नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का ये नया रूप देख कर यात्री होंगे दंग!

Tripoto

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

अगली बार जब आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हो कर गुज़रेंगें, तो इसका नया रूप देख कर चौंक जाएंगे| स्टेशन का रंग-रूप बाहर से ही नहीं बल्कि इसे अंदर से भी खूबसूरत बना दिया गया है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने देश भर के रेलवे स्टेशनों को सुधारने की योजना बनाई है और इस योजना के चलते अभी हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, जिसे एनडीएलएस भी कहा जाता है, उसका रूप सुधारा है |

भारत की राजधानी मे बना ये प्रमुख रेलवे स्टेशन काफ़ी व्यस्त रहता है | इस रेलवे स्टेशन से हो कर ही भारत के कुछ बेहद सुंदर जगहों पर पहुँचा जाया जा सकता है और इसी के मद्देनज़र रेलवे प्रशासन ने इसे सुधारने का कदम उठाया है | पिछले कुछ सालों से इस बारे में चर्चा की जा रही थी, आख़िरकार अब ये साकार हुआ है |

अलग-अलग डिज़ाइन और पैटर्न के साथ ये स्टेशन काफ़ी सुंदर लग रहा है | यहाँ यात्रियों के लिए एलसीडी डिसप्ले, एस्केलेटर और एलईडी लाइटों जैसी आधुनकि सुविधाएँ भी लगवाई गयी हैं | साफ प्लेटफ़ार्मों और दूसरी आधुनिक सुविधाओं के साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल ने तकनीक का प्रयोग करके इसे और भी ईको-फ्रेंडली बनाने की बात कही | स्टेशन पर लगे सोलर पैनलों द्वारा यात्रियों को बिजली मुहय्या करवाई जाएगी |

हाल ही में बदले हुए रंगो वाला ये पहला स्टेशन नहीं है | पिछले कई महीनों में देश के कई स्टेशनों को बेहतर बनाया गया है जैसे जयपुर, मथुरा, हरिद्वार, लोनावला और साइनगर शिरडी। इन स्टेशनों पर एलईडी लाइटें, नयी बैंचें, बेहतर वेटिंग हॉल और लाउंज व बेहतर शौचालय सुविधाएँ मुहैया करवाई गयी है |

रेल मंत्रालय के मुताबिक इस साल के अंत तक 68 रेलवे स्टेशनों को तो सुधारा जाएगा ही, साथ ही लगभग 690 स्टेशनों में लाइटों को हवाई अड्डों जैसा शानदार बना दिया जाएगा |

भारतीय रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए कार्यरत एक स्पेशल परपज़ वहिकल (एसपीवी) भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम ( आइआरएसवीएन ) ने देश के करीब 50 स्टेशनों को विकसित करने के लिए 7500 करोड़ का निवेश किया है |

इस नये विकास कार्य के बारे में आपकी क्या राय है ? Tripoto की ट्रैवल कम्यूनिटी के साथ अपने विचार शेयर कीजिए |

Tripoto के यूट्यूब पेज पर बेहतरीन वीडियो देखें |

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |