गिसबोर्न दुनिया का एकमात्र ऐसा एयरपोर्ट जिसके रनवे के बिचो-बिच ट्रेन गुजरती है

Tripoto
13th Feb 2022
Photo of गिसबोर्न दुनिया का एकमात्र ऐसा एयरपोर्ट जिसके रनवे के बिचो-बिच ट्रेन गुजरती है by Rohit Gautam
Day 1

हम बात कर न्यूजीलैंड के ऐसे एयरपोर्ट की जिसे दुनिया का सबसे अजीबोगरीब एयरपोर्ट भी कहा जाता है। असल में गिसबोर्न एयरपोर्ट के रनवे के बिचो-बीच से रेलवे लाइन गुजरती है।हालांकि, 160 हेक्टेयर में फैले एयरपोर्ट पर तीन रनवे हैं, लेकिन मेन रनवे से ही ट्रेन गुजरती है।

श्रेयः अनयुज़ुअल प्लेसेज़

Photo of Gisborne Airport by Rohit Gautam

कई बार यहां प्लेन को लैंडिंग के लिए इंतजार करना पड़ता है, जब तक कि ट्रेन रनवे को पार न कर सके।इस काम के लिए यहां ट्रेन और प्लेन दोनों को चलाने से पहले ट्रैफिक कंट्रोलर से अनुमति लेनी होती है। जो की बहुत मुस्किल का काम है।सुबह से लेकर शाम तक यह काम एयरपोर्ट अथॉरिटी के लिए बड़ा मुश्किल होता है।

यह भी पढ़ेंः चेनाब में चमत्कार: सारे जहाँ से ऊंचा, रेलवे ब्रिज हमारा

Photo of गिसबोर्न दुनिया का एकमात्र ऐसा एयरपोर्ट जिसके रनवे के बिचो-बिच ट्रेन गुजरती है by Rohit Gautam

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।