खज्जियार : भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड।

Tripoto
30th Mar 2018
Day 1

किसी ने सच ही कहा है कि अगर धरती पर कहीं जन्नत है तो वह है स्विट्जरलैंड में। 'खज्जियार' दुनिया के 160 मिनी स्विट्जरलैंड में से एक माना जाता है। युरोप के देश स्विट्जरलैंड से कम नहीं है खज्जियार की खूबसूरती। यहां का मौसम, चीड़ देवदार के ऊंचे-लंबे हरे-भरे पेड़, नर्म मुलायम मखमली हरियाली और पहाड़ तथा शांति और मानसिक सुकून देने वाली वादियां आपको स्विट्जरलैंड का एहसास कराती है। 'हिमाचल प्रदेश' की खूबसूरत पहाडियां, चारो तरफ हरियाली, वादियां, मन को मदहोश करने वाली नदियां और झीले पूरी दुनियाभर में मशहूर हैं।

खजिहार 'मिनी स्विट्ज़रलैंड' व 'मिनी गुलमर्ग' के नाम से जाना जाता है। यहाँ प्रकृति पूरे शबाब पर दिखाई देती है। यहाँ एक तश्तरीनुमा झील है,जो 1.5 किलोमीटर लम्बी है। सर्दियों में खजिहार जब बर्फ का दुशाला ओढ़ता है, तो यहाँ की खूबसूरती सैलानियों पर गजब ढहाने लगती है। यहाँ झील किनारे पहाड़ी शैली में बना एक मंदिर भी है, जिसमे नाग देवता की प्रतिमा स्थापित है। खजिहार में ठहरने के लिए डाक बंगले व रेस्ट हाउस भी हैं जहाँ कोई भी ठहर सकता है। यह पर्यटक स्थल छोटा भले ही है लेकिन लोकप्रियता में बड़े-बड़े हिल स्टेशनों से कम नहीं है।

Photo of खज्जियार : भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड। by Shareef
Photo of खज्जियार : भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड। by Shareef
Photo of खज्जियार : भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड। by Shareef