Mussurrie , Uttrakhand

Tripoto
15th Oct 2019
Day 1

मसूरी यह दिल्ली के सबसे करीब एक हिल स्टेशन है यह देहरादून से करीब 40 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है।
यह अपनी पर्वत शृंखला और मनोहर घाटी के लिए जाना जाता है  यहां का मॉल रोड बेहद खूबसूरत और प्रसिद्ध है।
मॉल रोड के एक तरफ दुकाने और दूसरी तरफ घाटी बनी हुई  है ।
ऊंचाई से देखने पर यहां से देहरादून साफ़ नज़र आता है और रास्ते मै पड़ती टेडी मेडी सड़के भी साफ़ दिखाई पड़ती है।
जो रात के समय झिलमिलाती हुई बेहद खूबसूरत नज़र आती है

Photo of Mussurrie , Uttrakhand by Ankita Sharma

Further Reads