कुडुमारी फॉल्स: रोमांच का असली मज़ा लेना है तो इस सुंदर झरने पर करो ट्रेकिंग!

Tripoto
Photo of कुडुमारी फॉल्स: रोमांच का असली मज़ा लेना है तो इस सुंदर झरने पर करो ट्रेकिंग! by Aastha Raj

अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें एडवेंचर करना पसंद है और अपनी सीमाओं को तोड़कर कुछ नया और अनोखा अनुभव करने को तैयार हैं तो उडुपी के कुडुमारी फॉल्स आपका इंतज़ार कर रहें हैं। कुडुमारी फॉल्स कर्नाटक के उडुपी ज़िले में कुन्दापुरा तालूक के चक्तिकल गाँव में है। इस वॉटरफॉल को बेल्लिगुन्न्दी और चक्तिकाल वॉटरफॉल के नाम से भी जाना जाता है। यह वॉटरफॉल कुंडुपुरा का सबसे बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस है। कुंडुपुरा शहर हर तरफ से पहाड़ों से घिरा है। कुंडुपुरा में आपको हर तरह का एडवेंचर अनुभव करने को मिलेगा चाहे वो ट्रेकिंग हो, माउंटेनियरिंग या फिर बोटिंग।

कुडुमारी वॉटरफॉल घने जंगलों के काफी अन्दर है और पश्चिमी घाटी से घिरा हुआ है। इसलिए अगर आपको इस अद्भुत वॉटरफॉल तक पहुँचना है तो इसका सिर्फ एक ही रास्ता है, घने जंगलों के बीच ट्रेकिंग। वॉटरफॉल तक पहुँचने के लिए आपको लगभग 3 कि.मी. तक की ट्रेकिंग करनी होगी। पश्चिमी घाटी और हर भरे जंगलों के बीच इस झरने का दृश्य आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। इस झरने के पास से आपको अरब महासागर का किनारा भी दिखाई देता है जो इस दृश्य को और खूबसूरत बना देता है।

ट्रेकिंग से ही पहुँच सकते हैं कुडुमारी वॉटरफॉल

300 कि.मी. की ऊँचाई पर मौजूद ये वॉटरफॉल और यात्री को एक बेहतरीन अनुभव देता है। कई घने जंगलों को पार करके आप इस वॉटरफॉल तक पहुँचते हैं और जंगलों के हरियाली आपके मन को पहले ही प्रफुल्लित कर देती है। जैसे-जैसे आप इस ट्रेकिंग पर आगे बढ़ते हैं ट्रेक की खूबसूरती बढ़ती जाती है और आपके मन की उत्सुकता उससे भी ज्यादा बढ़ जाती है।

वॉटरफॉल तक पहुँचने का एक और रास्ता है और वो है झरने के पानी को फॉलो करते हुए उस रास्ते पर बढ़ना, पर ये रास्ता खतरे से खाली नहीं है। पानी के आस पास की चट्टान चिकनी होने की वजह से आप फिसल कर गिर भी सकते हैं और बरसात के मौसम में तो ये ट्रेकिंग और भी खतरनाक हो जाती है, इसलिए बेहतर यही होगा कि आप जंगल के बीच से बने रास्ते से ही इस झील तक पहुँचे।

कुडुमारी फॉल्स तक जाने के लिए बेस्ट मौसम

कुडुमारी फॉल्स तक जाने के लिए बरसात सही मौसम नहीं है। बारिश में आपको ट्रेकिंग पर जाने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस ट्रेकिंग पर जाने के लिए बेस्ट वक़्त होगा नवम्बर से जनवरी। एक तरफ के ट्रेकिंग के लिए आपको कम से कम 2-3 घंटे लगेंगे।

कुडुमारी फॉल्स तक कैसे पहुँचे?

हवाई रूट: कुडुमारी फॉल्स के सबसे करीब मंगलोर एयरपोर्ट है जो वहाँ से 173 कि.मी. की दूरी पर है। यात्री कुडुमारी झरने तक टैक्सी या उडुपी की बस से भी पहुँच सकते हैं।

रेल यात्रा: कुडुमारी वॉटरफॉल के सबसे करीब कुंडापुरा रेलवे स्टेशन है। कुंडापुरा से यात्री चक्तिकल गाँव के लिए बस ले सकते हैं।

रोड यात्रा: मंगलोर और बेंगलुरु से उडुपी तक पहुंचना बहुत आसान है और उडुपी से चक्तिकल के लिए आपको आसानी से बस या टैक्सी मिल जाएगी।

कुडुमारी वॉटरफॉल जाने से पहले करें तैयारी

1. अपने साथ पर्याप्त खाना और पीने का पानी ले कर ही जाएँ

2. कपड़े और जूते ऐसे पहने जिससे ट्रेकिंग में कोई परेशानी न हो

3. अपने साथ एक जोड़ी कपड़े और लेकर जायें

4. लीचों से सावधान रहें और उनको दूर करने के लिए अपने साथ नमक/निम्बू साथ ले जाएँ

क्या आप कभी कुडुमारी फॉल्स देखने गए हैं? यहाँ क्लिक करें और  अपना अनुभव Tripoto पर बाँटें!

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।