थाइलैंड के अनोखे तैरते बाजार

Tripoto
18th Jan 2021
Photo of थाइलैंड के अनोखे तैरते बाजार by Prince Verma

पिछले साल अचानक थाईलैंड जाने का विचार मन में आया। मुझे अकेले ही घूमना अच्छा लगता है, तो ज्यादा कुछ तैयारी नहीं करनी थी। मैंने करीब 17 दिन इस खूबसूरत देश में बिताए। पूरे देश की यात्रा में कुछ रोचक और अनोखे अनुभव हुए, आज के यात्रा वृत्तांत में थाइलैंड के अनोखे और खूबसूरत तैरते हुए बाजारों की बात करूंगा। ये अद्भुत बाजार मुझे थाईलैंड के कई शहरो में देखने को मिले।
इतिहास की बात करें तो नदियों के माध्यम से वस्तुओं की विक्री की परंपरा थाईलैंड में बहुत प्राचीन है। 13 वीं शताब्दी के बाद नदियों के किनारे बसे गांवों और नगरों में कुछ स्थानों को चुनकर उनको बाजारी रुप दिया गया। अब आधुनिक समय में ये खूबसूरत बाजार पर्यटकों का मन मोह लेते हैं। इनकी संरचना एक आधुनिक थीम पार्क जैसी लगती है।
नीचे की तस्वीरें मैंने थाईलैंड के पटाया नगर में क्वाई नदी के मुहाने पर स्थित तैरते बाजार में ली है। आइये आपको अपनी तस्वीरों के माध्यम से इस अनोखे बाजार की यात्रा कराते हैं।
अगली पोस्ट में आपको कुछ और थाईलैंड की खूबसूरत जगहों पर लेके चलूंगा।☺️

#Floating_market_of_Thailand #दुनिया_अजब_गजब #Pattaya #सैर_सलीका_थाईलैंड

Photo of थाइलैंड के अनोखे तैरते बाजार by Prince Verma
Photo of थाइलैंड के अनोखे तैरते बाजार by Prince Verma
Photo of थाइलैंड के अनोखे तैरते बाजार by Prince Verma
Photo of थाइलैंड के अनोखे तैरते बाजार by Prince Verma
Photo of थाइलैंड के अनोखे तैरते बाजार by Prince Verma

Further Reads