ये 14 जगहें साउथ इंडिया को लेकर आपकी सोच बदल देंगी

Tripoto
Photo of ये 14 जगहें साउथ इंडिया को लेकर आपकी सोच बदल देंगी by Musafir Rishabh

भारत में घूमने के लिए इतनी जगहें है कि गिनने बैठें तो शायद गिनती खत्म ही न हो। दुख इस बात का है कि घूमने का नाम आते ही सबसे पहला ख्याल राजस्थान और हिमाचल का ही आता है। मगर इन फेमस जगहों के अलावा भी बेहद खूबसूरत जगहें हैं जहाँ हम अक्सर जाना भूल जाते हैं। दक्षिण भारत वैसी ही खूबसूरती जगह हैं जहाँ हम जाने के बारे में कम सोचते हैं। अगर आपको लगता है पूरा साउथ इंडिया लगभग एक जैसा तो आप पूरी तरह से गलत हैं। फिर भी अगर आपको यकीन नहीं होता है तो इसको जानने का सबसे अच्छा तरीका है, घुमक्कड़ी। आपको दक्षिण भारत की सैर पर निकल जाना चाहिए। दक्षिण भारत में जाने का सबसे अच्छा समय अगस्त से दिसंबर का है। भारत का ये हिस्सा एडवेंचर प्रेमियों से लेकर शांति पसंद लोगों तक, सबके लिए यहाँ कुछ न कुछ जरूर मिल जाएगा। हम आपको दक्षिण भारत की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो साउथ इंडियन को लेकर आपकी सोच को बदल देगी।

1. अथिरापल्ली वाटरफॉल, केरल

Photo of ये 14 जगहें साउथ इंडिया को लेकर आपकी सोच बदल देंगी 1/14 by Musafir Rishabh

केरल के झरने भारत के सबसे खूबसूरत झरनाें में से एक हैं। उन्हीं में से एक है अथिरापल्ली वाटरफाॅल। थरिस्सुर के चालकुडी का ये झरना 80 फीट ऊँचा है। अथिरापल्ली पंचायत का ये वाटरफॉल लोगों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। थरिस्सुर जिला पर्यटन की तरफ से चलाकुडी से मलक्कप्परा के लिए रोज जंगल सफारी करवाई जाती हैं। जिसका एक बार मजा उठाना तो बनता है। इस वाटरफॉल तक पहुँचने का रास्ता बेहद संकरा और घुमावदार मोड़ों से भरा हुआ है जिससे इस जगह पर जाने का रोमांच और बढ़ जाता है।

2. गंदिकोटा, आंध्र प्रदेश

Photo of ये 14 जगहें साउथ इंडिया को लेकर आपकी सोच बदल देंगी 2/14 by Musafir Rishabh

भारत का ग्रांड कैंयों के नाम से फेमस गंदिकोटा आंध्रप्रदेश के कड़ापा जिले के एक छोटे-से गाँव में स्थित है। पेन्नार नदी के किनारे बसे इस कैन्यों तक पहुँचना कोई आसान काम नहीं है। यहाँ से दिखने वाले नजारे इतने सुन्दर हैं कि आप अपनी थकान भूल जाएँगे। नदी के तट तक जाने के लिए एक खूबसूरत ट्रेक भी है जो कैंयों के अंदर से होकर गुजरती है।

3. स्कंदगिरी हिल्स, कर्नाटक

Photo of ये 14 जगहें साउथ इंडिया को लेकर आपकी सोच बदल देंगी 3/14 by Musafir Rishabh

बंगलौर से 70 किलोमीटर दूर स्कंदगिरी के पहाड़ बंगलौर वालों के लिए बढ़िया वीकेंड ऑप्शन है। इन पहाड़ों को कलावा दुर्गा के नाम से भी जाना जाता है। जिसका मतलब है, पहाड़ का किला। नंदी और मुद्देनाहॉली पहाड़ों से सटी ये जगह खूबसूरत नजारों से भरी हुई है। यहाँ से दूर-दूर तक आपको मन मोहने वाले नजारे ही दिखाई देंगे। 1,350 मीटर ऊँचाई पर स्थित इस जगह के बारे में न तो ज्यादा लिखा गया है और न ही बहुत लोगों को इसके बारे में पता है।

4. मर्वंथे बीच, कर्नाटक

Photo of ये 14 जगहें साउथ इंडिया को लेकर आपकी सोच बदल देंगी 4/14 by Musafir Rishabh

ये बहुत बड़ी विडंबना है कि हमें समुद्र तट देखना होता है तो गोवा की ओर भागते हैं। जहाँ पहले से ही इतनी भीड़ और हुजूम होता है। अगर आपको गोवा को छोड़कर किसी साफ और शांत बीच पर जाने का मन हो तो कर्नाटक के मर्वंथे बीच पर जाने का प्लान बनाइए। मंगलौर से करवार, गोवा या मुंबई जाने वाले रास्ते पर पड़ने वाला ये बीच एक अदभुत करिश्मा है। सड़क के एक तरफ समुद्र तट है तो दूसरी तरफ एक नदी है। ये नजारा बेहद खूबसूरत और खुश करने वाला होता है। मर्वंथे बीच देखने का सबसे सही समय अक्टूबर से दिसंबर के बीच है। बारिश के मौसम में यहाँ जाने से बचना चाहिए।

5. गोकर्ण, कर्नाटक

Photo of ये 14 जगहें साउथ इंडिया को लेकर आपकी सोच बदल देंगी 5/14 by Musafir Rishabh

हम गोवा चले जाते हैं लेकिन उससे थोड़ी ही दूर एक जगह है जो गोवा जितनी सुंदर है। बस दोनों जगहों में अंतर यही है कि गोवा में शोर बहुत है और यहाँ शांति बहुत है। भारत के पश्चिमी तट का ये छोटा-सा इलाका अपने सुंदर बीच के लिए फेमस है। कुल मिलाकर गोकर्ण, मिनी गोवा है। अपनी मनपसंद किताब लेकर गोकर्ण की बीच पर फुरसत के पल बिताना हर घुमक्कड़ का फेवरेट टाइम है।

6. दांडेली, कर्नाटक

Photo of ये 14 जगहें साउथ इंडिया को लेकर आपकी सोच बदल देंगी 6/14 by Musafir Rishabh

अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो साउथ इंडिया में ऐसी कई जगहें हैं जो आपको प्रकृति से रूबरू कराएगी। उन्हीं में से एक है कर्नाटक का दांडेली। नेचर और एडवेंचर प्रेमियों के लिए यहाँ की वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी सबसे खास है। घने जंगलों, कई तरह के जानवरों और नदी से सजी इस सैंक्चुअरी को आपको जरूर देखना चाहिए। यहाँ पर आप बोटिंग, ट्रेकिंग और रिवर राफ्टिंग भी कर सकते हैं।

7. एलेप्पी, केरल

Photo of ये 14 जगहें साउथ इंडिया को लेकर आपकी सोच बदल देंगी 7/14 by Musafir Rishabh

वेनिस ऑफ ईस्ट के नाम से फेमस एलेप्पी अपने बैकवॉटर्स और हाउसबोट के लिए जाना जाता है। सुबह के समय जब सूरज की किरणें पानी पर पड़ती है इस जगह से खूबसूरत और कुछ भी नहीं लगता है। यहाँ पर आप हाउसबोट में रह सकते हैं, सर्फिंग कर सकते हैं या सिर्फ किनारे पर हम्मॉक लगाकर शांति से लेटे रह सकते हैं। एलेप्पी में घूमने को भी बहुत कुछ है और शांति से वक्त बिताने के लिए कई जगहें हैं।

8. पोंडिचेरी, तमिलनाडु

Photo of ये 14 जगहें साउथ इंडिया को लेकर आपकी सोच बदल देंगी 8/14 by Musafir Rishabh

यह थोड़ा क्लीशे है लेकन साउथ इंडिया की बात हो और पोंडिचेरी का जिक्र न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। पोंडिचेरी कितना भी फेमस क्यों न हो? ये जगह आज भी बेहद खूबसूरत और ऐडवेंचर से भरी है। चकाचौंध से दूर पोंडिचेरी अपने आप में एक अलग ही दुनिया है। रंगीन घरों वाले इस शहर में जिंदगी की रफ्तार थोड़ी धीमी हो जाती है। भारत की फ्रेंच कॉलोनी के नाम से फेमस पोंडिचेरी में आर्किटेक्चर में भी कोलोनियल टच दिखाई देता है। चर्च और बीच के लिए फेमस ये उन जगहों में से है जिसे घुम्मकड़ खूब पसंद करते हैं।

9. गवी, केरल

Photo of ये 14 जगहें साउथ इंडिया को लेकर आपकी सोच बदल देंगी 9/14 by Musafir Rishabh

अगर आप ऐडवेंचर के शौकीन हैं और सोचते हैं दक्षिण भारत में इसके लिए कोई जगह नहीं है तो आप गलत हैं। केरल का गवी ऐडवेंचर करने वालों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। ट्रेकिंग, कैंपिंग, सफारी और बोटिंग के लिए गवी केरल की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। गवी एक छोटी लेकिन बेहद सुंदर जगह है। यहाँ के जंगलों में हाथी और भी कई जानवर देखने को मिल जाएँगे। आप अगर यहाँ आएँ तो केरल के सबसे फेमस मसालों की फैक्ट्री में जाना न भूलें।

10. हम्पी, कर्नाटक

Photo of ये 14 जगहें साउथ इंडिया को लेकर आपकी सोच बदल देंगी 10/14 by Musafir Rishabh

वैसे तो भारत की हर जगह इतिहास से भरी हुई है। हर जगह प्राचीन स्मारक और इमारतें हैं लेकिन उन सबमें सबसे गौरवशाली इतिहास कहीं है तो हम्पी है। ये जगह कभी विजयनगर साम्राज्य का महत्वपूर्ण हिस्सा हुआ करती थी। हम्पी को यूनेस्को की विश्व की हेरिटेज साइट की सूची में भी शामिल किया जा चुका है। यहाँ की कुछ इमारतें अब खंडहर हो चुकी हैं लेकिन ये जगह इतनी बड़ी हैं कि इसे देखना किसी ऐडवेंचर से कम नहीं है। सबसे खास बात ये जगह जितनी ऐतहासिक है, उतनी ही खूबसूरत भी है।

11. धनुषकोडी, तमिलनाडु

Photo of ये 14 जगहें साउथ इंडिया को लेकर आपकी सोच बदल देंगी 11/14 by Musafir Rishabh

भारत का समुद्री छोर तमिलनाडु के धनुषकोडी में है। ये जगह भूतिया नगर और लॉस्ट लैंड के नाम से फेमस है। पांबन द्वीप के छोर पर स्तिथ ये जगह श्रीलंका के तलाईमन्नार से सिर्फ मात्र 29 किमी. दूर है। 45 मीटर में फैली ये जगह भारत और श्रीलंका के बीच अकेली जमीन है। चक्रवात के चलते ये जगह आज खंडहरों में तब्दील चुकी है। इसके बावजूद लोग यहाँ आना खूब पसंद करते हैं।

12. होगेनक्कल फॉल्स, तमिलनाडु

Photo of ये 14 जगहें साउथ इंडिया को लेकर आपकी सोच बदल देंगी 12/14 by Musafir Rishabh

कुदरत की खूबसूरती के आगे सारी खूबसूरत फीकी है। जब पहाड़ से गिरते हुए पानी को देखते हैं तो वो सबसे खूबसूरत पल होता है। तमिलनाडु में हो और ऐसी ही खूबसूरती देखने का मन हो तो होगेनक्कल फाॅल्स देख आना चाहिए। ये वाटरफाॅल धर्मापुरी जिले के कावेरी नदी पर स्थित है। ये जगह बैंगलौर से 180 किमी. दूर है। धर्मापुरी नगर से होगेनक्कल वाटरफाॅल की दूरी 46 किमी. है। जड़ी-बूटी के लिए फेमस ये वॉटरफॉल अब भी टूरिस्टों की नजरों से बचा हुआ है।

13. पापी कोंदलू, आंध्र प्रदेश

Photo of ये 14 जगहें साउथ इंडिया को लेकर आपकी सोच बदल देंगी 13/14 by Musafir Rishabh

आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी की ये पहाड़ी दक्षिण भारत का ये छिपा हीरा है। ये कोई एक पहाड़ नहीं है, पहाड़ों की सीरीज है। यहाँ इतने पहाड़ हैं कि इनको नाप पाना कोई आसान काम नहीं है। पापी हिल के बीच गोदावरी नदी पर बोट की सैर करना केवल जादुई नहीं रोमांटिक एहसास से भरा होता है। इसके लिए आपको भद्राचलम, राजमुंदरी और कुनवाराम से बोट आसानी से मिल जाएँगी। आंध्र प्रदेश जाएँ तो इस जगह पर जाना न भूलें।

14. वरकला, केरल

Photo of ये 14 जगहें साउथ इंडिया को लेकर आपकी सोच बदल देंगी 14/14 by Musafir Rishabh

एक सवाल है जो हर घुमक्कड़ से जरूर पूछा जाता है। ज्यादा खूबसूरत क्या है पहाड़ या समुद्र? वैसे तो दोनों ही खूबसूरत होते हैं लेकिन सोचिए वो जगह कितनी खूबसूरत होगी जहाँ समुद्र भी हो और पहाड़ भी। अगर आपको ऐसी ही जगह की सैर करनी है तो केरल का वरकला आपके लिए वो अद्भुत जगह है। केरल के तिरुवनंतपुरम का एक छोटा-सा शहर है, वरकला। ये केरल की इकलौती ऐसी जगह है जहाँ पहाड़ और समुद्र का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।

अब आप सोचते हैं कि साउथ इंडिया एक जैसा है? तो अब देर किस बात की? बस टिकट बुक कीजिए और निकल जाइए दक्षिण भारत के एक शानदार सफर पर।

क्या आपने इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करें। शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।