गुजरात का नाम लेते ही गर्मी का एहसास,लेकिन यहाँ पर हिल स्टेशनो का आनंद ले सकते हैं

Tripoto
9th May 2022
Photo of गुजरात का नाम लेते ही गर्मी का एहसास,लेकिन यहाँ पर हिल स्टेशनो का आनंद ले सकते हैं by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Day 1

सापुतारा पश्चिमी घाटों में गुजरात के डांग जिले में एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। ये जगह अपने हरे-भरे जंगलों, पहाड़ों और झरनों के लिए जानी जाती है। सापुतारा गुजरात में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। ये जगह अपने पर्यटक आकर्षणों और प्राकृतिक सुंदरता से हर साल लाखों पर्यटकों को आकर्षित करती है। ये हिल स्टेशन समुद्र तल से 875 मीटर ऊंची है, जिसे इको-प्रेमियों, वन्यजीव उत्साही और एडवेंचर लवर्स के लिए स्वर्ग के समान है। चलिए आपको इस हिल स्टेशन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Photo of गुजरात का नाम लेते ही गर्मी का एहसास,लेकिन यहाँ पर हिल स्टेशनो का आनंद ले सकते हैं by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

सापुतारा में हटगढ़ किला

Photo of गुजरात का नाम लेते ही गर्मी का एहसास,लेकिन यहाँ पर हिल स्टेशनो का आनंद ले सकते हैं by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

हटगढ़ किला सापुतारा से लगभग 5 किमी की दूरी पर, गुजरात और महाराष्ट्र के किनारे पर स्थित है। लगभग 3,600 फीट की ऊंचाई की वजह से, किले तक पहुंचने का तरीका आसान ट्रैकिंग मार्ग है और यह सपुतारा में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। नासिक जिले के मुल्हेर में स्थित यह प्राचीन किला सह्याद्री रेंज में स्थित है। आप गंगा और जमुना के जलाशयों को देख सकते हैं, जो आसपास के गांवों के लिए पानी के स्रोत के रूप में कार्य करते हैं। पर्यटक किले के ऊपर से पूरी घाटी और सुरगाना गांव के शानदार नजारों का मजा ले सकते हैं।

सापुतारा में सप्तश्रृंगी देवी मंदिर

Photo of गुजरात का नाम लेते ही गर्मी का एहसास,लेकिन यहाँ पर हिल स्टेशनो का आनंद ले सकते हैं by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

सप्तश्रृंगी देवी मंदिर महाराष्ट्र में नासिक के पास वाणी में स्थित है। यह मंदिर भारतीय उपमहाद्वीप में मौजूद 51 शक्तिपीठों में से एक है। कहा जाता है कि यहां देवी खुद पर्वत के मुख पर एक चट्टान पर प्रकट हुई थी। मंदिर सात चोटियों से घिरा हुआ है, इसलिए नाम- सप्त श्रुंगी माता (सात चोटियों की माता) के नाम पर रखा गया है। विभिन्न हथियारों को पकड़े हुए, 18 हाथों वाली देवी का चित्रण लगभग 10 फीट लंबा है। मूर्ति को हमेशा सिंदूर से लेपित किया जाता है, जिसे इस क्षेत्र में काफी शुभ माना जाता है।

वंसदा नेशनल पार्क सपुतारा

सपुतारा से लगभग 40 किमी की दूरी पर स्थित “वंसदा नेशनल पार्क” सह्याद्रि पर्वतमाला की गौद में बसा हुआ है, जो लगभग 24 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। इस पार्क को अपना नाम वंसदा इसलिए मिला क्योंकि यह कभी वंसदा के महाराजा के निजी स्वामित्व में था

सनराइज एंड सनसेट पॉइंट सपुतारा

व्यू पॉइंट के पश्चिमी तरफ सनसेट पॉइंट है, जो हरी भरी हरियाली से परिपूर्ण डैंग वन का एक शानदार दृश्य देता है, जिसे सूर्यास्त के अद्भुद नजारों के साथ देखना किसी कल्पना से कम नही होता है यकीन माने इन नजारों को देखकर आप एक पल के लिए सब कुछ भूल जायेगें।

जब भी आप इस जगह घूमने जायेगें, तो आप यहाँ सूर्योदय के मनमोहनीय नजारों के साथ साथ हरी- भरी हरियाली और ठंडी हवा को महसूस कर सकगें, जो आपकी अंतर आत्मा को तृप्त कर देगी।

गिरा फॉल्स सपुतारा

गिरा फॉल्स सपुतारा राज्य राजमार्ग पर वाघई के पास स्थित हैं, जिसे सपुतारा के आकर्षक पर्यटक स्थलके रूप में नवाजा गया है। गिरा फॉल्स एक सुंदर झरना है, जो हरी भरी हरियाली से घिरा हुआ है, यह फाल्स मानसून के समय और अधिक आर्कषक हो जाता है, जो प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नही है। यकीन माने जब भी आप यहाँ घूमने आयेगें तो अपनी सभी परेशानियों को भूलकर इसकी सुन्दरता में खो जायेगे

इको पॉइंट सपुतारा

सपुतारा की एक और आकर्षक जगह है, जो अपने मंत्र मुग्ध कर देने वालो दृश्यों के लिए पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच काफी लोकप्रिय बनी हुई है। अक्सर पर्यटक यहाँ की प्राकृतिक प्राकृतिक सुंदरता और पर्वत श्रृंखलाओं का यादगार अनुभव लेने आते हैं इस पॉइंट की एक और आकर्षक बात यह है, की जब आप यहाँ जोर से आवाज लगाते है, तो आपकी आवाज बार बार वापिस आती है जो पर्यटकों को काफी अट्रेक्ट करती है।

सापुतारा कैसे पहुंचे?

ट्रेन से: इस हिल स्टेशन तक पहुंचने के लिए वाघई रेलवे स्टेशन पास का रेलवे स्टेशन है। यह रेलवे स्टेशन पहाड़ी शहर से लगभग 30 मील की दूरी पर स्थित है। वाघई रेलहेड देश के विभिन्न कोनों से प्लेटफॉर्म पर आने वाली कई ट्रेनों का स्वागत करता है।

सड़क द्वारा: सापुतारा देश के प्रमुख शहरों और कई अन्य शहरों से काफी हद तक जुड़ा हुआ है। कोई भी अपने बजट के अनुसार प्राइवेट या पब्लिक बस सेवा का विकल्प चुन सकता है। आप राज्य के कई अन्य क्षेत्रों से बसें ले सकते हैं।

कैसा लगा ये आर्टिकल? हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

क्या आपने गुजरात के इस हिल स्टेशन की यात्रा की है? अपनी यात्रा का अनुभव शेयर करे

Photo of गुजरात का नाम लेते ही गर्मी का एहसास,लेकिन यहाँ पर हिल स्टेशनो का आनंद ले सकते हैं by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

More By This Author

Further Reads