ऋषिकेश की पैदल यात्रा

Tripoto
27th Feb 2021
Day 1

दिन 10 .. ऋषिकेश टूर 😀।

ऋषिकेश का दिन आगे बढ़ रहा था। लेकिन वो कभी खत्म ही न हो ऐसा लग रहा था।  पैदल चलते चलते हम राम झूले के यह आ गए थे।  पहले दिन ऋषि को स्कूटर से घुम लिया था । लेकिन आज तो पैदल ही देखना था । क्योंकि हर पल मैं यादों में बंद करना चाहती थी । राम झुल के पास आजु बाजू में बहोत सारी खाने की लोकल पदार्थ हम चख रहे थे। घूमते घूमते हम परमार्थ निकेतन में आ गए थे ।  वास्तव में, हम ऋषिकेश में यही रहना था।  लेकिन वह कोरोना  के कारण  बंद कर दिया गया था। फिरसे ऋषिकेश आने का और एक कारण मिल गया था । भले ही परमार्थ निकेतन बंद हो,  गंगा जी के शिव की मूर्ति को हम देखने मे गुम हो गए।  श्याम हो रही थी। और गंगा जी के साथ शिव शम्भो और भी निखार रहे थे।

Photo of Parmarth Niketan Ashram by Trupti Hemant Meher
Photo of Parmarth Niketan Ashram by Trupti Hemant Meher
Photo of Parmarth Niketan Ashram by Trupti Hemant Meher
Photo of Parmarth Niketan Ashram by Trupti Hemant Meher
Photo of Parmarth Niketan Ashram by Trupti Hemant Meher
Photo of Parmarth Niketan Ashram by Trupti Hemant Meher
Photo of Parmarth Niketan Ashram by Trupti Hemant Meher
Photo of Parmarth Niketan Ashram by Trupti Hemant Meher
Photo of Parmarth Niketan Ashram by Trupti Hemant Meher