकून के कुछ पल बिताने आते हैं |

Photo of हम्पी, Karnataka, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

5. पुष्कर

रंगों का साइकेडेलिक खेल

 पूरे भारत में शायद यही एक ऐसी जगह है जहाँ हिप्पी संस्कृति का अनौपचारिक उत्सव मनाने के लिए हर साल एक जश्न का आयोजन किया जाता है| एक बार आप पुष्कर पहुँच गए तो समझो हर तरह की चीज़, माल और स्टफ के पास पहुँच गए | पुष्कर में आप को राजस्थान के इतने तरह के रंग देखने को मिलेंगे कि कल्पना भी नहीं कर सकते | यहाँ के रेतीले टिब्बों में बैठ कर काल्पनिक दुनिया की सैर करने का अपने आप में एक अलग ही मज़ा है |

Photo of भारत की 10 जगहें जहाँ आप हिप्पी ज़िंदगी का आनंद ले सकते हैं by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

6. वर्कला 

ढर्रे से ज़रा हट कर

केरल को अब सिर्फ़ यहाँ के बैकवाटर्स के कारण ही नहीं जाना जाता है | हिप्पियों द्वारा घूमी जाने वाली जगहों में एक नया नाम और जुड़ गया है और वो नाम है वर्कला | आज कल के ज़माने में भी वर्कला हिप्पियों को असीम शांति और पूर्ण गोपनीयता देता है।  चारों ओर पानी ही पानी है और सुंदरता इतनी कि वर्कला छोड़ कर जाने का मन ही नहीं करेगा |

Photo of भारत की 10 जगहें जहाँ आप हिप्पी ज़िंदगी का आनंद ले सकते हैं by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

7. कसोल

सभी के लिए सभी कुछ

 मानो या ना मानो, जीवन की उदासीनता से दूर अच्छे माल और शांति की खोज करते शहरी हिप्पियों के लिए कसोल भी एक पसंदीदा जगह है| कसोल की प्रसिद्धी बढ़ने का ही परिणाम है कि अब कसोल बसों और ट्रेनों द्वारा भारत के लगभग सभी महानगरों से अच्छी तरह से जुड़ गया है | प्रसिद्ध होने की वजह से आप यहाँ उतनी शांति तो नहीं मिलेगी पर हाँ, बढ़िया माल ज़रूर मिलेगा |

Photo of कसोल, Himachal Pradesh, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

8. अरम्बोल

शांति और सुकून

अगर शांति और सुकून की बात की जाए तो पूरे भारत में अरम्बोल से बेहतर और कोई जगह शायद ना मिले | ये जगह निजी रूप से मेरी पसंदीदा जगह है और अगर आप भी शांतिप्रिय इंसान हैं तो आप को भी यहाँ आ कर बहुत सुकून महसूस होगा | हाथ में बियर या हिप्पी रूसियों द्वारा बनाई हुई मोटी सी चिलम ले कर समुद्रतट पर लेट जाइए और अनंत समुद्र में सूरज के गोता लगाने का इंतज़ार कीजिए | अरम्बोल गोवा का स्वर्ग है |

Photo of अरम्बोल, Goa, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

9. तवांग

उत्तर पूर्व का सबसे अच्छा हिस्सा

अगर बात सांस्कृतिक विरासत और हिप्पी संस्कृति की करें तो भारत के ज़्यादातर लोग उत्तर पूर्वी इलाक़ों की महत्वपूर्णता समझ ही नहीं पाते हैं | अगर हमारे देश की असली सुंदरता देखनी है तो ढर्रे से ज़रा हट कर उत्तर पूर्व में सफ़र करना होगा और उत्तर पूर्व में तवांग सर्वोच्च कोटि की जगह है जो आप की आत्मा को तो शांति देगी ही साथ ही दिमाग़ को एक अलग ही दुनिया में ले जाएगी |

श्रेय: ध्रूबा ज़ान फोटोग्रफी

Photo of भारत की 10 जगहें जहाँ आप हिप्पी ज़िंदगी का आनंद ले सकते हैं by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

10. जीरो वैली : क्या सबसे नशीले नशे से भी आप को नशा होना बंद हो गया है? अगर आप जीवन के ऐसे चरण में पहुँच गए हैं तो सिर्फ़ एक ही जगह बचती है जो आप को फिर से उसी जादुई दुनिया में ले जाएगी जहाँ आप जाना चाहते हैं | ऐसी जगह का नाम है - ज़ीरो वैली | अरुणाचल प्रदेश की संगीतमय राजधानी कही जाने वाली यह जगह अपने संगीत से ही आप को इतना मदहोश कर देगी कि आप भूल जाएँगे आप यहाँ किसी और नशे में मदहोश होने आए थे | ये घाटी ही ऐसी है जहाँ मँझे हुए खिलाड़ी भी अपने आप को एक अभूतपूर्व भावना की अनुभूति करने से नहीं रोक पाते हैं |

Photo of भारत की 10 जगहें जहाँ आप हिप्पी ज़िंदगी का आनंद ले सकते हैं by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

आप इनमें से किसी जगह पर गए हैं? कैसा था आपका अनुभव? यहाँ क्लिक करें और अपनी कहानी Tripoto पर मुसाफिरों के समुदाय के साथ बाँटें।

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |

More By This Author

Further Reads