ये भारत के सबसे साफ beaches हैं जिन्हें blue flag certificate मिला है...

Tripoto
4th Nov 2023

कुछ दिनों से मैं भारत के सबसे साफ beaches के बारे में ढूंढ रहा था।

भारत की coastline बहुत लम्बी है। गुजरात से beaches शुरू हो जाते हैं, जो महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, से होती हुई आँध्रप्रदेश, और बंगाल तक जाती है।

भारत के सबसे साफ़ बीच और blue flag certificate का क्या रिलेशन है :

Blue flag certificate उन beaches को दिया जाता है, जहां पानी स्विमिंग के लिए साफ़ हो, beach साफ़ हो, beach पर टॉयलेट्स वगैरह हों और लोग उस बीच को साफ़ रखने के लिए जागरूक हों।

भारत में certificate बारह beaches को मिला हुआ है। अगर हम जयपुर से अपनी journey शुरू करते हैं तो हम कुछ इस तरह से उन बारह beaches को cover कर सकते हैं।

Photo of ये भारत के सबसे साफ beaches हैं जिन्हें blue flag certificate मिला है... 2/11 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

जयपुर, राजस्थान से शिवराजपुर, गुजरात

श्री कृष्ण की नगरी द्वारिका से 12 किलोमीटर दूर है शिवराजपुर बीच, जिसे ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट हुआ है। इस बीच का एंट्री चार्ज 30 रुपये है। जयपुर से शिवराजपुर बीच जाना हो तो सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन है द्वारका स्टेशन। जयपुर से द्वारका के लिए सीधी ट्रैन मिल जाती है, पहुँचने में लगभग 16 से 17 घंटे लग जाते हैं। राजकोट और अहमदाबाद भी काफी बड़े स्टेशन हैं जहाँ से द्वारका के लिए कनेक्टिंग ट्रेन मिल जाएगी।

शिवराजपुर बीच गुजरात #1 ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट बीच

Photo of ये भारत के सबसे साफ beaches हैं जिन्हें blue flag certificate मिला है... 3/11 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
शिवराजपुर बीच गुजरात

घोघला बीच, दिउ

शिवराजपुर बीच से 326 किलोमीटर दूर है #2 ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट बीच, घोघला बीच। ये दिउ में है। दिउ गुजरात की बाउंड्री में ही आता है लेकिन ये एक union territory है। यहाँ से सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन वेरावल स्टेशन है जो 90 किलोमीटर दूर है। दिउ में कई beaches हैं, लेकिन घोघला बीच सबसे बड़ा है और दिउ का इकलौता बीच है जिसे ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट मिला है। इस बीच पर टॉयलेट्स, पीने के पानी की जगहें, बैठने की जगहें हैं।

कासरकोड बीच, कर्नाटक

उडुपी रेलवे स्टेशन से कासरकोड बीच तक की कनेक्टिंग ट्रेन मिल जाएँगी। उडुपी से लगभग 180 किलोमीटर दूर है।

Photo of ये भारत के सबसे साफ beaches हैं जिन्हें blue flag certificate मिला है... 5/11 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

पडूबिद्री बीच, कर्नाटक

पडूबिद्री बीच कासरकोड बीच से लगभग 150 किलोमीटर दूर है। सबसे नज़दीकी बड़ा रेलवे स्टेशन उडुपी में है, उडुपी रेलवे स्टेशन से पडूबिद्री बीच लगभग 26 किलोमीटर पर है।

Photo of ये भारत के सबसे साफ beaches हैं जिन्हें blue flag certificate मिला है... 6/11 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

काप्पड़ बीच, केरल

ये बीच मालाबार तट पर है। कहते हैं कि यहां भारत की खोज करने वाला बताये जाने वाले वास्को दी गामा ने भारत में प्रवेश किया था। यहाँ से 20 किलोमीटर की दूरी पर कोज़ीकोडे सबसे नज़दीकी शहर है, जहाँ बड़ा रेलवे स्टेशन भी है।

Photo of ये भारत के सबसे साफ beaches हैं जिन्हें blue flag certificate मिला है... 7/11 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

कोवलम बीच, केरल

केरल का सबसे हिप बीच बताते हैं। सबसे नज़दीक में त्रिवेंद्रम रेलवे स्टेशन है, जो कोवलम बीच से 21 किलोमीटर दूर है। सफ़ेद रेत वाला बीच है। केरल का सबसे फेमस बीच है।   

इडेन बीच, पुडुचेरी 

सफ़ेद रेत वाला बीच है। सबसे नज़दीक पुडुचेरी रेलवे स्टेशन है। 

ऋषिकोंडा बीच, आंध्र प्रदेश 

 ये बीच आँध्रप्रदेश में आता है। 15  किलोमीटर दूर सबसे नज़दीकी विशाखापटनम रेलवे स्टेशन है। ये भी वाइट सैंड बीच है।  

गोल्डन बीच, उड़ीसा 

गोल्डन बीच उड़ीसा राज्य में है। 5 किलोमीटर पर सबसे नज़दीक पुरी रेलवे स्टेशन है। 

ऊपर दिए ये सारे बीच भारत के मेनलैंड में आते हैं। बाकी ये जो नीचे बीच दिए हैं वो अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप में हैं। 

कदमत बीच, लक्षद्वीप 

ये बीच वाटरस्पोर्ट्स जैसे स्नॉर्कलिंग के लिए फेमस है।  

मिनिकॉय ठुण्डी बीच, लक्षद्वीप 

राधानगर बीच, अंडमान निकोबार 

दुनिया के सबसे ज़्यादा ब्लू फ्लैग सर्टिफाइड बीच स्पेन में हैं।  

Further Reads