भीड़ से दूर तीन ओर से समुद्र से घिरी है ये जगह, खूबसूरत नज़ारों के बीच सुकून से बिताएँ कुछ यादगार पल!

Tripoto
Photo of भीड़ से दूर तीन ओर से समुद्र से घिरी है ये जगह, खूबसूरत नज़ारों के बीच सुकून से बिताएँ कुछ यादगार पल! by WE and IHANA
Day 1

सर्दियों का मौसम लगभग खत्म हो चुका है और भारत में सबसे गर्म महीने आने वाले हैं। इसलिए इस समय समुद्र की लहरों के साथ तैरना और कुछ वाटर स्पोर्ट्स करना किसे पसंद नहीं होगा। लेकिन अगर हम गोवा की बात करें तो हम सभी जानते हैं कि गोवा में विशेष रूप से सीजन के समय में सभी प्रमुख पर्यटन स्थल पर्यटकों की भीड़ से भरे रहते हैं। तो अगर आप अपनी छुट्टियां अपने परिवार या दोस्तों के साथ किसी ऐसे बीच डेस्टिनेशन पर बिताना चाहते हैं जो पर्यटकों की भीड़ से दूर हो तो आज के इस लेख में हम आपको एक बहुत ही खूबसूरत जगह के बारे में बताएंगे।

Photo of INS Khukri Memorial by WE and IHANA

एक छोटी सी पहाड़ी जो तीन ओर से समुद्र से घिरी हुई है जहां चारों ओर अद्भुत नज़ारों के साथ, एक वॉचटावर जैसी ऊँचाई से, आप घंटों अपने प्रियजनों के साथ बैठ सकते हैं, सूर्यास्त का मनमोहक दृश्य भी देख सकते हैं। यहाँ तक कि इस शानदार जगह पर आप सुकून का असली मतलब समझ सकते हैं।

Photo of भीड़ से दूर तीन ओर से समुद्र से घिरी है ये जगह, खूबसूरत नज़ारों के बीच सुकून से बिताएँ कुछ यादगार पल! by WE and IHANA

बात यहीं खत्म नहीं होती, आपको बता दें कि ये जगह हमारी जल सेना के बलिदान को भी याद दिलाती है जिसका हमारे देश के इतिहास में बेहद महत्वपूर्ण स्थान है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं केन्द्र शासित प्रदेश दमन और दीव के दीव आइलैंड पर स्थित, 'आईएनएस खुखरी मेमोरियल' की जिसे दीव प्रसाशन द्वारा बड़ी खूबसूरती से तैयार करवाया गया है।

Photo of भीड़ से दूर तीन ओर से समुद्र से घिरी है ये जगह, खूबसूरत नज़ारों के बीच सुकून से बिताएँ कुछ यादगार पल! by WE and IHANA
Photo of भीड़ से दूर तीन ओर से समुद्र से घिरी है ये जगह, खूबसूरत नज़ारों के बीच सुकून से बिताएँ कुछ यादगार पल! by WE and IHANA

आपको बता दें कि आईएनएस खुखरी मेमोरियल एक भारतीय नौसेना जहाज, 'INS Khukri' का स्मारक स्थल है, जो भारत के ऐतिहासिक नौसेना जहाजों में से एक था। ये जहाज 9 दिसंबर 1971 को पाकिस्तानी पनडुब्बी द्वारा छोड़े गए तीन टॉरपीडो का शिकार हो गया और दीव के तट से 45 समुद्री मील दूर 18 अधिकारियों और 176 नाविकों के दल के साथ डूब गया था।

यहाँ स्मारक में एक कांच के कक्ष में संलग्न आईएनएस खुखरी का एक छोटा मॉडल शामिल है। उसी कांच पर जहाज के सभी अधिकारियों और नाविकों के नाम प्रदर्शित किए गए हैं।

आईएनएस खुखरी का एक छोटा मॉडल

Photo of भीड़ से दूर तीन ओर से समुद्र से घिरी है ये जगह, खूबसूरत नज़ारों के बीच सुकून से बिताएँ कुछ यादगार पल! by WE and IHANA
Photo of भीड़ से दूर तीन ओर से समुद्र से घिरी है ये जगह, खूबसूरत नज़ारों के बीच सुकून से बिताएँ कुछ यादगार पल! by WE and IHANA

इस स्मारक को एक खूबसूरत स्थान पर बनाने के लिए दीव प्रशासन ने बहुत अच्छा काम किया है और पर्यटकों की दृष्टि से यह पर्यटकों के लिए अब तक की सबसे अच्छी परियोजनाओं में से एक है। अगर हम पर्यटन तौर पर दीव शहर की बात करें तो वास्तव में यह एक अद्भुत पर्यटन स्थल है जहां अन्य प्रसिद्ध समुद्र तटीय स्थलों की तुलना में पर्यटकों की बेहद कम भीड़ रहती है और साथ ही यहाँ घूमने के लिए बहुत सारे अद्भुत और खूबसूरत स्थान हैं।

सूर्यास्त से पहले का नजारा

Photo of भीड़ से दूर तीन ओर से समुद्र से घिरी है ये जगह, खूबसूरत नज़ारों के बीच सुकून से बिताएँ कुछ यादगार पल! by WE and IHANA
Photo of भीड़ से दूर तीन ओर से समुद्र से घिरी है ये जगह, खूबसूरत नज़ारों के बीच सुकून से बिताएँ कुछ यादगार पल! by WE and IHANA

यह जगह दीव बस स्टैंड से सिर्फ 3 किमी दूर है और दीव शहर में बहुत अच्छी सड़कें हैं। सड़क के किनारे समुद्र के नज़ारों के साथ आप अपने वाहन या किसी भी टैक्सी से आसानी से दीव शहर से आईएनएस खुखरी स्मारक तक पहुँच सकते हैं।

दीव के मनमोहक रास्ते

Photo of भीड़ से दूर तीन ओर से समुद्र से घिरी है ये जगह, खूबसूरत नज़ारों के बीच सुकून से बिताएँ कुछ यादगार पल! by WE and IHANA

इस अद्भुत जगह को इतने शानदार तरीके से विकसित किया गया है कि आप समुद्र के किनारे बैठने के साथ थोड़ी ऊंचाई से समुद्र की लहरों को निहार सकते हैं और भरपूर सुकून और आनंद का अनुभव ले सकते हैं। साथ ही सैकड़ों पर्यटक अरब सागर के 270 डिग्री के दृश्य के साथ बेहद सुंदर दिखने वाली सीढ़ियों पर बैठ सकते हैं और अपने प्रियजनों के साथ सुकून के साथ कुछ समय बिता सकते हैं। हम आपको आश्वस्त कर सकते हैं कि यह जगह हमेशा आपकी यादों में रहेगी।

Photo of भीड़ से दूर तीन ओर से समुद्र से घिरी है ये जगह, खूबसूरत नज़ारों के बीच सुकून से बिताएँ कुछ यादगार पल! by WE and IHANA

सुकून भरी खूबसूरत जगह

Photo of भीड़ से दूर तीन ओर से समुद्र से घिरी है ये जगह, खूबसूरत नज़ारों के बीच सुकून से बिताएँ कुछ यादगार पल! by WE and IHANA

प्रशासन द्वारा अच्छी तरह से बनाए रखा गया एक सुंदर बगीचा भी है और जब हम इस जगह पर गए तो हमने देखा कि फूड कोर्ट आदि के लिए काम चल रहा था।

इसलिए हम कहना चाहेंगे कि यदि आप एक प्रकृति प्रेमी हैं तो आपको इस स्थान की यात्रा जरूर करनी चाहिए लेकिन साथ ही आपको हमारे बहादुर सैनिकों को उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भी इस स्थान की यात्रा अवश्य करनी चाहिए।

Photo of भीड़ से दूर तीन ओर से समुद्र से घिरी है ये जगह, खूबसूरत नज़ारों के बीच सुकून से बिताएँ कुछ यादगार पल! by WE and IHANA

सामने दिख रहा फूड कोर्ट

Photo of भीड़ से दूर तीन ओर से समुद्र से घिरी है ये जगह, खूबसूरत नज़ारों के बीच सुकून से बिताएँ कुछ यादगार पल! by WE and IHANA

अगर आप दीव कि और भी पर्यटन स्थलों के बारे में जानना चाहते हैं तो हम अपने आने वाले आर्टिकल्स में जरूर उनके बारे में बताएँगे।

और अगर आप दीव पर्यटन स्थलों के हमारे वीडियो देखना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर जा सकते हैं या आप हमें इंस्टाग्राम @weandihana पर फॉलो कर सकते हैं।

Instagram अकाउंट: https://www.instagram.com/weandihana/

YouTube चैनल लिंक: https://youtube.com/c/WEandIHANA