नेपाल जाने का प्‍लान हो तो इन जगहों पर जाना न भूले

Tripoto
2nd Jan 2019
Photo of नेपाल जाने का प्‍लान हो तो इन जगहों पर जाना न भूले by Ashu
Day 1

प्रकृति के तमाम रंगों से सजा एक खूबसूरत देश नेपाल, हर कोई जाना चाहता है यहां, तो अगर आपने भी कुछ ऐसा प्‍लान किया है और आप सोच रहे हैं कि वहां घूमते वक्‍त आप किन-किन चीजों का मजा ले सकते हैं, तो आइए हम बताते हैं...

Day 2

देवताओं का घर कहा जाने वाला Nepal अडवेंचर की दृष्टि से भी उम्‍दा जगह है। यहां एक ओर आपको बर्फ से ढकीं पहाड़ियां दिखेंगी तो दूसरी तरफ यहां के तीर्थस्‍थल। इसके अलावा आप यहां रोमांचक खेलों का भी लुत्‍फ उठा सकते हैं। यहां रॉक क्‍लाइमिंग, जंगल सफारी, स्‍कीइंग और रिवर राफ्टिंग का आनंद उठा सकते हैं। अगर आपने भी नेपाल ट्रिप प्‍लान किया है या सोच रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं कुछ खास जगहों के बारे में...

Day 3

कीर्तिपुर---
ऐतिहासिक मंदिर बाघभैरव यहीं स्थि‍त है। इसके अलावा घाटी की सबसे बड़ी झील भी देखने को मिलेगी। नेपाल का पहला विश्‍वविद्यालय 'त्रिभुवन' यहीं स्थित है। इन ऐतिहासिक चीजों के अलावा कीर्तिपुर स्‍थानीय नेवारी व्‍यंजन ' सापू मीचा, चोइला और क्‍वाती' के लिए फेमस है। तो यहां जब भी जाएं, इन लजीज व्‍यंजनों का स्‍वाद चखना न भूलें।

Day 4

चितवन नैशनल पार्क

अगर आपको घने जंगल और वाइल्‍डलाइफ का अडवेंचर लुभाता है और आप वन्‍यजीवों को करीब से देखना चाहते हैं तो यहां जरूर जाएं। बता दें कि इसे नेपाल के प्रथम राष्‍ट्रीय उद्यान का दर्जा दिया गया है। इसके अलावा यह विश्‍व धरोहर साइट भी है।

Day 5

बौद्धनाथ स्‍तूप

36मीटर ऊंचा यह स्‍तूप कला का नायाब नमूना है। कहा जाता है कि इसका जब निर्माण किया जा रहा था तो इस जगह पर अकाल पड़ा था। तब पानी न मिलने के कारण ओस की बूंदों से इसका निर्माण करवाया गया। इसे देखना बेहद रोमांचक होगा। यह विश्‍व के सबसे बड़े स्‍तूपों में से एक है। साथ ही विश्‍व धरोहर में भी शामिल है।

Day 6

नगरकोट

यह स्‍थान नेपाल की फेवरिट डेस्टिनेशन में शामिल है। यहां से आपको माउंट एवरेस्‍ट और दूसरी चोटियों का खूबसूरत दृश्‍य देखने को मिलता है। यहां से हिमालय पर उगते हुए सूर्य को देखना बेहद रोमांचकारी होता है। 

Day 7

पशुपतिनाथ

नेपाल में यह शिव का सबसे पवित्र मंदिर माना जाता है। यहां शिवरात्रि को विशेष पर्व के तौर पर मनाया जाता है। इस मंदिर में चार पुजारी और एक मुख्‍य पुजारी की नियुक्ति होती है। यह मंदिर यूनेस्‍को विश्‍व सांस्‍कृतिक विरासत स्‍थल की सूची में शामिल है।