
हम बात कर न्यूजीलैंड के ऐसे एयरपोर्ट की जिसे दुनिया का सबसे अजीबोगरीब एयरपोर्ट भी कहा जाता है। असल में गिसबोर्न एयरपोर्ट के रनवे के बिचो-बीच से रेलवे लाइन गुजरती है।हालांकि, 160 हेक्टेयर में फैले एयरपोर्ट पर तीन रनवे हैं, लेकिन मेन रनवे से ही ट्रेन गुजरती है।

कई बार यहां प्लेन को लैंडिंग के लिए इंतजार करना पड़ता है, जब तक कि ट्रेन रनवे को पार न कर सके।इस काम के लिए यहां ट्रेन और प्लेन दोनों को चलाने से पहले ट्रैफिक कंट्रोलर से अनुमति लेनी होती है। जो की बहुत मुस्किल का काम है।सुबह से लेकर शाम तक यह काम एयरपोर्ट अथॉरिटी के लिए बड़ा मुश्किल होता है।
यह भी पढ़ेंः चेनाब में चमत्कार: सारे जहाँ से ऊंचा, रेलवे ब्रिज हमारा

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।