ये है भारत का सबसे स्टाइलिश शहर, क्या आप इसके बारे में जानते हैं?

Tripoto

आप भले ही फैशन की मैगज़ीन रोज़ ना खोल कर देखते हों या लेटेस्ट फैशन को फॉलो ना करते हों, लेकिन जब भी कोई बढ़िया स्टाइल और फैशनेबल कपड़े पहन कर गुज़रता है तो एक बार नज़र घुमा कर ज़रूर देखते होंगे। और सजना- धजना और सुंदर कपड़े पहना तो भारतीय संसकृति का हिस्सा ही है। दिल्ली, मुंबई, बंगलौर, कोलकाता तो खैर फैशन की इस रेस में सबसे आगे हैं ही लेकिन ऐसा शहर है जिसे आप ज्यादा जानते नहीं लेकिन ये पूरे भारत देश की सबसे ज़्यादा फ़ैशन की समझ रखने वाला शहर है।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

मिजोरम की राजधानी आइज़ॉल के लोगों की तस्वीरें देखेंगे आप, तो अन्दाज़ा लग जाएगा कि मैं क्या कह रहा हूँ।

ज़रा डालिए इस तस्वीर पर नज़र...

और इस पर फ़ैशनेबल परिवार पर भी...।

कपड़ों के ढंग से लेकर छाते तक चला गया है ये रंग...

और ऐसा भी नहीं है कि यहाँ फ़ैशन सिर्फ़ अमीर लोगों तक सीमित रह गया हो। शहर के बड़े घरों से निकलकर फ़ैशन गाँव के सामान्य घरों तक भी पहुँचा है।

कुछ ग़ौर करें यहाँ पर...

एक और...

एक बहुत सामान्य सी तस्वीर को फ़ैशन बिल्कुल अलग स्तर तक पहुँचा देता है।

ऐसा भी नहीं कि फ़ैशन सिर्फ़ औरतों में सिमट कर रह गया हो। पुरुष भी महिलाओं को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

देखिए एक तस्वीर...

सर्दियों में भी आपका लुक स्टाइलिश रखता है ये...

एटीट्यूड संग सर्दी के मज़े...

पिछले पूर्वोत्तर फ़ैशन जलसे में इनके शहर की पोशाकों ने ख़ूब सुर्ख़ियाँ बटोरीं।

आइज़ॉल का फ़ैशन वहाँ के आदिवासियों के मन में भी रंग कर गया है।

फ़ैशन वीक की एक झलक...

अब सोचिए कि जहाँ के लोग इतने स्टाइलिश हैं वो जगह कितनी सुंदर होगी, तो आप भी आइजोल का एक चक्कर लगा आइए।

आपको कौन से प्रदेश का कल्चर और फ़ैशन अच्छा लगता है, हमारे साथ कमेंट बॉक्स में साझा करें।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

यह एक अनुवादित आर्टिकल है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।