भारत गाँवों का देश है, ये आप अच्छी तरह जानते होंगे। अगर इस देश की रंग-बिरंगी संस्कृति को जानना हो तो गाँवों की यात्रा ज़रूरी हो जाती है। भीड़भाड़ वाले पॉपुलर टूरिस्ट आकर्षण से दूर अनछुए इलाकों में घूमना मेरा पसंदीदा रहा है। जाहिर है, मुझे कुछ ख़ास गाँवों की खोज रहती है ताकि झोला उठाकर चल दें! इसी तरह खोजने के क्रम में मैंने देश के आख़िरी गाँव को ही खोज निकाला। भारत के आख़िरी बिन्दु पर बसे इस गाँव का नाम भी ‘बिन्दु’ ही है। इसकी खासियत ही है कि यहाँ घुमक्कड़ तम्बू लगाकर अड्डा देते हैं!
भारत और भूटान सीमा पर बसा ‘बिन्दु’ गाँव अपनी मनोरम छटाओं की वजह से जाना जाता है। रास्ते में जैसे-जैसे इस इलाके की तरफ आगे बढ़ते जाते हैं, आप प्रकृति की ख़ूबसूरती में खोते जाते हैं। चाय के बागानों की हरियाली और हल्की-फुल्की आबादी के बीच गुज़रती सड़कें किसी स्वप्नलोक की तरह लगती रहती हैं। प्रकृति से बेपनाह प्यार करने वालों के लिए इससे बेहतर जगह शायद ही कोई और हो। यहाँ अपने चाहने वाले के साथ तम्बू लगाना और उसके बाहर आग जलाकर रोमांटिक बातें करना किसी फ़िल्मी सीन सा लग रहा हो लेकिन ये हकीकत में यहाँ संभव है।
बिन्दु में और क्या ख़ास है?
भूटान और भारत की खुशबू के संगम-स्थल बिन्दु में बर्फ से ढके पहाड़, जंगल और स्थानीय ख़ूबसूरती के साथ कुछ ऐसे कई स्थल हैं, जहाँ पर्यटक अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं। अपनी इस यात्रा को और मज़ेदार बनाने के लिए इन जगहों पर जाएँ!
बिन्दु आने वाले यात्रियों को ये जगह रोमांचित कर देता है। खासकर फोटोग्राफी करने वाले लोगों के लिए ये परफेक्ट जगह है। इस नदी पर एक बाँध भी है जो इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है। दिलचस्प बात है कि जलढाका पनबिजली परियोजना में इस बांध का महत्वपूर्ण योगदान है। ये वही परियोजना है जिस पर भूटान की आर्थिक स्थिति बहुत कुछ निर्भर करती है। यहाँ दो सभ्यताओं के मिलन को आप आसानी से महसूस कर सकते हैं। इस स्थान से आप भूटान की ओर झांक सकते हैं।
बर्ड सैंक्चुरी
जलढाका नदी का इलाका पक्षियों के लिए अभयारण्य के तौर पर रखा गया है। लिहाजा पक्षीप्रेमियों के लिए ये जगह बहुत ही खास है। यहाँ आप रंग-बिरंगे पक्षियों को देख सकते हैं। यहाँ कुछ दुर्लभ प्रजाति के पक्षी जैसे इरूसियन व्रीनेक, ब्राउन डिपर, स्लाटी बैकड फोर्कटेल, क्रेस्टेड किंगफिशर, लिटिल फोर्कटेल आदि आपको दिख सकते हैं!
टोडी-टंग्टा ट्रेक
हाइकिंग करने वालों के लिए ये ट्रेक बेहद महत्वपूर्ण होता है। चूंकि ये छोटी ही दूरी के लिए होता है, टोडी- टंग्टा होते हुए आप शानदार नज़ारे को निहारते हुए न्योरा घाटी राष्ट्रीय उद्यान जाते हैं। हिमालय की गोद में बसी ये जगह कलिम्पोंग में पड़ती है। अगर आप थका महसूस कर रहे हैं तो यहाँ ठहर भी सकते हैं।
इलाइची के पहाड़
बिन्दु गाँव के पास ही लगभग 14 कि.मी. की दूरी पर ये पहाड़ी मौजूद है। आप गोडक जाकर इलायची तैयार करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को देख सकते हैं। स्थानीय आदिवासी कैसे इसे उपयोग के लिए तैयार करते हैं, इसका गवाह आप बन सकते हैं। यहाँ आना एक नया अनुभव दे सकता है।
बिन्दु बाज़ार
प्राकृतिक खूबसूरती देखने के बाद यहाँ के बाज़ार ज़रूर देखें। स्थानीय संस्कृति और परम्परा को नज़दीक से देखने-समझने के लिए यह बेहद आवश्यक होता है। आप यहाँ से अपनी यात्रा की स्मृति के लिए कुछ साथ ले जा सकते हैं। अपने किसी ख़ास परिजन या दोस्त के लिए भी गिफ्ट खरीद सकते हैं।
बिन्दु गाँव ऐसी जगह पर स्थित है, जहाँ से आप चारों ओर घूमने निकल सकते हैं। सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग से लेकर सिक्किम, भूटान तक की वादियाँ आपको आकर्षित करेंगी।
कहाँ ठहरें?
बिन्दु गाँव में वन विभाग द्वारा ठहरने की व्यवस्था की गई है। जंगलों के बीच बने आवास में आप ठहर सकते हैं। वहीं आप चाहें तो निजी होटल भी बुक कर सकते हैं। यहाँ ठहरना बेहद किफायती है, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है!
कब और कैसे पहुँचें?
जंगलों और पहाड़ों वाले इस खूबसूरत गाँव की यात्रा करने का सबसे बेहतरीन समय जाड़े का मौसम होता है। इस समय ये अपनी ख़ास खूबसूरती से सजा होता है। आप बिन्दु की यात्रा अक्टूबर और मार्च के बीच कभी भी कर सकते हैं।
बिन्दु गाँव पश्चिम बंगाल के कालिम्पोंग ज़िले में पड़ता है। यह सिलीगुड़ी से लगभग 107 कि.मी. की दूरी पर मौजूद है। यहाँ पहुँचने के लिए आप किसी भी माध्यम का उपयोग कर सकते हैं।
सड़क द्वारा: सिलीगुड़ी से नेशनल हाइवे 31 और 31 सी होते हुए आप अपने वाहन से बिन्दु पहुँच सकते हैं। सरकारी और निज़ी बसों के द्वारा भी आप इस गाँव तक की यात्रा कर सकते हैं। अगर डुआर्स की प्राकृतिक सुंदरता को निहारते हुए जाना है तो सिलीगुड़ी से टैक्सी किराए पर लेना एक अच्छा फैसला हो सकता है।
ट्रेन द्वारा: न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन सबसे निकट स्थित है जहाँ से आप सिलीगुड़ी पहुँचकर कैब या बस से बिन्दु तक की यात्रा कर सकते हैं। ये स्टेशन कोलकाता सहित देश के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह कनेक्टेड है।
प्लेन द्वारा: बिन्दु गाँव का सबसे नज़दीकी एयरपोर्ट बागडोगरा में है। सिलीगुड़ी से यह महज 16 कि.मी. दूर है। बता दें कि एयरपोर्ट से ही सीधे टैक्सी लेकर आप बिन्दु की ओर निकल सकते हैं। बागडोगरा के लिए कई बड़े शहरों से फ्लाइट सेवा मौजूद है, जिससे आप आसानी से यहाँ पहुँच सकते हैं।
बिन्दु छोटा सा पहाड़ी इलाका ज़रूर है लेकिन आनंद के मामले में सबसे अव्वल है। अगर आप आरामदायक और भीड़ से दूर यात्रा करना पसंद करते हैं तो बिन्दु ज़रूर हो आएँ। यहाँ आपको भारत ही नहीं बल्कि पड़ोस के कई देशों की हवाएं छू कर निकलती है। प्रकृति से प्रेम करने वालों के लिए इससे अधिक आनंद का विषय और क्या हो सकता है!
मिलिए भारत की ऐसी ही अनछुई जगहों से #MeraShandarBharat में।
आप किसी ऐसे अनछुए जगहों के बारे में जानकारी रखते हैं तो यहाँ जरूर शेयर करें ताकि अधिक से अधिक लोग इसके बारे में जान सकें!
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।
Frequent Searches Leading To This Page:-
Bindu west bengal, offbeat locations in west bengal, villages in west bengal, tourist places in west bengal, best offbeat places to visit in west bengal